Home Blog Page 1002

Controversy: Pathan फिल्म के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देख भड़की पूजा भट्ट, बताया दंगे और प्रोटेस्ट में फर्क

0

Controversy:अभिनेता शाहरूख खान चार साल बाद “पठान” फिल्म से एक फिर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. लेकिन शाहरुख के इस फ़िल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक होते नजर आ रहे हैं. बीते दिन गुजरात से एक वीडियो सामाने आया, जिसमें बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता थिएटर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे थे. वहीं अभिनेत्री वहीं पूजा भट्ट ने ऐसी हिंसा को दंगा बताया है.

https://twitter.com/PoojaB1972/status/1610885303082057728?t=x8rQPSFCvzG11UL2fWdMpg&s=19

पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुजरात हिंसक विरोध का वीडियो शेयर करते हुए एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.बताया जा रहा है कि पठान की टीम गुजरात में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कमर कस रही थी, जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिल्म के पोस्टर्स फाड़ डाले.

इसको लेकर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है, “प्रोटेस्ट किसे कहते हैं…. प्रोटेस्ट किसी कानून, पॉलिसी या किसी परिस्थिति को लेकर जनता की तरफ से होने वाला व्यवस्थित प्रदर्शन होता है जबकि दंगा अशांतिप्रिय तरीके से भीड़ को इकट्ठा कर लोगों में डर पैदा करने को कहते है.

ये भी पढ़ें:: भंसाली के प्रोजेक्ट से जल्द वापसी करेगी आलिया, जल्द शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

Arthritis: सावधान!अगर आपके शरीर में भी दिख रहें ये लक्षण,तो आप भी हो सकते हैं गठिया के शिकार

Arthritis:गठिया की समस्या आज के समय में सामान्य समस्या हो गई हैं.जीवनशैली की गड़बड़ी स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे मुख्य कारण मानते हैं.पैरों और हाथों के जोड़ों में गठिया की समस्या अधिक देखने को मिलती है, जिसके आधार पर इस समस्या का अंदाजा लगाया जाता है.

गठिया के लक्षण

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक जोड़ों में सूजन को गठिया में सबसे आम समस्या माना जाता है. ऑस्टियोआर्थराइटिस आमतौर पर उम्र के साथ होता है और अक्सर उंगलियों, घुटनों और कूल्हों को प्रभावित करता है. चोट के कारण भी कुछ लोगों को बाद में गठिया की समस्या हो सकती है. इसके अलावा गठिया की फैमिली हिस्ट्री, जोड़ों पर बार-बार तनाव पड़ने और कुछ ऑटोइम्यून रोग या वायरल संक्रमण के कारण भी आप इस समस्या के शिकार हो सकते हैं.

गठिया से बचाव ऐसे करें

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार गठिया से बचाव के लिए सभी लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की आवश्यकता है. इन‌ बातों का रखें ध्यान –

वजन को नियंत्रित रखें.

अतिरिक्त वजन के कारण शरीर के जोड़ों और घुटनों पर दबाव पड़ता है.

ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करें.

नियमित रूप से व्यायाम करें और चोट से बचें.

धूम्रपान से दूरी बनाकर रखें.

ये भी पढ़ें:Twitter के CEO पद के लिए इस भारतीय-अमेरिकी ने किया अप्लाई,पढ़ाई लिखाई जानकर हो जाएंगे हैरान

Disadvantages Paneer: सावधान! अधिक पनीर खाने से हो सकता है सेहत को नुकसान, जानें कैसे

0

Disadvantages Paneer: शादी हो या कोई त्योहार बिना पनीर का खाना खाना नहीं लगता है. पनीर ऐसी खाद्य सामग्री है जिसे भारत में सबसे अधिक खाया जाता है. पनीर की विभिन्न प्रकार की सब्जियाँ बनाई जाती हैं जिन्हें लोग बड़े चाव के साथ लोग खाते हैं. आजकल पनीर टिक्का, पनीर पकौड़े भी खासे प्रचलन में हैं. बाजार में कई ऐसे आउटलेट्स देखने को मिल जाते हैं जहाँ शाम के वक्त लोगों की भीड़ इन आइटम्स को खाती नजर आती है.

पनीर के सेवन से सेहत को कई फायदे होते हैं. क्योंकि पनीर में बहुतायत में प्रोटीन पाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसके जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं, जी हां, यदि पनीर का सेवन ज्यादा मात्रा में किया जाए तो इससे सेहत को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे पनीर से होने वाले नुकसान के बारे में और किन लोगों को इसे नहीं खाना चाहिए…

पनीर के सेवन के नुकसान

  1. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है वे पनीर के सेवन से परहेज करें, वरना इससे समस्या और बढ़ सकती है.
  2. जिन लोगों को पेट की समस्या है या जो लोग कब्ज, एसिडिटी आदि की समस्या से परेशान हैं वे डाइजेस्टिव सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए अपनी डाइट में पनीर को बिलकुल शामिल न करें.
  3. जिन लोगों को फूड पॉइजिनंग की समस्या है वे भी पनीर का सेवन करने से बचें क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है ऐसे में इससे समस्या और बढ़ सकती है.
  4. गर्भवती महिलाओं को पनीर का सेवन नहीं करना चाहिए. यह पेट में गैस की समस्या पैदा करता है। गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर ही पनीर का सेवन करना चाहिए.
  5. यदि पनीर का अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे मितली, सिरदर्द, भूख में कमी आदि की समस्या हो सकती है.
  6. अधिक पनीर के सेवन से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या हो सकते हैं.
    Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी को हमारी bloggistan की टीम पुष्टि नहीं करती है. इसलिए आप सबसे पहले किसी विशेषज्ञ की राय अवश्य लें.

ये भी पढ़ें: Corn Balls Recipes: बिना तेल के बनाएं ये स्वादिष्ट कॉर्न बॉल, सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद,जानें रेसिपी

Dizo Watch D: ये बेहतरीन स्मार्टवॉच कलाई से अपने आप कॉल कर लेती है रिसीव,देखें जबरदस्त फीचर

0

Dizo Watch D: स्मार्टवॉच लवर्स के बीच शानदार स्मार्टवॉच Dizo Watch D काफी पसंद की जा रही है. इस वॉच में कई हेल्थ फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. आइए आपको डिजो वॉच डी के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Smartwatch Dizo Watch D
google

Dizo Watch D specifications

डिस्प्ले की बात करें इस वॉच में बड़ा डायल दिया गया है और इसमें 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले है जो 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. प्रोटेक्शन के लिए कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास दिया गया है, इस वॉच में आपको 150 से ज्यादा वॉच फैस मिलेंगे जिन्हें आप अपने पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं.

इस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं जैसे कि वॉकिंग, रनिंग, योगा आदि. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.

वॉच के जरिए फोन कैमरा कंट्रोल, फाइंड फोन, मैसेज नोटिफिकेशन, साइलेंट एंड रिजेक्ट कॉल्स, वेदर फोरकास्ट आदि कई बढ़िया और काम के फीचर्स मिलते हैं. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 का सपोर्ट मिलेगा और ये वॉच एंड्रॉयड 5 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करती है.

वहीं, iPhone यूजर्स अगर इस वॉच को अपने डिवाइस से कनेक्ट करते हैं तो बता दें कि आपका फोन iOS 9 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करता हो. इस वॉच में 350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टिपिकल यूसेज पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Corn Balls Recipes: बिना तेल के बनाएं ये स्वादिष्ट कॉर्न बॉल, सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद,जानें रेसिपी

Steam Corn Balls Recipes: ठंडी के दिनों में लोगों को भुट्टे खाना बहुत पसंद होता है.साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि स्वीट कॉर्न यानी भुट्टे से कई तरह के व्यंजन बन सकते हैं? स्वीट कॉर्न स्वाद में कुछ मीठा होता है. आप चाहें तो इसे उबालकर खा सकते हैं या अलग अलग तरह की कई रेसिपीज या स्नैक्स भी बना सकते हैं.

Stream Corn Balls

स्वीट कॉर्न की किसी ऐसी डिश का सेवन करना चाहते हैं तो, पौष्टिकता भी दे और स्वाद भी तो थाई स्वीट कॉर्न रेसिपी को अपना सकते हैं. इस स्वीट कार्न से मात्र 30 मिनट में लजीज और हेल्दी नाश्ता तैयार किया जा सकता है. तो आईए जानते हैं, कार्न बॉल से बनने वाले स्वदिष्ट रेसिपी…


कॉर्न बॉल्स बनाने के लिए सामग्री

भुट्टा – 2
भारतीय नाम नींबू घास
नींबू का रस- 2 चम्मच
बेकिंग पाउडर- एक छोटी चम्मच
काली मिर्च- 1 छोटी चम्मच
करी पेस्ट- 1 चम्मच
कोकोनट पाउडर- आवश्यकता अनुसार
कॉर्न फ्लोर
नमक- स्वद्नुसार


कॉर्न बॉल्स बनाने की विधि

स्टेप 1- स्टीम्ड कॉर्न बॉल्स बनाने के लिए काॅर्न को पांच मिनट तक उबाल लें.

स्टेप 2- अब कॉर्न को निचोड़कर पानी से अलग कर लें.

स्टेप 3- फिर उबले हुए कॉर्न को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करें.

स्टेप 4- इस कॉर्न पेस्ट में नारियल के दूध का पाउडर, कटी हुई लेमनग्रास, नींबू का रस, ग्रीन करी पेस्ट, कॉर्नफ्लोर, बेकिंग पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक मिला लें.

स्टेप 5- सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण के छोटे छोटे गोलाकार बॉल बना लें.

स्टेप 6- कॉर्न बॉल्स को स्टीमर में रखकर करीब 10-12 मिनट के लिए पकाएं.

आपके स्टीम कॉर्न बॉल्स तैयार हैं. इन्हें चटनी के साथ परोस सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mattress Cleaning: अब घर बैठे पुराने गद्दे को करें एकदम नए जैसा,जानें आसान तरीका

जब kajol ने मारा अपने पति अजय देवगन को थप्पड़,देखते रह गए लोग,जानें पूरा सच

kajol Ajay devgan: अजय देवगन और काजोल दोनों की जोड़ी बी टाउन की परफेक्ट जोड़ी में से एक है.दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अपोजिट हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री बहुत शानदार है.अजय-काजोल की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद है.बॉलीवुड का ये कपल बेस्ट कपल में से एक है.हालांकि दोनों ने शादी के बाद कम ही फिल्में साथ की हैं, दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी फैंस की फेवरेट है. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो काजोल ने अपने पति को थप्पड़ मार दिया.

kajol Ajay devgan
kajol Ajay devgan

क्यों मारा काजोल ने थप्पड़ !

दरअसल ये पूरा मामला कपिल शर्मा के शो पर हुआ. जब दोनों शो में साथ आए थे.लेकिन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजय देवगन और काजोल खूब इंज्वॉय करते दिख रहे हैं.वहीं जब इस शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा अजय देवगन से एक सवाल पूछते हैं कि, काजोल के 10वीं में कितने नंबर आए थे. इस पर अजय तपाक से जवाब देते हैं कि, वो फेल हो गईं थीं.इस बात पर काजोल अजय के हाथ पर हंसते हुए थपकी दे देती हैं.अजय का जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी दर्शक लोटपोट हो जाते हैं. इसके बाद भी कपिल शर्मा उनसे कई सवाल पूंछते हैं. जिस पर भी दोनों लोग खूब मस्ती करते हैं.

फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी मुलाकात

दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.दोनों की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी.जहां एक ओर काजोल(Kajol) काफी चुलबुले नेचर की हैं, वहीं अजय(Ajay devgan) काफी शांत स्वभाव के हैं.लेकिन कहते हैं ना अपोजिट अट्रैक्ट ईच अदर. ठीक वैसा ही इस कपल के साथ भी हुआ.हालांकि दोनों शुरुआत में एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे.लेकिन फिर दोनों के बीच धीरे धीरे दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.लेकिन जब दोनों के बीच दोस्ती हुई थी तो काजोल रिलेशनशिप में थीं.लेकिन ब्रेकअप के बाद वो काफी टूट गईं थीं और उन्हें अजय ने काफी संभाला था.इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं थीं.काजोल ने 24 साल की उम्र में अजय से शादी कर ली थी.तब से दोनों का रिश्ता सलामत है.

ये भी पढ़ें: अपनी से बड़ी उम्र की नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं किंग खान के लाडले! तस्वीरें हो रही वायरल,देंखे

Auto Expo 2023: 13 दिसंबर से शुरू ऑटो इवेंट में कार ये कंपनियां दिखाएंगी अपना जलवा, देखिए पूरी लिस्ट

0

Upcoming Electric Cars: हर साल की तरह इस बार भी Auto Expo 2023 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. जिसका इंतजार ग्राहक भी बेसब्री से कर रहे हैं. इस शो में देश-विदेश की दिग्गज कार कंपनियां नई इलेक्ट्रिक कार शोकेस करने के लिए तैयार बैठी हैं. Tata Motors और Kia से लेकर तमाम बड़े ब्रांड्स ऑटो एक्सपो में नए EV मॉडल्स पेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो ऐसे में आइए जानते हैं, कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो इंडियन ऑटो एक्सपो में अपना जलवा बिखेर सकती हैं.


Hyundai IONIQ 6

साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 की कीमतों का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान से भी पर्दा उठा सकती है. E-GMP प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाली आयनिक 6 कंपनी की दूसरी कार है. इस कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन- 54kWh और 77kWh के साथ पेश किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 614km तक की रेंज देगी.


Kia EV9

किआ ने कंफर्म किया है कि, वो ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सैप्ट EV9 SUV को पेश करेगी. इस मॉडल को कंपनी की इलेक्ट्रिक रेंज में एक न्यू रेंज-टॉपिंग फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर शामिल किया जाएगा. किआ ईवी9 E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सैप्ट सिंगल चार्ज पर 483km तक की रेंज देगी.


Tata Punch EV

टाटा मोटर्स बहुत जल्द पंच का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो एक्सपो 2023 में पंच ईवी को शोकेस किया जा सकता है. अपकमिंग टाटा पंच ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें Tiago EV के 26kWh और Nexon EV के 30.2kWh बैटरी पैक शामिल हो सकते हैं. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर संभावित तौर पर 300km की दूरी तय करेगी.

MG4 Electric Hatchback

ब्रिटिश ऑटोमेकर ऑटो एक्सपो में MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को पेश कर सकती है. हाल ही में इस मॉडल ने Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक में 51kWh और 64kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. एक बार फुल चार्ज होने पर आप इस कार से 452km तक का सफर तय कर सकते हैं.


BYD Seal

चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD यानी बिल्ड योर ड्रीम्स ऑटो इवेंट में बीवाईडी सील को शोकेस कर सकती है. अपमकमिंग इलेक्ट्रिक कार में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. कंपनी इस कार को दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 61kWh और 82.5kWh के साथ बाजार में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: एडवांस फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी grand vitara सीएनजी मॉडल हुआ लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, जानें

Railway: रेल की पटरी या प्लेटफार्म पर खड़े होकर भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो जा सकते हैं जेल

0

Indian Railway: आज के समय में जिसके हाथ में स्मार्टफोन है वो सेल्फी ना खींचे ये कैसे हो सकता है. जहां कोई रोमांचक नजारा दिखा नहीं लोग अपना स्मार्टफोन निकालकर सेल्फी खींचना शुरू कर देते हैं. इस सेल्फी खींचने की होड़ में लोग न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं.और कई बार तो जान पर खतरा भी मोल ले लेते हैं. अगर आप भी यही शौक रखते हैं तो इस खबर को आपको अंत तक पढ़ना चाहिए.

Indian Railway
google

पटरी या प्लेटफार्म पर कभी ना खींचें सेल्फी

आपको बता दें भारत के हर रेलवे स्टेशन और रेल के लिए बिछाई गईं पटरियों के क्षेत्र में रेल अधिनियम 1989 लागू होता है. रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले के लिए अधिनियम में तरह-तरह के जुर्माने और सजा का प्रावधान दिया गया है. रेल अधिनियम 1989 की धारा 145 और 147 जान जोखिम में डालकर सेल्फी खींचने वाले को दंडित करने का प्रावधान रखती हैं. रेल की पटरी अथवा प्लेटफॉर्म के किनारे (रेल पटरी की तरफ) सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है.

सेल्फी खींचते हुए पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना आरोपी पर लगाया जात है. जबकि जुर्माने के साथ छह महीने तक की जेल की सजा भी सुनाई जा सकती है.रेल पटरी और प्लेटफार्म के किनारे सेल्फी न लेने के लिए रेलवे मंत्रालय और भारतीय रेलवे यात्रियों अपील करता रहता है. इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी जारी किये जाते हैं. सोशल मीडिया के सहारे लोगों को ऐसा न करने की सलाह भी दी जाती है. भारतीय रेलवे प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की सेल्फी लेने से जान जोखिम में रहती है.

Indian Railway
Indian Railway

इसीलिए अपनी जान को जोखिम में डालकर सेल्फी लेने की कोशिश न करें. ऐसा करने पर जुर्माना और जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है. लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसे आप ऐसे लोगों के साथ जरूर शेयर करेंगे जो अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी खींचने का शौक करते हैं.

ये भी पढ़ें : बिना टिकट इस ट्रेन में करें सफर, 75 सालों से मुफ्त सफर का मजा ले रहें लोग,जानें कैसे

Maruti Suzuki: एडवांस फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी grand vitara सीएनजी मॉडल हुआ लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, जानें

0

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG launch: नव वर्ष के आगमन से ही मोटर कंपनियों ने नए नए कारों को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है. ऐसे में भाई देश की सबसे बड़ी मारुति सुजुकी ऑटो कंपनी क्यों पीछे रहें. लगातार सीएनजी कार के बढ़ते डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में Grand Vitara CNG को लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने लेटेस्ट सीएनजी SUV को मिड-स्पेक डेल्टा और जेटा वेरिएंट में पेश किया है. बता दें कि, सीएनजी पावरट्रेन मिलने के बाद ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में भारत की पहली एसयूवी बन गई है, जिसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट दी गई है.

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG car


Toyota से पहले मारुति ने मारी बाज़ी

बीते साल Toyota ने मारुति से पहले Hyryder का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने को कन्फर्म किया था हालांकि, मारुति ने टोयोटा की एसयूवी से पहले ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर टेक्निकल रूप से एक ही कार हैं. मारुति और टोयोटा ने मिलकर इन दोनों कारों का निर्माण किया है.खैर,आगे देखते हैं कि, ग्रैंड विटारा सीएनजी कितना माइलेज देगी और क्या फीचर्स मिलेंगे.


कैसी है इसकी इंजन और माइलेज


Maruti Grand Vitara CNG को 1.5 लीटर K15 इंजन के साथ पेश किया गया है. हालांकि, सीएनजी वर्जन पर इस इंजन का आउटपुट कम हो जाता है. पावर ट्रांसमिशन के लिए ग्रैंड विटारा के सीएनजी वर्जन में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स ऑप्शन मिलेगा. मारुति का कहना है कि ग्रैंड विटारा सीएनजी सेगमेंट की इकलौती सीएनजी एसयूवी है, जो सीएनजी मोड पर 26.6km/kg का माइलेज देती है. आपको बता दें कि, सीएनजी पर मारुति बलेनो का माइलेज 30.61km/kg है.

क्या है इसकी फीचर्स और विशेषताएं


ग्रैंड विटारा सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा S-CNG मॉडल वर्जन को आप मारुति सुजुकी सब्सक्राइब स्कीम के तहत 30,723 रुपए की शुरुआती मंथली सब्सक्रिप्शन फीस के साथ भी घर ला सकते हैं.


कितनी है इसकी कीमत


इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है.

  1. ग्रैंड विटारा सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपए है.है,
  2. जबकि जेटा वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 14.84 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें: Benelli TRK 800 Launch: एडवेंचर बाइक बेनेली टीआरके 800 का इंतजार हुआ खत्म, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

WhatsApp Feature: अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा व्हाट्सएप, जल्द आने ये जबरदस्त फीचर,पढ़ें

0

WhatsApp Feature: मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक के बाद एक ऐसे शानदार फीचर्स को लेकर आता रहता है. जिससे यूजर्स को अच्छे अनुभव मिलते रहें. अभी तक यूजर्स बिना इंटरनेट व्हाट्सएप नहीं चला सकते हैं. लेकिन जल्द ही WhatsApp एक ऐसा फीचर ला रहा है. जिससे बिना इंटरनेट भी आप व्हाट्सएप चला सकते हैं.

WhatsApp Feature
google

आ सकता है प्रॉक्सी फीचर

आपको बता दें कि WhatsApp जल्द ही प्रॉक्सी फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से आप WhatsApp पर बगैर इंटरनेट के भी मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर के जरिए WhatsApp को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से जोड़ा जाता है. प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने से वॉट्सऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर में कोई बदलाव किए बगैर मैसेज को आसानी से भेजा सकता है.

प्रॉक्सी फीचर के जरिए कॉल, पर्सनल मैसेज और के जरिए भेजने पर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को इंटरनेट की चिंता नहीं होगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा