Home Blog Page 1001

Nankhatai Recipe: ठंड में काजू से बनाएं गरमा गरम नान खटाई, एक बार खायेंगे तो बार बार बनाएंगे, जानें रेसीपी

Nankhatai Recipe: नान खटाई ले लो, नान खटाई ले लो…. अरे वाह नान खटाई… वाह वाह नान खटाई… जब भी किसी दुकान में जाओ या गली के मुहल्ले में नान खटाई बेचने वाला आता है तो, नान खटाई का नाम सुनते ही बूढ़े हो या बच्चे,सबके मुंह में पानी आ जाती है. लेकिन कभी कभी हमे अधिक मन करने लगता है नान खटाई खाने काका, लेकिन वह मिल नही पाता है और हमारा मन ललचा जाता है, है ना?

NANKHATAI 

तो क्यों ना आज हम काजू से नान खटाई को घर पर ही बिलकुल साइकिल वाले जैसा टेस्टी बनाया जाए.. इसे बनाना बेहद ही आसान है.कुछ ही सामग्री से यह बनकर तैयार हो जाता है तो आइए जानते हैं नान खटाई बनाने की रेसीपी…

काजू की नान खटाई बनाने के लिए सामग्री

मैदा
बेसन
बेकिंग पावडर
पिसी चीनी
घी
काजू चूरा
कलरफुल चेरी
काजू के टुकड़े
कटा हुआ पिस्ता

काजू की ना खटाई बनाने की विधि


स्टेप 1- काजू की नान खटाई बनाने के लिए सबसे पहले मैदा, बेसन और बेकिंग पावडर को मिलाकर छलनी से 3-4 बार छान लें.

स्टेप 2 – अब इसमें पिसी चीनी और काजू को पीसकर मिला लें.
स्टेप 3 – थोड़ा-थोड़ा घी डालकर तब तक मसलें, जब तक मिश्रण की बॉल्स ना बनने लगें.
स्टेप 4- अब इसे इच्छानुसार आकार देकर हल्का दबाते हुए नान खटाई का आकार दें.
स्टेप 5 – अब ऊपर से काजू का टुकड़ा और थोड़ा कटा पिस्ता डालें.
स्टेप 6- अब इन्हें ओवन में 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 30 मिनट तक बेक करें. अब आपका टेस्टी नान खटाई बनकर तैयार है. ठंडी होने पर चेरी लगाकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें: Moong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं ये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

Offers 2023: नए साल पर टाटा ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा, इन गाड़ियों पर मिल रही हैं बंपर ऑफर

0

Offers 2023: साल 2022 के आखिरी महीना में सभी ऑटो कंपनी ने अपनी कारों पर जबरदस्त छूट दी थी. वहीं मोटर्स कम्पनियों ने नए साल के शुरुआत में सभी गाड़ियों के दामों में इजाफा करने का एलान कर दिया था. लेकिन ये क्या?देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) नए साल के शुरुआत में ही अपनी गाड़ियों पर छूट दे रही है.

यह कंपनी की नए साल में अपनी बिक्री को और बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए कई शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है जो गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने का नया स्ट्रेटजी हैं.टाटा मोटर्स जनवरी 2023 में अपनी चुनिंदा मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. साथ ही कंपनी कुल लोकप्रिय मॉडल्स के MY-2022 स्टॉक क्लियरेंस सेल भी कर रही है. टाटा मोटर्स भारत में सबसे अधिक बिक्री वाली कंपनियों में दूसरे स्थान ( 2022 ) पर बनी रही.


Tata Tiago

Tata Tiago
Tata Tiago


टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Tata Tiago (टाटा टियागो) पर 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस कार में स्वेप्टबैक हेडलाइट्स, मस्कुलर बोनट और 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. 5-सीटर इस कार के केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0-इंच इंफोटेमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं.


Tata Tigor

Tata Tigor


कंपनी अपनी लोकप्रिय सेडान Tata Tigor (टाटा टिगोर) को जनवरी में खरीदने पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. टाटा टिगोर सेडान में स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, स्लोपिंग रूफलाइन, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड क्लियर-टाइप LED टेललैंप्स मिलता है.कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग वील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर-व्यू कैमरा के साथ कई फीचर्स मिलते हैं.


इस कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है. यह इंजन 85hp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Tata Tigor की कीमत 6.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Tata Safari

Tata Safari

टाटा सफारी (Tata Safari) एसयूवी में 2.0-लीटर क्रायोटेक टर्बो-डीजल इंजन के साथ मिलती है जो टाटा की बेस्ट कारों में से एक है जिसपर कुल 65,000 रुपये (15.45 लाख-एक्स शोरूम) तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. टाटाट मोटर्स की इस फ्लैगशिप एसयूवी में बंपर माउंटेड हेडलाइट्स, क्रोम ग्रिल, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलती हैं. यह कार 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है.

एसयूवी के केबिन में लेदर सीट्स, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.वहीं इसके इंजन की बता की जाए तो यह इंजन 168 hp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: 13 दिसंबर से शुरू ऑटो इवेंट में कार ये कंपनियां दिखाएंगी अपना जलवा, देखिए पूरी लिस्ट

Dating Tips: पहली डेट पर जाते समय न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम,जानें

Dating Tips: आज के समय में ज्यादातर लड़का लड़की किसी नए रिश्ते में बांधने से पहले एक दूसरे को डेट करते हैं. इस टाइम में ये लोग एक दूसरे के साथ वक्त बिताकर पहले ये जानने का प्रयास करते हैं कि क्या शख्स उनका पार्टनर बनने लायक है या नहीं. अगर इस दौरान लड़का लड़की एक दूसरे को पसंद नहीं आते हैं तो, रिश्ता खत्म हो जाता है.

चाहें रिलेशनशिप में आना हो या शादी का फैसला करना हो, पहले लड़का और लड़की डेट पर जाते हैं,और एक दूसरे को समझते हैं. अपनी पहली डेट को लेकर हर कपल उत्साहित रहता है. वह चाहते हैं कि, पहली डेट पर पार्टनर को इम्प्रेस कर सकें, ताकि रिश्ता दूसरे चरण पर जाए. हालांकि इस उत्साह के कारण कभी कभार हड़बड़ाहट या जल्दबाजी में उनसे कुछ गलतियां भी हो जाती हैं.

Dating

जाने-अनजाने में की गई गलतियों के कारण पहली डेट के आखिरी डेट में तब्दील होने की संभावना भी बढ़ जाती है और पार्टनर आपसे दोबारा मिलना पसंद नहीं करता. डेट को लेकर लड़कों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है. अगर आप किसी लड़की के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो, कुछ सामान्य गलतियों से बचें, ताकि लड़की आपसे दोबारा मिलने की इच्छा रखे और दूसरी डेट के लिए झट से मान जाए.


गलत जगह का चयन करने पर

पहली बार किसी लड़की को डेट पर ले जा रहे हैं तो, उन्हें सहज महसूस कराएं. इसके लिए जरूरी है कि डेट के लिए सही जगह का चयन करें. पहली डेट के लिए लड़की को किसी सुनसान या ऐसी जगह पर न ले जाएं, जहां वह असहज महसूस करें. बहुत अधिक भीड़ भाड़ या बिल्कुल खाली जगह से बेहतर है कि, किसी कम भीड़ भाड़ वाले कैफे या रेस्तरां में जाएं, ताकि आराम से एक दूसरे से बात कर सकें.


अपशब्द का उपयोग नहीं करे

लड़के अक्सर अपशब्दों का उपयोग करते हैं. दोस्तों या करीबियों से जिस लहजे में बात करते हैं, उस लहजे में पहली ही डेट पर बात न करे. जैसे हैं, वैसे ही रहने की कोशिश करें लेकिन बातों में ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से बचें, जिससे लड़की के सामने आप का इंप्रेशन खराब हो जाए. सम्मान पूर्वक बात करें. गलत बातें करने से बचें. पहली ही डेट पर लड़की से ऐसा कुछ न पूछें जो उन्हें असहज कर दे. साथ ही लड़कियों को इंप्रेस करने के चक्कर में अधिक दिखवा नहीं करें वरना यह आपके ऊपर उल्टा भी पर सकता है.


लड़की की पसंद का रखें ख्याल

डेट पर लोग पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन इस चक्कर में वह पार्टनर की पसंद नापसंद के बारे में भूल जाते हैं. इसलिए आप लड़कियों के पसंद का जितना अधिक ख्याल रखेंगे, लड़कियां आपसे उतना ही इंप्रेस होगी और आपका डेट सक्सेस भी हो जायेगा.

ये भी पढ़ें:Relationship Tips: जीवन में इन लोगों से तोड़ दें सारे रिश्ते, वरना पूरी जिंदगी पछताएंगे, जानें

Health Tips: ध्यान दें! भूल कर भी न खाएं रात में ये चीजें, वरना पड़ सकते हैं बीमार,जानें कैसे

0

Health Tips: हर इंसान को भरपूर नींद की आवश्यकता होती है.ठीक ढंग से नहीं सोने पर इंसान को किसी काम में मन नहीं लगता है और वह अधिक चिड़चिड़ाने लगते हैं. पूरे दिन का काम से थकान होने के बाद अगर इंसान सो नहीं पाता है तो, उसका बॉडी सही से रिलैक्स नहीं हो पाता है और सुस्त पर जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि हर आम इंसान को 24 घंटें में से 8 घंटे की भरपूर नींद लेनी चाहिए. यह शरीर के अत्यावश्यक है.

#image_title

इससे व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है और उसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं लगती है. हालांकि वर्तमान की भागदौड़ भरी जिन्दगी में यह मुमकिन नहीं है. व्यक्ति 8 घंटे की नींद नहीं ले पाता है. कई व्यक्ति ऐसे भी हैं, जिनको रात को नींद नहीं आने की बीमारी होती है. इसका तात्पर्य यह है कि, वे चैन के कुछ घंटे भी नहीं सो पाते हैं. नींद नहीं आने में उनकी मदद उनका खानपान करता है. यदि आपको भी नींद नहीं आती है तो, आपको अपने खानपान पर ध्यान देना होगा.

खानपान में कुछ ऐसी वस्तुएँ जिनको रात के समय खाने से बचना चाहिए. आज हम उन चीजों के बारे में बात करेंगे जिन्हें रात को खाने से चैन की नींद नहीं आती है.

टमाटर


क्या आप जानते हैं कि, सोने से पहले टमाटर खाना नींद के लिए अच्छा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर एसिड रिफलक्स का कारण बनता है और पाचन क्रिया की दिक्कतें बढ़ाता है. एक शोध रिपोर्ट से अनुसार, रात को टमाटर का सेवन बेचैनी बढ़ा सकता है और फिर बहुत कम संभावना है कि आप पर्याप्त और आरामदायक नींद ले पाएं.

प्याज खाने से


आज भी धार्मिक लोग प्याज लहसुन का सेवन नहीं करते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. प्याज भी एक ऐसी चीज है, जो आपके पाचन क्रिया तंत्र के साथ खिलवाड़ कर सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि, प्याज खाने से पेट में गैस बनती है, और ये गैस आपके पेट के दबाव को प्रभावित करती है, जिससे एसिड ऊपर गले की तरफ बढ़ता है. खासतौर से जब आप सीधे लेट जाते हैं. हैरानी की बात ये है कि, कच्चा या पका हुआ प्याज दोनों ही ऐसी दिक्कत पैदा कर सकता है. इसलिए रात को सोने से पहले आप प्याज के सेवन से जितना हो सकें बचें.

पनीर का सेवन


भारत में पनीर बहुतायत मात्रा में खाई जाती है. वैसे तो पनीर सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि, पनीर आपके सेहत के लिए जितना अच्छा है उतना ही खराब भी है. इसके अधिक सेवन से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. खासकर पनीर वाली डिश रात को खाते हैं तो ब्लोटिंग, गैस के साथ-साथ पेट में सूजन संबंधित समस्याएं होने लगती हैं, जिस कारण नींद नहीं आ पाती है. पनीर में टायरामाइन अमीनो एसिड पाया जाता है. यह नॉरपेनेफ्रिन हार्मोन को रिलीज करता है जो मेंटल अलर्टनेस को बढ़ा देता है.

चिप्स, नमकीन और चाय खाने से


चिप्स, नमकीन और चाय यह सभी सेहत के लिए वैसे भी अच्छी नहीं होती है. लेकिन रात में खाने के बाद अगर आपकी आदत चिप्स या नमकीन के साथ चाय पीने की है तो इस आदत को आज ही बदल डालें क्योंकि आपकी नींद और स्वास्थ्य के लिए इससे बुरी चीज कुछ और नहीं हो सकती है. इन स्नैक्स में बहुत ही अधिक मोनोसोडियम ग्लूटामेट होता है, जो आपको नींद के पैटर्न को धीमे जहर की तरह बिगाड़ता है. साथ ही हाई बीपी, डायबिटीज और वजन बढऩे के लिए भी ये जिम्मेदार होता है.

स्पाइसी फूड


मसाले वाली ग्रेवी और स्पाइसी फूड मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं और ब्लड फ्लो को बढ़ा देते हैं, जिसके कारण नींद नहीं आती. इसके अलावा जब आप सोने जाते हैं तो, स्पाइसी फूड खाने के कारण बॉडी टेम्प्रेचर नेचुरली रूप से कम होने लगता है तो, भी नींद आने में परेशानी होती है.


Disclaimer:- इस आलेख में दी गई जानकारी को bloggistan की टीम पुष्टि नहीं करता है. इससे पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.

ये भी पढ़ें: Moong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं ये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

Moong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं ये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

Moong Dal chilla: सर्दियों में गर्मागर्म स्वादिष्ट खाना किसे पसंद नहीं होता है.तो आइए जानतें हैं सर्दियों की सुबह और भी स्वादिष्ट बनाने वाली मूंग दाल के चीला के रेसिपी के बारे में-

मूंग दाल चीले की आवश्यकता सामाग्री

मूंग की दाल सौ ग्राम

टमाटर एक

चुकंदर

गाजर

प्याज एक

हरी मिर्च

अदरक

लहसुन

चाट मसाला बेकिंग सोडा

नमक =स्वादानुसार

मूंग दाल चीला बनाने की

का चीला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को धोकर साफ कर लें. फिर उसे कम से कम 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

अब किसी कटोरे में सारी सब्जियों टमाटर, चुकंदर, प्याज को काटकर रख ले. दो घंटे बीत जाने के बाद मूंग दाल के पानी को छान लें और उसे मिक्सर जार में डाल दें.

एक जार में अदरक के टुकड़े और लहसुन थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें.दाल को पीसते समय पानी कम ही डालें, जिससे कि पेस्ट गाढ़ा बनकर तैयार हो.

मूंगदाल के पेस्ट को किसी कटोरे में निकालकर उसमे बेकिंग सोडा, नमक और हल्दी डालकर अच्छे से मिला लें. एक बार फेंट लें.नॉनस्टिक पैन लें और उसे गर्म करें।

उस पर तेल डालकर फैला दें. जब तवा अच्छे से गर्म हो जाए तो उस पर मूंग के पेस्ट को डालकर फैलाएं. फिर उसके ऊपर कटी हुई सब्जियों को डालें और साथ में हरा धनिया भी डाल दें.अब ऊपर से चाट मसाला और नमक डालकर पकने दें.

करछी की सहायता से इसे अच्छे से दबाएं. जिससे कि सारी सब्जियां उस पर चिपक जाएं.एक तरफ अच्छे से सिंक जाने के बाद धीरे से इसे पलट दें. दोनों ओर से तेल लगाकर अच्छे से सेंके. बस तैयार है स्वादि्ष्ट मूंग का चीला.

इसे चटनी या फिर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें. सुबह के नाश्ते के लिए यह परफेक्ट डिश है.

मूंग का चीला बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि तवे पर बैटर थोड़ा सा ज्यादा ही हो. जिससे कि चीला मोटा बनें, नहीं तो तवे पर बैटर चिपक जाएगा.

ये भी पढ़ें:सेहत और स्वाद दोनों का डबल डोज है गर्मागर्म मटर चीला, जानें इसकी आसान रेसिपी

Relationship Tips: जीवन में इन लोगों से तोड़ दें सारे रिश्ते, वरना पूरी जिंदगी पछताएंगे, जानें

Relationship Tips: बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हम रिश्तों में ही उलझे पड़े रहते हैं. हमे हमेशा यही सिखाया जाता है कि, बुरे वक्त में अपने लोग ही काम आते हैं, इसलिए अपने लोगों से बैर नहीं करना चाहिए. हमारे जीवन में रिश्तेदारों को छोड़ कर ऐसे बहुत से लोगों से हम रिश्ता जोड़ते हैं, दोस्ती करते हैं,जान-पहचान बढ़ानते हैं, और इन्हीं लोगों पर भरोसा करते हुए उनके साथ अपने मन की बातें करते हैं.

relationship

इन लोगों में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो, हमें धोखा देते हैं, या यूं कहें वो हमारा भरोसा तोड़ते हैं, विश्वासघात करते हैं. जिससे बाद में जाकर हमे बहुत दुख होता है और हमारा विश्वास रिश्तों से उठ जाता हैं. तो चलिए आज के इस आलेख हम बताएंगे कि, अपने जीवन में किन लोगों से आज के आज दूरी बना लेनी चाहिए.

झूठ बोलने वाला व्यक्ति से दूरी


कहते हैं ना झूठ बोलने वाला व्यक्ति हमेशा खरतनाक होता है. इसलिए हमे ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो हर समय झूठ बोलते हैं. यह लोग कब आपसे झूठ बोल रहे हैं और कब आपसे सच बोल रहे हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. ऐसे में इस तरह के लोगों पर भरोसा नहीं कर सकते. वैसे भी बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि जिन पर हमें भरोसा नहीं हो उनके साथ किसी भी प्रकार का रिश्ता नहीं रखना चाहिए. यदि आपकी जिन्दगी में भी कोई ऐसा है, जिसे झूठ बोलने की आदत है तो उससे दूरी बना लें.

फायदा उठाने वाले लोगों से बनाएं दूरी


हमारी जिन्दगी में आने वाले लोगों में कोई न कोई एक ऐसा जरूर होता है जो, आपका या आपके नाम का उपयोग करते हुए अपना स्वार्थ सिद्ध करता है. आपसे फायदा उठाता हैं. इस तरह के लोगों को आसानी से पहचाना जा सकता है. यदि आप उन्हें तत्काल नहीं पहचान पा रहे हैं, और आपको बाद में पता चलता है कि, यह व्यक्ति आपका या आपके नाम का फायदा उठा रहा है तो, तुरन्त इनसे दूरी बनाते हुए रिश्ता खत्म कर देना चाहिए. वैसे भी इस प्रकार के लोग दोस्ती इसलिए करते हैं, जिससे वे आपसे किसी तरह का लाभ ले सकें.

हमेशा आपका अपमान करने वालों से दूरी


यदि आपको अपने परिचित या जान-पहचान या रिश्तेदारों में से किसी व्यक्ति से ऐसा महसूस होता है कि, वह आपका सम्मान करने के बजाय आपको हर स्थान पर बेइज्जत या अपमानित करता है तो, आपको तुरन्त ऐसे लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन लोगों के साथ किसी भी रिश्ते को निभाना मुश्किल होता है जो, आपका सम्मान करना ना जानते हैं. आपस में सम्मान ना होने पर दोस्ती और प्यार भी फीका लगने लगता है.

नीचा दिखाने वाले लोगों से बनाएं दूरी


आपके परिचितों या रिश्तेदारों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होते हैं, जिन पर भरोसा रखते हुए आप उनके साथ अपनी परेशानियाँ बाँटते हैं. इस उम्मीद में कि, यह आपकी परेशानी को देखते हुए आपको कोई उचित सलाह देंगे या आपकी मदद करेंगे. ऐसे में जब आपको पता चलता है कि, यह व्यक्ति आपकी मदद करने के बजाय आपकी परेशानी को लेकर आपको दूसरों के सामने नीचा दिखा रहा है, आपकी निंदा कर रहा है, ऐसे में इस तरह के लोगों से आपको दूरी बनाए.


आपका रेस्पेक्ट नहीं करने वालों से बनाएं दूरी


सभी रिश्ते एक दूसरे के पूरक होते हैं. दोनों के बिना किसी भी रिश्ते का चल पाना मुमकिन नहीं हैं. ऐसे में आप उन लोगों से हमेशा दूर रहे जो, आपकी रेस्पेक्ट नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के साथ रिश्ते में रहने से रिश्ता टॉक्सिक हो जाता है और अंत में मार पीट तक की भी नौबत आ जाती है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: इन चीजों को पूरी दुनिया से छिपाती हैं लड़कियां, दिल के करीबी तक को नहीं बताती हैं ये सच, जानें क्या

Relationship Tips: इन चीजों को पूरी दुनिया से छिपाती हैं लड़कियां, दिल के करीबी तक को नहीं बताती हैं ये सच, जानें क्या

Relationship Tips: वैसे तो लड़कियां अपने मन में कई ऐसे बातों, भावनाओ को दबकर रख लेती है. यहां तक की वो अपना दुख,दर्द, पीड़ा सभी चीज छिपा कर रख लेती है. लेकिन यह आदतें सभी लड़कियों में नहीं पाई जाती हैं.


वैसे तो हम में से सभी लोग अक्सर किसी न किसी वजह से झूठ बोलते ही रहते हैं. लेकिन हमे यह बचपन से ही सिखाया जाता है कि, झूठ बोलना गलत बात है. लेकिन क्या आपको पता हैं? लड़कियां पूरी दुनिया से सारी बातें शेयर कर लेंगी, लेकिन वो कुछ ऐसी बातें हैं. जिसे वो अपने दिल के करीबी तक से शेयर नहीं करती है.आज हम इस आलेख में लड़कियों से जुड़े कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताएंगे, जिसे लड़कियां कभी किसी से शेयर नहीं करती हैं.

Girls


वजन – आज के समय में वजन का बढ़ना आम बात हो गया है लेकिन, क्या आपको पता है कि, लड़कियां कभी भी किसी से अपने बढ़ते वजन को लेकर बात नहीं करती हैं.


उम्र – लड़कियां कभी भी अपनी सही उम्र नहीं बताती हैं, इस बारे में तो आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारा कंटेंट भी देखा होगा. लेकिन, ये भी सच है कि सभी महिलाओं के साथ ऐसा नहीं है, कुछ महिलाएं खुलकर अपनी उम्र बता देती हैं. लड़कियां अपनी सही उम्र बताने से हिचकती हैं। इसकी वजह ये हो सकती है कि वो खुद को उम्र में बड़ा नहीं दिखाना चाहती हैं.


ओवर ईटिंग – लड़कियां अक्सर अपनी ओवरईटिंग की आदत को लेकर झूठ बोलती हैं. वह हमेशा ही अपने आपको स्लिम एंड फिट दिखाना चाहती हैं। यही वजह है कि वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कभी भी अपनी सही खुराक के बारे में नहीं बताती हैं. उन्हें अपनी इमेज खराब होने का खतरा रहता है.

मेकअप – लड़कियों का मेकअप तो भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ट्रोल होता है। ऐसा माना जाता है कि लड़कियों को मेकअप करना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। वह अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए बहुत ज्यादा मेकअप लगाती हैं. हालांकि ये बात पूरी तरह से सच नहीं है, बहुत सी लड़कियां अपने नेचुरल लुक को भी बहुत ज्यादा पसंद करती हैं. उन्हें मेकअप लगाना पसंद नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: Travel: सर्वे में हुआ खुलासा, घर से दूर रहकर यात्रा करने वाले लोग ज्यादा स्वस्थ और खुश, पढ़ें

Travel: सर्वे में हुआ खुलासा, घर से दूर रहकर यात्रा करने वाले लोग ज्यादा स्वस्थ और खुश, पढ़ें

Travel:स्टडी में यह बताया गया है कि वह लोग जो अपने स्थानीय क्षेत्र से बाहर जाते हैं और ट्रैवल करते हैं, वो सामाजिक भागीदारी में बेहतर होते हैं और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा बढ़िया रहता है.

सर्वे में रिसर्चरों ने किया खुलासा

एक रिसर्च में एक नई स्टडी की गई है, जिसके मुताबिक वह लोग जो अपने इलाके से बाहर ट्रैवल करते हैं, वो लोग बेहद स्वस्थ और काफी खुश महसूस करते हैं. जबकि जो लोग अपने इलाके में या इसके आसपास घूमते हैं, वह ज्यादा स्वस्थ महसूस नहीं करते.

ट्रांसपोर्ट(Transport) एंड हेल्थ में पब्लिश पेपर के नए लिए रिसर्चरों ने इंग्लैंड के उत्तरी क्षेत्र में यात्रा का विश्लेषण किया, जहां लोगों को इंग्लैंड के बाकी हिस्सों की तुलना में खराब स्वास्थ्य का सामना करना पड़ता है और कई ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्र में परिवहन की पहुंच की स्थिति भी बहुत खराब है.

इंग्लैंड के उत्तरी क्षेत्र में 3015 राष्ट्रीय प्रतिनिधि निवासियों का एक ऑनलाइन सर्वे किया. यह सर्वे लोगों के स्थानीय क्षेत्र के बाहर यात्रा करने की बाधाओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावों को साफतौर से उजागर करता है. अध्ययन में पाया गया कि 55 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में यात्रा को लेकर बाधा, सामाजिक भागीदारी और स्वास्थ्य के बीच संबंध काफी मजबूत हैं.

ये भी पढ़ें : सर्दियों में फटी और ड्राई स्किन से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे,जानें अपनाने का तरीका

Sushant singh Rajput:3 साल बाद सुशांत के फ्लैट में आएंगे नए किराएदार, पहले डरते थे लोग

0

Sushant Singh Rajput:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए लगभग तीन साल समय हो गया है. हालांकि इस केस में अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है, लेकिन हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस घर में सुशांत की बॉडी फंदे से लटकी हुई मिली थी, उसमें जल्द ही नया किरायदार आ रहा है.

साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान जून महीने में इसी घर में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. यहां पुलिस ने इस जांच में एक्टर की मौत को आत्महत्या बताया था. वहीं, फैंस का कहना है कि सुशांत की हत्या की गई थी. सुशांत की मौत के बाद से ही यह फ्लैट खाली पड़ा है. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि इसमें नए किराएदार रहने के लिए आने वाले हैं.

बता दें कि इस मकान के मालिक विदेश में रहते हैं और वह इस घर के लिए नया किराएदार ढूंढ रहे हैं. हालांकि, इस घर का किराया आम घरों से ज्यादा है. इस मकान को रेंट पर लेने के लिए हर महीने पांच लाख रुपये देने होंगे.14 जून 2020 को इस घर के बेडरूम में सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. इस केस में अब तक बहुत से सनसनीखेज दावे किए जा चुके हैं, लेकिन एक्टर की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है.

ये भी पढ़ें:कियारा अडवाणी से मलाइका तक, नए साल में शादी के बंधंन में बंध सकते है ये सितारे

Health Tips: सावधान ! अगर आप मुंह खोलकर सोते हैं तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार,जानें

Health Tips: क्या आप सोते समय मुंह खोलकर सोते हैं तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है.मुंह खोलकर सोने की वजह दिमागी या फिर शरीर में कुछ गंभीर समस्या का कारण हो सकता है.क्योंकि आप स्लीप एपिनिया के शिकार हो सकते हैं.इसका मतलब है कि आपके शरीर में ब्लॉकेज या फिर कंजेशन की वजह से हो रहा है.इसमें अचानक से सोते समय सांस रूक जाती है.

मुंह से सांस लेने का मुख्य कारण ये है कि जब हम लेटते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन की वजह से हमारी नाक के अंदर खून भर जाता है.जिसकी वजह से नाक के अंदर सूजन और स्ट्रेस बढ़ता है.और यही मुख्य कारण होता है मुंह से सांस लेने का क्योंकि उस समय हम अपनी नाक से सांस नहीं ले पाते.लेकिन कई और कारण हो सकते हैं मुंह खोलकर सोने के, तो चलिए जानते हैं.

Sleeping with open mouth
Sleeping with open mouth

अस्थमा हो सकता है कारण

जिस वजह से धूल मिट्टी और पल्यूशन की वजह से कई लोगों को अस्थमा की शिकायत है.उनके लंग्स में सूजन की शिकायत होती है. इतना ही नहीं ऐसे मरीजों को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है.इन लोगों के लंग्स में काफी कंजेशन होता है जो बहुत ही देरी से जाता है.इसलिए जिन्हें अस्थमा की बीमारी है वो सोते समय ठीक से सांस नहीं ले पाते हैं इस वजह से वो मुंह से सांस लेने लगते हैं.

सर्दी-जुकाम से होती है दिक्कत

सर्दी जुकाम एक मुख्य कारण होता है मुंह खोलकर सोने का,जब हमें सर्दी जुकाम होता है तो हमारी नाक बंद हो जाती है. ऐसे में हमें सोते समय सांस लेने में काफी दिक्कत होती है.बंद नाक की वजह से सर्दी जुकाम का मरीज मुंह खोलकर सांस लेने लगता है.

साइनस एक मुख्य कारण

साइनस की समस्या भी एक मुख्य कारण है मुंह खोलकर सांस लेने का. अगर आपको साइनस की समस्या है तो आपको इसका इलाज तुरंत करना चाहिए.अगर आप भी उनमें से हैं जो मुंह खोलकर सोते हैं तो इसके लिए आपको तुरंत अपना हेल्थ चेकअप कराना चाहिए.क्योंकि अगर मुंह खोलकर सोने की आदत को सही समय पर ठीक नहीं किया गया.तो ये और बीमारियों के खतरे की घंटी हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें :Eye Care : अगर आपके बच्चे की आखों पर लगा है चश्मा,तो इन सब्जियों को खिलाने से बढ़ेगी रौशनी,जानें