Home Blog Page 1000

Broken Heart: मर्द को भी होता है दर्द, रोना कमजोरी की निशानी नहीं, जानें क्या कहती है स्टडी

Broken Heart: हमारे समाज में सदियों से एक भ्रम बना हुआ है कि, मर्द को दर्द नहीं होता.ये जुमला अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के आने के बाद और मजबूत हुआ.लेकिन ऐसा नहीं है, इमोशनल, ब्रेकअप या और किसी दुख में महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी तकलीफ होती है, बस सामाजिक दबाव की वजह से पुरुष 98 फीसदी मामलों में अपना दर्द जाहिर नहीं कर पाते.खासतौर पर रोने की बात की जाए तो 99 फीसदी पुरुषों को रोने के लिए भी खुद से संघर्ष करना पड़ता है.

Men broken heart
Men broken heart

ब्रेकअप के बाद क्या सिर्फ लड़कियां टूटती हैं?

आपने जब भी ब्रेकअप की बात सुनी होगी या अपने किसी परिचित को देखा होगा तो ज्यादातर उसमें लड़की ही रोती या डिप्रेशन में देखी जाती है.लेकिन किसी लड़की के धोखा देने के बाद मर्द का भी हाल बहुत बुरा होता है.किसी से भी ब्रेकअप आपको अंदर तक से तोड़ देता है. जो इंसान जितना ज्यादा सॉफ्ट नेचर का होगा या इमोशनल होगा, उसे इस स्थिति से निकलने में उतनी ही ज्यादा दिक्कत होती है.

पुरुषों को ज्यादा हार्ट अटैक

कई बार लड़के भी फूटकर रोना चाहते हैं, लेकिन उनके आंसू बाहर आने से इनकार कर देते हैं.फिर वो चाहते हुए भी रो नहीं पाते.लेकिन इसका बुरा असर उनके दिलों पर पड़ता है. कई शोध में ये बात सामने आ चुकी है कि, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को हार्ट अटैक(Heart attack) ज्यादा आते हैं. चाहें दिल टूटने की बात हो या और कोई दुख हमेशा हमारा समाज पुरूषों से उम्मीद करता है कि, वो चुप रहेंगे और भावनाओं के भूचाल से शांति से निपट लेंगे.

रोना कमजोरी की निशानी नहीं

दिल टूटना हो या और किसी अपने को खोने के बाद का समय हो.किसी भी हालत में रोना कमजोरी की निशानी नहीं.बल्कि जो लोग आसानी से रो सकते हैं वो लोग इमोशनली ज्यादा मजबूत माने जाते हैं. ब्रेकअप से उबरने के दौरान, ज्यादातर जेंट्स अपने इमोशन को छिपाने की कोशिश करते हैं. ये भ्रम बहुत ही ज्यादा मजबूत किया गया कि, रोना कमजोर लोगों की निशानी होता है.बचपन से किसी लड़के के रोने पर लोग कह देते हैं कि, क्या लड़कियों की तरह रो रहे हो. पुरुष इसी सोच के साथ बड़े होते हैं.जिससे वो रोने को खराब मानते हैं.

ब्रेकअप से कैसे करें डील?

अगर आप ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे हैं तो आपको मेंटली मजबूत रहने की जरूरत है.साथ ही सबसे पहले आप अपने एक्स पार्टनर का नंबर ब्लॉक करें और अपने फोन लिस्ट से डिलीट करें. इसके साथ ही आप उन मैसेज और तस्वीरों को भी दिल पर पत्थर रखकर डिलीट करें, जो आपके अच्छे समय की थीं.दरअसल पुराने मैसेज और पिक्स आपके दिल को सिर्फ दुख ही देंगी.इसके साथ ही पार्टनर के दिए गिफ्ट भी अपने घर या सामने रखने से परहेज करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें : Olive Oil: सर्दियों में शरीर को फिट और फाइन रखेगा ये आयुर्वेदिक तेल,नाभि में आज से लगाना करें शुरू



Table Salt: जरूरी बात: अगर आपको भी इस तरह के नमक से है प्यार तो,तुरंत जाएं भूल, वरना हो सकता है ये नुकसान

Table Salt: नमक हमारे दैनिक आहार का एक अनिवार्य हिस्सा है और हमारे शरीर में खनिजों के संतुलन को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है. साथ ही बिना नमक किसी खाने का मजा भी नहीं है. बता दे कि,मानव शरीर की प्रत्येक कोशिका को नमक की आवश्यकता होती है.

नमक हमारी हड्डियों के घनत्व, उचित परिसंचरण और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है.लेकिन क्या आपको पता है कि यह नमक(Table Salt ) जो हमारे शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है वह खतरनाक भी हो सकता है जानिए कैसे?


कैसे किया जाता है टेबल साल्ट का निर्माण


सोडियम क्लोराइड का निर्मित रूप टेबल सॉल्ट है. हालांकि प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले समुद्री नमक, सेंधा नमक और क्रिस्टल नमक के समान होने के कारण, टेबल नमक केवल इन तत्वों के स्वाद की नकल करता है. टेबल नमक वास्तव में कच्चे तेल के अर्क को 1200 डिग्री फारेनहाइट पर गर्म करके बनाया जाता है. जब नमक को इस तापमान तक गर्म किया जाता है तो यह लगभग 80 महत्वपूर्ण खनिजों को खो देता है.


क्या पाया जाता है टेबल नमक में


जो नमक आप बाजार से खरीदते हैं या जो नमक किसी रेस्तरां में टेबल पर रखा जाता है उसमें सिंथेटिक रसायन मिलाए जाते हैं. जो आपके सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं.


टेबल नमक के नुकसान


यह किडनी को खराब करता है


नमक के सेवन का एक दुष्परिणाम किडनी पर ही पड़ता है. चूंकि नमक में सोडियम मौजूद होता है, और यह किडनी को प्रभावित करता है. नमक में मौजूद खनिज रक्तचाप में वृद्धि करते हैं. इससे किडनी में क्रिस्टल बनने लगते हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं.

हाई ब्लडप्रेशर हो जाना


हमारे शरीर पर नमक का एक और प्रतिकूल प्रभाव उच्च रक्तचाप है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से ब्लड लेवल और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इससे हृदय संबंधी जोखिम जैसे हीट स्ट्रोक होता है. इसलिए कोशिश करें कि नमक का सेवन सीमित मात्रा में ही करें. वरना आपकी जान भी जा सकती है.

मोटापा का बढ़ना


आप सभी ने सुना होगा कि अधिक नमक के सेवन से वजन भी बढ़ सकता है. जैसा कि मैंने ऊपर आलेख में बताया कि टेबल साल्ट को तैयार करते समय ही इसके 80 खनिज खत्म हो जाते हैं, ऐसे में आपके लिए यह नमक कम इस्तेमाल करना ही बेहतर है.

ये भी पढ़ें: Apple Chutney: रोज रोज सब्जियां खाकर हो गए हैं बोर,तो झटपट में बनाएं सेब की ये तीखी,चटपटी चटनी, जानें रेसिपी

Apple Chutney: रोज रोज सब्जियां खाकर हो गए हैं बोर,तो झटपट में बनाएं सेब की ये तीखी,चटपटी चटनी, जानें रेसिपी

Apple Chutney: ठंडी के दिनों में रोज रोज एक ही जैसा सब्जी खाकर हम बोर हो जाते हैं. ऐसे में हमारा मन कुछ चटपटी खाने को करने लगता है. क्या आपका भी मन तीखी, चटपटी खाने की क्रेविंग मन हो रही हैं तो, यह रेसिपी आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. सेब से बनी इस डिश को खाने से आपका स्वास्थ्य भी बना रहेगा और मन को भी संतुष्ट मिलेगी.इस मौसम की खास बात यह हैं कि आपको इस मौसम में सेब बहुतायत मात्रा में सस्ते दामों में मिल जाता है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं आज सेब से बनने वाली इस मजेदार चटनी के बारे में…

Apple Chutney

सामग्री

• सेब
• आंवले
• गोल मिर्च का पाउडर
• काला नमक
• गुड़, बूरा या चीनी
• जायफल पाउडर
• भुना जीरा पाउडर
• तेल


चटनी बनाने की विधि


स्टेप 1- सेब की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले सेब को छील लें. सेब और आंवले को बारीक कद्दूकस कर लें.


स्टेप 2- गरम तेल में काली मिर्च पाउडर, जायफल पाउडर डालकर कद्दूकस किया हुआ सेब, काला नमक, भुना जीरा और आंवले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.


स्टेप 3- इसके बाद अब चीनी, गुड़ या बूरा डालकर धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं.


आपकी सेब की चटपटी चटनी तैयार है. आप रोटी या परांठे के साथ ठंडी का आनंद लेते हुए कहा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Nankhatai Recipe: ठंड में काजू से बनाएं गरमा गरम नान खटाई, एक बार खायेंगे तो बार बार बनाएंगे, जानें रेसीपी

Eye care Tips: सावधान! अनजाने में ये छोटी गलतियां बन सकती हैं अंधेपन की वजह, जानें कैसे

Eye care Tips: इंसान की बॉडी में सबसे सेंसटिव अंगों में से एक आंख को माना जाता है. आंख के बिना इस संसार का काम बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए लोग सभी अंगों से ज्यादा आंख का ध्यान रखते हैं.लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण लोग इसके आदी हो गए हैं. लोग काम की वजह से दिन रात फोन, कंप्यूटर पर बैठे रहते हैं, जिसकी स्क्रीन लाइट हमारी आंखों को कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं.

eyes

आज छोटे-छोटे बच्चो की भी जल्दी आंख खराब हो जाती है. लेकिन हम इसे लाइटली लेते हैं और 30 वर्ष तक आते-आते हमे कुछ भी सही से दिखाई नहीं देता है. क्या आपको पता हैं? ज्यादातर आंखे किस वजह से खराब होती हैं?एक इंसान को कम से कम 8 घंटे सोना चाहिए लेकिन, इस दौर में ऐसा संभव नहीं हो पाता है, जिसके आंखों की रोशनी कम होने के साथ ही आंखों में दर्द, सिरदर्द, धुंधला दिखना, डबल दिखना, आंखो से पानी आना, ड्राई आई जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

खैर ये तो एक पहलू है, ऐसे कई सारे कारण हैं जिसकी वजह से हमारी आंख की रौशनी कम हो जाती हैं या हम अंधेपन का शिकार हो जाते हैं, तो आज हम अपने bloggistan के दर्शकों को इन्ही कुछ खास पहलुओं की जानकारी देंगे कि कैसे हम अपने आंखो को समय से पहले खराब होने से बचा सकते हैं.

आंखो की समस्या से कैसे पाएं निजात


• रोजाना आंखो का एक्सरसाइज करें
• अधिक देर पर पलक झपकाने की वजह थोड़ी थोड़ी देर पर अपनी आंखो की पलक झपकाये
• कभी भी आंखो को गरम पानी से न धोए
• कभी भी फैशन के चक्कर में आंखो में टैटू लिड लिफ्ट जैसी चीजें न करवाएं
• आर्टिफिशियल आई ड्रॉप का इस्तेमाल न करें
• आंखो से पानी आने पर तुरत डॉक्टर से सलाह लें

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Olive Oil: सर्दियों में शरीर को फिट और फाइन रखेगा ये आयुर्वेदिक तेल,नाभि में आज से लगाना करें शुरू

Olive Oil: सर्दियों में शरीर को फिट और फाइन रखेगा ये आयुर्वेदिक तेल,नाभि में आज से लगाना करें शुरू

Olive Oil: सर्दियों में फटे होठों की समस्या होना आम है.वहीं बालों के रूखेपन और शरीर की हड्डियों में दर्द, जैसे ठंड अपने साथ लेकर आती है. खासकर बुजुर्गों को सर्दियों में जोड़ों के दर्द की काफी समस्या होती है.क्या आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं.तो आपके लिए ये आर्युवेदिक तेल एक औषधि की तरह काम करेगा.आपको बस इस तेल को अपनी नाभि पर लगाना होगा.

हम बात कर रहे हैं जैतून के तेल की.जैतून का तेल अगर आप अपनी नाभि पर लगाते हैं.तो आपको फटे होठों,बालों में रूखेपन और जोड़ों के दर्द जैसी कई समस्याओं से निजात मिलेगी.नाभि पर इसे लगाने के बाद आपको इसका असर तुरंत दिखने लगेगा.तो चलिए आपको बताते हैं कि इस आयुर्वेदिक तेल के क्या क्या फायदे हैं.

Olive Oil
Olive Oil

ज्वॉइंट पेन होगा छूमंतर

सर्दियों में बुजुर्गों को ज्वाइंट पेन की समस्या बढ़ जाती है. पर ऐसा नहीं है कि, केवल ये समस्या बुजुर्गों को ही हो सकती है.बदलती लाइफस्टाइल की वजह से ये समस्या अब युवाओं में भी देखने को मिल रही है.ऐसे में अगर आप नाभि में इस तेल को लगाते हैं तो आपको काफी आराम मिलेगा.रोजाना लगाने से आपको इसका असर तुरंत दिखने लगेगा.

दिल का रखता है ख्याल

जैतून का तेल आपके दिल का भी काफी ख्याल रखता है.इसे नाभि में लगाने से आपका दिल मजबूत बनता है.इस तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.जो हार्ट के लिए काफी अच्छे होते हैं.हांलाकि ये आपके दिल का मामला तो इस नुस्खे को अपनाने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

पेट संबंधी समस्या होगी दूर

आजकल खान पान बिगड़ने से भी पेट की समस्या हो जाती है.ऐसे में अगर आप नाभि पर जैतून के तेल को लगाते हैं तो इससे आपको पेट संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी. गैस-एसिडिटी अगर आपको अक्सर रहती है तो ये उपाय आपके लिए रामबाण है.इसका असर आपको तुरंत दिखेगा.

बालों और स्किन के लिए रामबाण

जैतून का तेल(Olive oil) बालों और स्किन से लिए रामबाण उपाय है.इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में होती है.अगर आप रोजाना सोते समय इसे अपनी नाभि पर लगाते हैं तो आपको बालों और स्किन की समस्या से निजात मिलेगा.बालों का रूखापन दूर होगा, वहीं स्किन ड्राइनेस की समस्या खत्म होगी.रोजाना नाभि पर लगाने से आपके चेहरे पर ग्लो आने लगेगा.वहीं फटे होठों की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Coffee face pack: कॉफी फेस पैक से आएगा गुलाबी निखार,मिलेगा बेदाग चेहरा,जानें कैसे

Amla candy: कोरोना से बचाएगी ये इम्युनिटी बूस्टर चमत्कारी कैंडी,जानें बनाने की रेसिपी

Amla candy: कोरोना का खौफ फिर से सताने लगा है.ऐसे में कोरोना से बचने का एक मात्र रास्ता है शरीर की इम्युनिटी को मजबूत करना.अगर आपकी शरीर की इम्युनिटी अच्छी है तो आप कोरोना को मात देने के लिए तैयार रहेंगे.हम बात कर रहे हैं आंवला कैंडी की.आंवला हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.ये एक सुपरफूड है.इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करते हैं.

आंवला आंखों की रोशनी के लिए काफी अच्छा होता है.वहीं अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो आंवला(Amla) को अपने लाइफस्टाइल में जरूर शामिल करें. तेजी से वजन घटाने के लिए आंवला एक रामबाण उपाय है. तो अगर आपको आंवला खाना पसंद नहीं है तो आप इसे कैंडी के रूप में अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस चटपटी कैंडी को अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं.

Amla candy
Amla candy

आंवले की कैंडी बनाने के लिए सामग्री

2 किलो आंवला

1.5 किलो चीनी

1.5 टेबल स्पून जीरा

1.5 टेबल स्पून पिसी चीनी

1.5 टेबल स्पून चाट मसाला

आंवला कैंडी बनाने की रेसिपी

  • कैंडी के लिए सबसे पहले आंवला धोकर साफ कर लें
  • साफ आंवला को कुकर में डालकर एक सीटी लगा लें
  • जब सीटी निकल जाए तो आंवला निकालकर इन्हें आप चार टुकड़ों में कर लें.
  • इसके बाद एक कटोरे में सभी टुकड़ों को लें और इसमें चीनी डालें और इसे बंदकर 2 से 3 दिन के लिए रख दें
  • 3 दिन बाद आप देखेंगे कि इसमें चीनी पूरी तरह से पिघल गई है
  • अब इन टुकड़ों को निकाल लें और फिर से सूखने के लिए रख दें.
  • अब आपकी कैंडी लगभग तैयार हो चुकी है,इसमें अब आप पिसी हुई चीनी ऊपर से मिक्स कर दें
  • फिर इस कैंडी को एअर टाइट कंटेनर में रखने से पहले आप इसमें जीरा,काला नमक,और चाट मसाला अच्छे से मिलाएं.लीजिए खट्टी मीठी कैंडी आपकी सेहत बनाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें :Eye Care : अगर आपके बच्चे की आखों पर लगा है चश्मा,तो इन सब्जियों को खिलाने से बढ़ेगी रौशनी,जानें

Coffee face pack: कॉफी फेस पैक से आएगा गुलाबी निखार,मिलेगा बेदाग चेहरा,जानें कैसे

Coffee face pack: शादी से पहले आप चाहती हैं कि आपका चेहरा किसी एक्ट्रेस की तरह चमके.आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.आज हम आपको एक ऐसा फेस पैक बताएंगे.जिसे लगाने के बाद आपका चेहरा इतना ग्लो करेगा कि, आपके चेहरे से किसी की नजर नहीं हटेगी.हम बात कर रहे हैं कॉफी से बने फेस पैक की.जो आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटाता है.चेहरे को अंदर से क्लीन करता है.

कॉफी आपके चेहरे के लिए एक बहुत ही बढ़िया स्क्रब है.अगर आप अपने चेहरे पर कॉफी का फेस पैक लगाते हैं तो ये आपके चेहरे के कोलेजन को बूस्ट करता है.आप ये कह सकते हैं कि, कॉफी से बना फेस पैक आपके चेहरे की हर समस्या का समाधान है.तो चलिए बताते हैं कि कैसै आप इन फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

Coffee face pack
Coffee face pack

कॉफी और दही देगा बेदाग चेहरा

अगर आप शादी से पहले बेदाग चेहरा चाहती हैं तो ये पैक आपके लिए रामबाण उपाय है.दही और कॉफी(Coffee) से बना फेस पैक स्किन क्लीनजिंग के लिए बेहतरीन नुस्खा है.ये स्किन को अंदर से साफ करने में मदद करता है और आपको बेदाग चेहरा देता है.स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी ये फेस पैक काफी अच्छा है.इसके लिए आप थोड़ा से फ्रेश दही लें और इसमें थोड़ी कॉफी पाउडर मिला लें.फिर इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें.यकीन मानिए बेदाग चेहरे के लिए ये फेसपैक काफी अच्छा है.

कॉफी और शहद ड्राइनेस करेगा दूर

ये फेस पैक आपकी स्किन की ड्राइनेस को दूर करने का काम करता है.इस पैक से अपकी स्किन में सेल्युलाइट की कमी दूर होती है.दरअसल कॉफी में कैफीन की मात्रा अधिक होती है.जिस वजह से चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन में काफी सुधार होता है और सेल्युलाइट की कमी दूर होती है.शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करेगा और ड्राई स्किन से निजात दिलाएगा.इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में थोड़ी कॉफी,शहद और गुलाब जल मिला लें.इसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें,सूखने के बाद इसे धो दें.

कॉफी और मुल्तानी मिट्टी

अगर आपको ऑयली स्किन की समस्या है तो ये फेस पैक आपके लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प है.इस पैक को लगाने से आपको पिंपल्स और ऑयली स्किन की समस्या से निजात मिलती है.इसे बनाने के लिए आप कॉफी में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं.इसमें आप एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं.इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें.जब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे आप अपने चेहरे पर लगा लें.जब ये पैक सूख जाए तो इसे आप ठंडे पानी से धो दें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें :Eye Care : अगर आपके बच्चे की आखों पर लगा है चश्मा,तो इन सब्जियों को खिलाने से बढ़ेगी रौशनी,जानें

Traffic Rules 2023: जल्दी निपटा लें अपनी गाड़ी के ये तीन काम, वरना हो सकता है हजारों का चालान

0

Traffic Rules 2023: वैसे तो आय दिन सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक नियम बदलते रहते हैं. अब साल की नई शुरुआत के साथ साथ ट्रैफिक के नियमों (traffic rules) में भी कई तरह के बदलाव हुए हैं. यह हम सभी जानते हैं कि गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों (driving traffic rules) का पालन करना जरूरी है.

ऐसा नहीं करने पर चालान और कानूनी कार्यवाई हो सकती है. ऐसे में अगर आप इन नियमों को अनदेखा करते हैं तो यह आप पर भारी पर सकता है. अगर आपके पास गाड़ी है तो आपको तीन काम जल्द से जल्द करने होंगे. वरना आपका भी हजारों का नुकसान हो सकता है.

क्या हैं नया ट्रैफिक रूल्स

नियम 1. अक्सर लड़के अपनी बाइक को स्टाइलिश बनाने के लिए मॉडिफिकेशन करते हैं. बाइक को मॉडिफाई करना भारी पड़ सकता है. टशन दिखाने के लिए बाइक अधिक आवाज निकाले, इसके लिए ज्यादा साउंड वाला साइलेंसर लगा लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, ऐसा करना गैर कानूनी है. ट्रैफिक पुलिस से पकड़े जाने पर कार्यवाई के साथ ही जुर्माना होगा. 25000 रुपये तक का चालान कट जा सकता है.


नियम 2. मोटर व्हीकल के नियमों में कहा गया है कि गाड़ी के डिजाइन में ज्यादा बदलाव करना नियम का उल्लंघन है. अक्सर आपने देखा भी होगा कि ट्रैफिक पुलिस ऐसी गाड़ियों का चालान करती है.मॉडिफिकेशन करने पर चालान के साथ ही, गाड़ी भी सीज हो सकती है.

नियम 3. देश में 1 जनवरी 2023 से वाहनों पर हाई- सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य है. मोटर वाहन नियमों के अनुसार, HSRP और रंगीन स्टिकर के बिना पकड़े गए वाहन पर 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. दोपहिया वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 365 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 600 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें: Joy e-Bike: जॉय ई-बाइक ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, ऑटो एक्सपो 2023 में होगी लॉन्च

Joy e-Bike: जॉय ई-बाइक ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, ऑटो एक्सपो 2023 में होगी लॉन्च

0

Joy e-Bike: एक तरफ जहां मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ ऑटो एक्सपो 2023 भी आने वाली है. जिसको लेकर सभी मोटर्स और बाइक्स कंपनीया अपने नए मॉडल को पेश करने की तैयारी में हैं. इसी क्रम में टू-व्हीलर ब्रांड Joy e-Bike (जॉय ई-बाइक) की मूल कंपनी WardWizard Innovations and Mobility Ltd, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसे 13 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा. वाहन निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक रेंज के लिए जाना जाता है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.


क्या होगा इसमें खास


नया Joy e-Bike इलेक्ट्रिक वाहन कैसा होगा, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि कंपनी ने अभी इसे पर्दे में रखा है. लेकिन सिल्हूट से अंदाजा लगता है कि यह एक रेट्रो-थीम वाला वेस्पा-स्टाइल स्कूटर जैसा हो सकता है. टीजर से यह भी अंदाजा मिलता है कि स्कूटर में अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप यूनिट के साथ रियर व्यू मिरर्स, फ्रंट एप्रन और साइड पैनल्स समेत काफी सारे क्रोम बिट्स दिए गए हैं. टीजर इमेज के मुताबिक मॉडल में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलने की भी संभावना है.


कितनी होगी इसकी कीमत


कंपनी ने फिलहाल अपने आगामी स्कूटर के मैकेनिकल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी पेशकश एक हाई-स्पीड स्कूटर है और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rules 2023: जल्दी निपटा लें अपनी गाड़ी के ये तीन काम, वरना हो सकता है हजारों का चालान

Dangerous Home remedies: सावधान! ये घरेलू नुस्खे बिगाड़ सकते हैं आपकी खुबसूरती, तुरंत पढ़ें

Dangerous Home remedies : अक्सर लोगों को यह सोच होती हैं कि घरेलू नुस्खे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. लेकिन घरेलू नुस्खे भी हमारे खुबसूरती को बिगाड़ देते हैं,तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

अक्सर हम मैगजीन में पढ़कर या युटूब वीडियोज देखकर घरेलू नुस्खे (Home remedies) आजमाने लगती हैं, तो ऐसा करने से पहले यह जरूर जान लेंना चाहिए कि यह नुस्खा आपके स्किन टाइप को सूट करता है या नहीं. कोई भी होम रेमेडीज ट्राई करते समय अपने स्किन टाइप को जरूर ध्यान में रखें.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान –

बहुत से लोग त्वचा को गोरा बनाने के लिए नींबू का रस लगाते हैं. जिसकी स्किन सेंसिटिव है उन्हें त्वचा पर नींबू लगाने से इरिटेशन, सूजन, इचिंग हो सकती है.अगर आप नींबू का इस्तेमाल करना ही चाहते हैं तो इसमें पपीता, गुलाब जल और खीरे के रस जैसी अन्य सामग्री के साथ इसका रस मिलाएं.

स्किन पर नींबू का रस उपयोग करने के बाद तुरंत धूप के संपर्क में आने से बचना चाहिए. नींबू लगाने के बाद पहले पानी से चेहरा धो लेना चाहिए.

ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए. मुख्य रूप से सर्दियों के दौरान, क्योंकि यह स्किन ऑयल और नमी दोनों को कम कर देती है, जिससे स्किन और ज्यादा ड्राई हो जाती हैं.

स्किन ड्राई है तो बादाम या अखरोट के पाउडर, चावल के आटे आदि से बने स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचें.

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो स्किन पर दूध की मलाई लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो सकते हैं और ब्लैकहेड्स और मुंहासे हो सकते हैं.

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चेहरे और पीठ पर नारियल का तेल या बादाम का तेल लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि यहां के ऑयल ग्लैंड्स बहुत एक्टिव होते हैं.

कोई भी होम रेमेडीज ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए. पैच टेस्ट करने से आप इसके होने वाले हानिकारक प्रभाव से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:साल 2023 में अपने कलेक्शन जरूर शामिल करें ये जींस, टॉप ट्रेंस में रहेंगे पूरे साल