लाइफस्टाइलValentine Day:इस वैलेंटाइन अपने बॉयफ्रेंड को दें ये खास...

Valentine Day:इस वैलेंटाइन अपने बॉयफ्रेंड को दें ये खास गिफ्ट, देखकर हो जाएगा खुश

-

होमलाइफस्टाइलValentine Day:इस वैलेंटाइन अपने बॉयफ्रेंड को दें ये खास गिफ्ट, देखकर हो जाएगा खुश

Valentine Day:इस वैलेंटाइन अपने बॉयफ्रेंड को दें ये खास गिफ्ट, देखकर हो जाएगा खुश

Published Date :

Follow Us On :

Valentine Day: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही सभी प्रेमी जोड़ा चाहे वो गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या पति- पत्नी, वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ खास तैयारियां शुरू कर देता है. कोई खास गिफ्ट देने की सोच रहा होगा, तो कोई डिनर पर ले जाने की प्लानिंग कर रहा होगा. तो आइए जानते हैं ऐसे गिफ्ट के बारे में जिससे आप अपने बॉयफ्रेंड को दें सकते हैं –

पावरबैंक (valentine Day)

आजकल लड़के भी स्मार्टफोन से एक मिनट दूर रहना नहीं चाहते, तो इस वैलेंटाइन आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं. 700 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक में आपको 11,000 से लेकर 20,000 एमएच तक के पावरबैंक मिल जाएंगे.

घड़ी

वेलेंटाइन डे पर घड़ी देने का आइडिया कभी भी फेल नहीं हो सकता. लड़का हो या लड़की सभी को घड़ी पसंद आती है. आजकल तो वैसे भी स्मार्टवॉच का जमाना है. इसके साथ ही इनकी रेंज भी 1000 से शुरू हो जाएगी. वही अच्छे स्मार्टबैंड आपको 1,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की रेंज में मिल जाएंगे. स्मार्टबैंड के लिए आप शाओमी, ऑनर, हुवावे और सैमसंग जैसी कंपनियों को चुन सकते हैं.

मोबाइल कवर

इस वेलेंटाइन पर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को मोबाइल कवर भी गिफ्ट कर सकती हैं.यह बजट में गिफ्ट देने का सबसे अच्छा ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें:Gifts for Valentine: वेलेंटाइन पर अगर अपने पार्टनर को करना है खुश ,तो इन गिफ्ट का नहीं है कोई मुक़ाबला ,पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you