Father’s Day: ज्यादातर बच्चे अपने पापा के सख्त व्यवहार की वजह से उनसे डरे-सहमे रहते हैं. लेकिन जब वो बड़े होते तब उन्हें इस बात का एहसास हो जाता है कि पापा उनके भले के लिए ही ऐसा करते थे. पिता के संघर्ष की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. हर दिन तो नहीं पर साल का एक दिन पिता के लिए होता है. हर साल जून महीने के तीसरे संडे को “फादर्स डे” मनाया जाता है. आप भी अपने पापा को थैंक्स कहना चाहते हैं तो ये खास कोट्स भेज सकते हैं-
ये भी पढ़ें:Fathers Day 2023 : इस फादर्स डे पर अपने पापा को दें ये शानदार गिफ्ट, देखते ही खुशी से झूम उठेंगे
Father’s Day पर अपने पिता को भेजें ये प्यार भरे संदेश
हर दुख वो बच्चों का खुद सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को सब पिता कहते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
पिता हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है.
हैप्पी फादर्स डे
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.
हैप्पी फादर्स डे
बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं
वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.
हैप्पी फादर्स डे
नसीब वाले होते हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है.
हैप्पी फादर्स डे
पिता नीम के पेड़ सा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी ही देता है.
हैप्पी फादर्स डे
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें