लाइफस्टाइलPanner Paratha: आलू का पराठा खाकर हो गए हैं...

Panner Paratha: आलू का पराठा खाकर हो गए हैं बोर,तो घर पर नाश्ते में चुटकियों में ऐसे बनाएं पनीर का पराठा

-

होमलाइफस्टाइलPanner Paratha: आलू का पराठा खाकर हो गए हैं बोर,तो घर पर नाश्ते में चुटकियों में ऐसे बनाएं पनीर का पराठा

Panner Paratha: आलू का पराठा खाकर हो गए हैं बोर,तो घर पर नाश्ते में चुटकियों में ऐसे बनाएं पनीर का पराठा

Published Date :

Follow Us On :

Panner Paratha: अगर आप भी आलू का पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो और कुछ नया और लजीज ट्राई करना चाहते हैं तो आप नाश्ते में पनीर का पराठा खा सकते हैं.पराठा हर छोटे बड़े घर के सदस्य को खाना पसंद होता है. बच्चे तो इसे बड़े ही चाव से कहते है. आज हम आपके लिए लेकर आये है पनीर पराठा यह पराठा अगर आप घर पर बनाएंगे तो आपके घर के सदस्य भी इसे बड़े ही आनंद के साथ में खाएंगे.तो आइए जानते हैं आज पनीर का पराठा बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Panner Paratha)

200 ग्राम पनीर

स्वादानुसार नमक

2 कप गेहूं का आटा

1 चम्मच तेल

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 चम्मच गरम मसाला पाउडर

1 चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ

2 चम्मच हरा धनिया पत्ती कटी हुई

3-4 चम्मच तेल

2 हरी मिर्च

1 प्याज बारीक कटा हुआ

1/2 चम्मच खड़ा जीरा

ये भी पढ़ें:Sattu Paratha: नाश्ते में घर पर झटपट बनाएं बिहार का फेमस सत्तू का पराठा, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1

सबसे पहले आटा में पानी को डालकर गुथ ले और उसे ढक कर रख दें.

स्टेप 2

अब पनीर को क्रम्बल कर लें. कड़ाई में एक चम्मच तेल डाले गर्म होने पर खड़ा जीरा अदरक कटी हरी मिर्च, कटे प्याज़ डालकर सुनहराहोने तक भुनें. अब इसमें क्रम्बल किया हुआ पनीर डालें और नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, और कटा हरा धनियां की पत्ती डालकर मिलाएं और इसे निकाल कर किसी पलेट में रखें.

स्टेप 3

अब आटे की मोटी लोई ले ओर उस में पनीरके भरावन को अच्छी तरह भर दें.

स्टेप 4

थोड़े आटा लेकर बेल ले तबे पर तेल डालकर उलट पलट कर शेक लें. गोभी का पराठा तैयार है.

स्टेप 5

इसे आप अपने मनपसंद चटनी, दही, आचार के साथ सर्व करें.तैयार है स्वादिष्ट पनीर पराठा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Oppo के इस धांसू फोन पर मिल रही है 20% की बंपर छूट,108 MP कैमरा कर रहा है DSLR को भी फेल

Oppo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी Reno 8-series...

Noise buds VS104 Max: इतनी सस्ती कीमत पर तगड़े फीचर्स वाले ईयरबड्स कहीं नहीं मिलेंगे, जल्दी खरीद लें

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक कंपनी न्वाइज ने हाल ही में ईयरबड्स...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you