Panner Paratha: अगर आप भी आलू का पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो और कुछ नया और लजीज ट्राई करना चाहते हैं तो आप नाश्ते में पनीर का पराठा खा सकते हैं.पराठा हर छोटे बड़े घर के सदस्य को खाना पसंद होता है. बच्चे तो इसे बड़े ही चाव से कहते है. आज हम आपके लिए लेकर आये है पनीर पराठा यह पराठा अगर आप घर पर बनाएंगे तो आपके घर के सदस्य भी इसे बड़े ही आनंद के साथ में खाएंगे.तो आइए जानते हैं आज पनीर का पराठा बनाने के विधि के बारे में –
आवश्यक सामग्री (Panner Paratha)
200 ग्राम पनीर
स्वादानुसार नमक
2 कप गेहूं का आटा
1 चम्मच तेल
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
1 चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
2 चम्मच हरा धनिया पत्ती कटी हुई
3-4 चम्मच तेल
2 हरी मिर्च
1 प्याज बारीक कटा हुआ
1/2 चम्मच खड़ा जीरा
ये भी पढ़ें:Sattu Paratha: नाश्ते में घर पर झटपट बनाएं बिहार का फेमस सत्तू का पराठा, पढ़ें आसान रेसिपी
बनाने की विधि
स्टेप 1
स्टेप 5
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें