WhatsApp: आजकल लगभग हर वह व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप दोस्तों, फैमिली और बिजनेस से जुड़े कामों में काफी मदद करता है. पहले जब हम किसी नये व्यक्ति को व्हाट्सएप में जोड़ते थे, तो पहले उसका मोबाइल नंबर सेव करना होता था. हालांकि, अब ऐसा नहीं है. अब आप बिना नंबर सेव किए भी लोगों को व्हाट्सएप में जोड़ कर सकते हैं. इसके लिए आप उस नंबर को खुद को भेजना होता है. इसके बाद आप उस नंबर पर क्लिक कर उसके साथ चैट कर सकते हैं.
बचेगा समय
आज हम आपको व्हाट्सएप के एक नये फीचर के बारे में बताएंगे. इस फीचर के जरिए आप नये कॉन्टैक्ट को क्यूआर कोड स्कैन कर सेव कर सकते हैं. हालांकि, QR कोड से नंबर सेव करने की सुविधा अभी फिलहाल में डिवाइस में उपलब्ध है. ऐसे में आप लिंक्ड डिवाइस इस फीचर का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इस ट्रिक को अपनाने से आपका समय और मेहनत दोनों बचेगा.
ये भी पढ़ें : Moto G84 5G की पहली सेल हुई शुरू,ऑफर्स की हो रही है बरसात,जानें डिटेल
अपना QR ऐसे करें शेयर
अपने व्हाट्सएप का QR कोड शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलना होगा. अब स्क्रीन के सबसे ऊपर वाले हिस्से में दाहिनी(राइट) तरफ तीन बिंदु वाले आइकन पर टैप करें. अब इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में सेटिंग दिखेगी. अब सेटिंग पर टैप करें. अब अपनी प्रोफाइल पेज के दाहिनी तरफ एक नया पेज दिखेगा. इसके बाद अपने प्रोफाइल पेज के राइट साइड QR कोड आइकन पर टैप करें. अब आपको ‘माय कोड’ विकल्प के अंतर्गत QR कोड दिख जाएगा. अब इस QR कोड को दूसरे व्यक्ति के स्मार्टफोन से स्कैन करें.हालांकि, आपका QR कोड प्राइवेट है. लेकिन अगर यह किसी व्यक्ति पास मौजूद है, तो इसके जरिए वह आपको मैसेज कर सकता हैं. हालांकि, इसे रीसेट करें का भी तरीका है. इसके लिए आपको तीन डॉट वाले मेनू पर टैप करना है. इसके बाद जहां आपको QR कोड दिखता है, वहीं रेस्ट QR कोड का विकल्प चुनें.
नये कांटेक्ट को ऐसे ऐड करें
अगर आप नये कॉन्टैक्ट को QR के जरिए एड करना करना चाहते हैं, तो सामने वाले व्यक्ति से उसके व्हाट्सएप का QR साइड मांगे. इसके बाद उसे स्कैन करें। इसके बाद उस QR कोड को स्कैन करें. स्कैन करने के बाद आपको न्यू कॉन्टैक्ट का विकल्प दिखेगा. अब आप इस कॉन्टैक्ट को सेव कर सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल