iPhone 15 : एप्पल के प्रोडक्ट लॉन्च होने से पहले ही आकर्षण का हिस्सा बने रहते हैं. जब आईफोन सीरीज आती है तो जितनी बात लेटेस्ट फोन्स की होती है उससे कहीं ज्यादा अगली सीरीज की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. इन दिनों यूजर्स के बीच iPhone 15 सीरीज को लेकर खासा बज बन बना हुआ है. इसके बारे में नित नए खुलासे किए जा रहे हैं जबकि कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है. हाल ही में इस फोन की कुछ तस्वीरें सामने निकलकर आई हैं. दरअसल, खबर है कि ये फोन इस बार गुलाबी रंग में भी पेश किया जा सकता है. हम इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं.
लॉन्चिंग से पहले लीक हुई फोटो
जो फोटो लीक हुई थी उसमें एप्पल के आईफोन के डिजाइन को दिखाया गया था इसमें देखा गया यब फॉक्सकॉन का सुरक्षा बैज के साथ था. हालांकि उस लीक पर कुछ ही समय में विराम लग गया लेकिन अब जो तस्वीर चर्चा में है. उसमें ये फोन पिंक कलर में पेश किया जा सकता है. इसके बारे में कोई स्पष्ट अपडेट तो नहीं है लेकिन कुछ दिन पहले लीक्स के आधार पर दावा किया गया कि ये फोन ग्रे टोन कलर में एंट्री करेगा लेकिन चंद समय बाद ही इस पर रोक लग गई.
ऐसा हो सकता है आईफोन 15
संभावनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि ये नीला रंग टाइटेनियम मटेरियल के साथ दस्तक देगा. इसमें स्टेनलैस स्टील को रिप्लेस करके ब्रश फिनिश मिलेगी. इसके अलावा उम्मीद हैं कि आईफोन 15 प्रो’ के लिए गहरा लाल रंग और ‘आईफोन 15’ और ‘आईफोन 15 प्लस’ को हरे रंग में पेश कर सकती है. इसको इसी साल सितबंर महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
किए जाएंगे कई बदलाव
इस सीरीज में विगत सीरीज की तुलना में कई छोटे-छोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जैसे कि ये डिजाइन के मामले में लगभग सेम ही पैरामीटर्स पर टिक सकता है. इसमें मल्टी-फंक्शन म्यूट बटन, USB Type-C पोर्ट Lightning पोर्ट की जगह विस्थापित कर सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल