टेकLlyod webOS OLED TV: बड़ी स्क्रीन की चाहत पूरी...

Llyod webOS OLED TV: बड़ी स्क्रीन की चाहत पूरी करेगी ये स्मार्ट टीवी, इतनी कीमत पर किया गया है लॉन्च

-

होमटेकLlyod webOS OLED TV: बड़ी स्क्रीन की चाहत पूरी करेगी ये स्मार्ट टीवी, इतनी कीमत पर किया गया है लॉन्च

Llyod webOS OLED TV: बड़ी स्क्रीन की चाहत पूरी करेगी ये स्मार्ट टीवी, इतनी कीमत पर किया गया है लॉन्च

Published Date :

Follow Us On :

Llyod webOS OLED TV: लॉयड के द्वारा भारतीय मार्केट में अपनी नई सीरीज के तहत तीन स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. इनमें एचडी और OLED दोनों ही तरह के टीवी शामिल हैं. इनकी कीमत भी बजट रेंज में रखी गई है. इन्हें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज के साथ लिया जा सकता है. खास बात है ये तीनों ही टीवी webOS तकनीक सिस्टम के साथ काम करते हैं. इनमें कई ओटीटी ऐप्स का भी समर्थन मिलता है. हम आपको इस लेख में Llyod सीरीज की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं.

Llyod webOS OLED TV Specifications

Llyod webOS OLED TV
image-google

इस सीरीज के स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले तीनों ही मॉडल 4K QLED के साथ आते हैं. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3840 × 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz मिलता है. ऑडियो के लिए इनमें 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं. जो डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो इनमें 3 x HDMI poets, 2 x USB ports, Wi-Fi, Bluetooth, Wireless LAN Adapter की सुविधा दी गई है.

Llyod webOS OLED TV कीमत

इस सीरीज की कीमतों की बात करें 43 इंच की स्क्रीन वाले मॉडल को 29,999 रुपये की कीमत देकर खरीदा जा सकता है. 50 इंच के मॉडल को खरीदने के लिए 39,999 रुपये की कीमत चुकता करनी होगी. वहीं 55 इंच वाले टीवी को आप 44,990 रुपये में ले सकते हैं. इसके अलावा एक सस्ता टीवी भी कंपनी लेकर आई है. जो 32WS550E HD Ready TV है. इसकी कीमत 13,999 रुपये हैं. इन्हें आप कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gizmore curve smartwatch: लॉन्च हुई कम दाम में प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, कीमत जान तुरंत लेने की बन जाएगी प्लानिंग

ऑफर्स की डिटेल

बात ऑफर्स की करें तो ठीक-ठाक बचत करने का मौका मिल रहा है. ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1,500 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का कार्ड है तो 1250 रुपये की छूट और IndusInd Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत की अधिकतम छूट प्रदान की जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

मात्र ₹3500 में घर ले जाएं चमचमाती Bajaj Chetak, लुक देखते ही पापा की लौट आएगी जवानी

Bajaj Chetak : बजाज ऑटो मोटरसाइकिलों की अपनी मॉडर्न...

iPad जैसे डिजाइन में लॉन्च हुआ Itel Pad One,जानें इसके दमदार फीचर्स और कीमत

दिग्गज टेक कंपनी Itel ने भारत में अपना पहला...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you