यूजर्स द्वारा जीमेल (Gmail) के काम ना करने की जानकारी के बाद ऐप और वेबसाइटों को ऑनलाइन ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com ने जीमेल आउटेज (Gmail Outage) होने बड़ी सूचना देते दी है.जानकारी के अनुसार जी मेल सर्विस डाउन (Gmail Service Down) होने से दुनियाभर के 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स के काम प्रभावित हुए हैं. हालांकि Goggle ने जल्द इस स्तिथि को सुधार कर लिया है.
2022 में जीमेल को सबसे ज्यादा किया गया डाउनलोड
इस साल यानी 2022 के में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जानी वाली ऐप्स में जीमेल शीर्ष पर है. क्योंकि सूचनाओं और फाइलों का आदान प्रदान करने के लिए बड़े स्तर इसका उपयोग किया जाता है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 9 बजे से जीमेल की सेवा में दिक्कत नजर आ रही थी.
जीमेल की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है. , “यूजर्स की शिकायत से संकेत मिलता है कि जीमेल में 9 बजकर 12 मिनट से समस्या आ रही है. अभी स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आउटेज कितना बड़ा है. ट्विटर यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका जीमेल डाउन है.हालांकि, गूगल वर्क स्पेस डैशबोर्ड सभी गूगल सेवाओं को हरे रंग में दिखा रहा है.इसका मतलब है कि सेवा में कोई समस्या नहीं है.
ये भी पढ़ें : अब UPI Lite से बिना इंटरनेट छोटे ट्रांजैक्शन कर पाएंगे आप,पिन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत,पढ़ें