टेकApps Banned in india:कहीं आप भी तो इन खतरनाक...

Apps Banned in india:कहीं आप भी तो इन खतरनाक एप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे, तुरंत कर दो डिलीट, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान

-

होमटेकApps Banned in india:कहीं आप भी तो इन खतरनाक एप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे, तुरंत कर दो डिलीट, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान

Apps Banned in india:कहीं आप भी तो इन खतरनाक एप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे, तुरंत कर दो डिलीट, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान

Published Date :

Follow Us On :

Apps Banned in india: भारत सरकार ने बीते दिनों कई सोशल मिडिया एप्स पर प्रतिबंध लगाया था. सरकार ने इस दौरान ऐसे एप्स को बैन करने का फैसला किया, जिनसे जुडे काफी ठगी के मामले सामने आ रहे थे. सरकार ने इस दौरान तकरीबन 138 एप्स को बैन करने का फैसला लिया. कहा इनके जरिए लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को बडे लेवल पर अंजाम दिया जा रहा है. इस सूची में लगभग एप सट्टेबाजी से जुडे थे तो चलिए आपको बताते हैं. इस सूची में कौन कौन से एप्लिकेशन शामिल हैं.

ऐसे हुआ जाल का खुलासा

Apps Banned in india
image credit google

इस सूची में कई सारे एप्स लोन से जुड़े हैं जबकि बाकी के क्रिकेट के नाम पर सट्टेबाजी वाले हैं. लोन वाले एप्स के जरिए लोगों को परेशान किया जा रहा था. इनसे लोन लेने वालों पर अलग ही तरह का प्रेशर कंपनी में काम करने वाले लोगों के द्वारा बनाया जा रहा था. इस प्रेशर के एबज में आकर कई लोगों ने तो आत्महत्या भी कर ली.

लिस्ट में शामिल थे ज्यादातर चीनी एप्लिकेशन

सरकार ने जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया है उनमें अधिकतर चाइनीज थे. जो लोगों का गलत तरीके से पर्सनल डेटा लेकर गलत इस्तेमाल कर रहे थे. इनमें पहले लालच दिखाया जाता था और कस्टमर्स को जाल फंसा लिया जाता था. बता दें कि, इनके द्वारा एक बडे लेवल पर जासूसी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. ग्रह मंत्रालय की माने तो इन पर पिछले 6 महीने से जाँच चल रही थी. पता चला तो इसमें 94 एप पाए गए जो तीसरे लिंक के माध्यम से लोगों की पर्सनल इंफोर्मेशन के साथ खेल रहे थे.

ये भी पढे- Necklace Fan: ट्रैवल को यादगार बना देगा ये नेकलैस कूलर, कम कीमत पर मिल रहे हैं तगड़े फीचर, जल्दी कर लें खरीददारी

  • स्पोर्टस बैटिंग एप
  • लाइव बैट ZIVE
  • क्रिकेट खेल सट्टेबाजी
  • बेट स्टेम्प एपलिकेशन
  • कैसिनो रियल मनी, नगद जीतें
  • 3 लक्की कैसिनो
  • तीन पत्ती धमाल
  • लूडो वंगो
  • ताश का रमी
  • Neo.Bet App
  • रॉयल वेगास
  • जैकपॉट कसिनो
  • लाइव ब्लैक जैक
  • मैच बुक एप
  • विलियम हिल एप
Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you