Home Blog

IPL 2024: इन खिलाड़ियों की सेट हुई बेस प्राइस, दो करोड़ है कीमत, देखें सूची

0

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. ऑक्शन से पहले हमने कई बड़े उलटफेर देखें. वहीं 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 को लेकर मेगा ऑक्शन होने वाला है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख खत्म हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ बाहर के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

1.5 करोड़ है बेस प्राइस

India Team

वहीं इसमें कई बड़े खिलाड़ी के नाम भी शामिल हैं. जैसे की पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और भी कई बड़े नाम. वहीं इस सूची में कई खिलाड़ियों ने बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखी है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, साउथ अफ्रीका के रीजा हेनरिक्स, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, सैम करन, मर्चेंट डी लांगे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान ने बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए रखें हैं.

ये भी पढे़ :“मैने विराट को नही हटाया…” Virat Kohli को लेकर Saurav Ganguly ने कर दिए कई बड़े खुलासे

2 करोड़ है बेस प्राइस

वैन इस ऑक्शन में भारत के रुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्दार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, बरिंदर सरन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, और उमेश यादव जैसे नाम शामिल हैं. उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों की बसे प्राइस 2 करोड़ रुपए है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cyclone Biparjoy: धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है चक्रवात ‘बिपरजॉय’, अगले कुछ घंटों में टकराएगा भारत के पश्चिमी तट से

0

हमारा भारतवर्ष , दक्षिण , पूर्व  और पश्चिम में तीनों ओर समुन्द्र से घिरा है। ऐसे में हर साल हमें कई चक्रवातों सामना करना पड़ता है। अब जैसा कि हम जानते है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) अब बहुत खतरनाक रूप ले चुका है. मुंबई (Mumbai), गुजरात और केरल(Kerala) के किनारे समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरे उठ रहे हैं. कई जगहों पर बारिश तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने लगी है.   

#Image Source : PTI

कैसे आता है चक्रवाती तूफान

सागर में समुद्री जल का तापमान बढ़ने पर इसके ऊपर मौजूद हवा गर्म हो जाती है. यह ऊपर की ओर उठने लगती है तो उस जगह कम दबाव का क्षेत्र बनने लगता है. इसे भरने के लिए पास की ठंडी हवा कम दवाब वाले जगह की ओर बढ़ने लगती है. गर्म और ठंडी हवाओं के मिलने से तूफान का जन्म होता है. यही तूफान तेज हवाओं के साथ बारिश भी लाता है.

ये भी पढ़ें :Vande Bharat: 26 जून को 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी,ये होंगे रूट्स

कितने श्रेणी के होते हैं तूफान

चक्रवाती तूफान को हवा की रफ्तार के अनुसार, पांच श्रेणियों में बांटा गया है. 

पहली श्रेणी : तूफान की रफ्तार 119 किमी से 153 किमी होती है. 

दूसरी श्रेणी : रफ़्तार 154 से 177 किमी प्रति घंटे होती है. 

तीसरे श्रेणी : 178 से 208 किमी की रफ्तार वाले को रखा गया है.  

चौथी श्रेणी : 209 से 251 प्रति घंटे की रफ्तार वाले साइक्लोन को 

पांचवी श्रेणी : 252 किमी प्रति घंटा या उससे ज्यादा की रफ्तार वाले को तूफान

#Image Source : earthobservatory.nasa.gov

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय धीरे-धीरे 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की दिशा में आगे बढ़ रहा है . 15 जून की दोपहर तक 125-135 किमी/घंटा की रफ्तार से एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तट से टकराएगा. 14-15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ में तेज बारिश होगी.

आईएमडी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, ‘‘वीएससीएस (बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान) ‘बिपारजॉय’ अरब सागर के ऊपर उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए 14 जून को तड़के भारतीय समायुनसार ढाई बजे जखाऊ बंदरगाह से लगभग 280 किलोमीटर डब्ल्यूएसडब्ल्यू पर केंद्रित रहा. वीएससीएस के रूप में ही 15 जून की शाम तक यह जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास से गुजरेगा .

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हवा और समुंद्र में राह दिखयेगा भारत का NavIC, जानिए इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातें

0

अभी हाल ही में 29 मई 2023 को इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनइजेशन (ISRO ) ने श्रीहरिकोटा से अपने उन्नत नेविगेशन उपग्रह GSLV-F12 और NVS-01 को लॉन्च किया। यह भूस्थिर उपग्रह  (geostationary satellite) प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) के जरिए एक नौवहन उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित किया गया। 

इसरो ने 2nd जनरेशन के  नौवहन उपग्रह श्रृंखला के लॉन्चिंग की योजना बनाई है, जो नाविक (NavIC) यानी भारत की स्वदेशी नौवहन प्रणाली सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करेगी। यह उपग्रह भारत और मुख्य भूमि के आसपास लगभग 1500 किलोमीटर के क्षेत्र में अपनी  सेवाएं प्रदान करेगा।

#Image source PTI : ISRO successfully launches next-gen navigational satellite GSLV NVS-1 Navic

नाविक उपग्रह क्या होते हैं?

नाविक ( NAVIC) एक भारतीय क्षेत्रीय सेटेलाईट है। जिसका का फुल फॉर्म  “नेविगेशन विथ इंडियन कॉन्स्टेलशन” है। नेविगेशन विथ इंडियन कॉन्स्टेलशन एक  नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) है,नाविक  सेटेलाईट (NavIC) एक खास तकनीक से बने उपग्रह होते हैं। ये उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किए जाने वाले सात उपग्रहों का एक समूह है, जो ग्राउंड स्टेशनों के साथ कनेक्ट होगा। इन उपग्रहों को खास तौर पर नागरिक उड्डयन, सशस्त्र बलों की ताकत मजबूत करने और नौवहन सेवाओं की निगरानी के लिए बनाया गया है। 

परमाणु घड़ी ( Atomic Watch ):  

इस उपग्रह में रुबिडियम परमाणु घड़ी (Rubidium Atomic Clock) लगी है  जो भारत द्वारा विकसित एक महत्त्वपूर्ण तकनीक है। नेविगेशन तारामंडल में मौजूद कुछ उपग्रहों की परमाणु घड़ियों (एटॉमिक क्लॉक) ने इनके खराब होने के कारण स्थान का सटीक डेटा प्रदान करने की क्षमता खो दी है। जब घड़ियाँ खराब हो जाती हैं, तो उपग्रह सटीक स्थान की जानकारी नहीं दे सकता है। उपग्रह-आधारित पोज़िशनिंग प्रणाली स्थानों को निर्धारित करने हेतु परमाणु घड़ियों द्वारा सटीक समय मापन किया जाता है। 

जीपीएस डिवाइस में  होगा बेहतर L1 सिग्नल का उपयोग:  

नाविक  L5 और S फ्रीक्वेंसी सिग्नल के अलावा  तीसरा L1 सिग्नल भी भेजेगा, जिससे अन्य उपग्रह-आधारित नेविगेशन प्रणालियों के साथ इंटरकनेक्टिविटी और अधिक बढ़ेगी।

L1 फ्रीक्वेंसी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली फ्रीक्वेंसी में से एक है। यह वियरएवल डिवाइस में सिंगल-फ्रीक्वेंसी चिप्स का उपयोग करने वाले व्यक्तिगत ट्रैकर्स में क्षेत्रीय नेविगेशन सिस्टम के उपयोग को बढ़ाएगी।

कितना लंबा है नाविक मिशन :  

नाविक का मिशन  12 वर्ष से अधिक का होगा, जबकि देखा जाये मौजूदा सैटेलाइट  का मिशन काल 10 वर्ष है।

Lemon Grass Benefits:सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है लेमनग्रास टी, जानें इसके अद्भुत फायदें

Lemon Grass Benefits: लेमनग्रास, चाहे सूखा हो या ताजा, इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक, एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसेप्टिक, एंटीपीयरेटिक, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल, कैंसर विरोधी और एंटी-एजिंग और कसैले सहित कई चिकित्सीय विशेषताएं होती हैं.तो आइए जानते हैं लेमनग्रास के अद्भुत फायदों के बारे में –

सेहत के लिए फायदेमंद है लेमनग्रास ( Lemon Grass Benefits )

लेमनग्रास में एंटीडिप्रेसेंट गुण होते हैं, जो चिंता और अवसाद के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करते हैं. यह मस्तिष्क में एक रसायन सेरोटोनिन को बढ़ावा देते हैं जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं.

लेमनग्रास में मौजूद साइट्रल का लंबे समय से मोटापे के इलाज और रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता रहा है. यह पेट की चर्बी के निर्माण को कम करता है.

लेमनग्रास में डीटॉक्स करने के गुण होते हैं. इसका मतलब है कि यह मूत्र निर्माण और शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायता कर सकता है, जिससे लीवर और किडनी की डिटॉक्सिफाइंग प्रक्रियाओं में सहायता मिलती है.

लेमनग्रास शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है, जो हृदय रोग और अन्य संबंधित बीमारियों का कारण बनते हैं.

ये भी पढ़ें: Garlic chutney: खानें का स्वाद दोगुना कर देगी स्वादिष्ट फ्राइड लहसुन की चटनी, जानें रेसिपी

Alia Bhatt: भंसाली के प्रोजेक्ट से जल्द वापसी करेगी आलिया, जल्द शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

0

Alia bhatt:बीते महीने मां बनने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था , लेकिन अब अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के तैयारियों में जोरों शोरों से लग गई है.वापसी के लिए वह जिम और वर्कआउट भी कर रही है, जिसकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट से वापसी कर सकती है अभिनेत्री

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट से अपनी कर सकती है.जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करने वाली है. हालांकि इस फिल्म के 12 से 15 गाने पहले ही रिकॉर्ड हो चुके है. लेकिन आलिया के किरदार में भी स्क्रिप्ट में अभी कुछ और गानों की गुंजाइश है, जिसके लिए एक्ट्रेस तैयारियां भी शुरू कर दी है.

भंसाली के साथ दूसरी बार काम करने वाली है आलिया

अभिनेत्री आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली “बैजू बावरा ” से दूसरी बार साथ में काम करने वाले है. इससे पहले आलिया ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने गंगूबाई की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली थी और कई सारे अवार्ड भी अपने नाम किए. उनकी यह फिल्म इस साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

फिल्म ” बैजू बावरा ” साल 1952 में रिलीज हुई थी. प्रसिद्ध संगीतज्ञ बैजू बावरा के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अकबर के शासन काल में घटी घटनाओं पर बनाया गया है. यह क्लासिकल, म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फिल्म में दिखाया गया है कि बैजू बावरा अपने पिता की मौत का बदला संगीत सम्राट तानसेन से लेना चाहता है, जो अकबर के दरबर के नव रत्नों में से एक थे.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या,केस में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

Say No to non stick cookware: सावधान,अगर नॉन-स्टिक बर्तनों में बनाते हैं खाना,तो ये खबर आपके लिए है जरूरी

आपने स्लो पॉइजन के बारे में जरूर सुना होगा,लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में रखे नॉनस्टिक बर्तन कैसे हर रोज आपके खाने में जहर घोल रहे हैं.आप इससे अनजान हैं. रसोई में जिन नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं, उसमें लगी Teflon Coating आपके शरीर में हर रोज़ ज़हर घोल रही है।

एक नई स्टडी (STUDY) में पता चला है कि कि खाना बनाने वाले नॉन स्टिक बर्तनों पर पड़ी एक खरोंच भी खाने को जहरीला बना सकती है. ये अध्यन ऑस्ट्रेलिया(Australia)की दो यूनिवर्सटी ने किया है. नॉन स्टिक बर्तनों की सबसे ज्यादा खपत चीन,भारत,अमेरिका,ब्रिटेन,ब्राजील,दक्षिण अफ्रीका में है

नॉन स्टिक से करें तौबा

Say No to non stick cookware : क्यों खतरनका है नॉन स्टिक बर्तन ?

आपको बता दे कि स्टडी में माइक्रोस्कोपिक पार्टिकल्स का पता लगाने के लिए हल्की किरणों का इस्तेमाल किया गया गया.इसमें पाया गया कि टेफ्लॉन (Teflon Coating) में जब क्रेक या फिर खरोंच आ जाती है, तो इसमें बहुत सारे टॉक्सिक कण रिलीज होते है.जो बेहद खरतनाक होते हैं रिसर्च में पाया गया कि टेफ्लॉन पैन में लगा एक पांच सेंटीमीटर तक का स्क्रैच 23 लाख माइक्रोप्लास्टिक(Microplastic)और नैनो प्लास्टिक कणों को पैदा कर सकता है.

आपको बता दे कि नॉन स्टिक बर्तनों को बनाने के लिए एक खास तरह के केमिकल पीटीएफई(PTFE)यानी पॉलीट्रैट्राफ्लोरोइथाइलीन का इस्तेमाल हो ता है. आम तौर पर इसे आप टेफ्लॉन के नाम से जान है. इसके निर्माण में PFOA (Perfluorooctanoic acid) का इस्तेमाल होता है, जो एक जहरीला केमिकल है. ये आपके लिए जानना जरूरी है कि जिस केमिल कंपाउंड से बर्तन तैयार होते हैं, उससे आपको कैंसर और लिवर खराब होने का खतरा होता है.आपको थायरॉइड डिसऑर्डर,क्रोनिक किडनी डिजीज हो सकती है.

ये भी पढ़े : Hair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

18 इंच के अलॉय और 68 की माइलेज, यह है 86000 से कम में Hero की धाकड़ बाइक

0

Hero Super Splendor Xtec: हीरो अपनी बाइक में हाई माइलेज के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है जो सड़क पर 68 kmpl तक की माइलेज देती है। इस बाइक में अलॉय व्हील के साथ जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस बाइक में 124.7 cc तक का इंजन मिलता है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें स्टाइलिश हैंडलबार मिलता है।

12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी

इस स्मार्ट बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पूरी तरह डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। बाइक में 124.7cc का BS6 है। बाइक का कुल वजन 122 kg है। यह बाइक लंबे दूरी के सफर के लिए 12 लीटर के फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है। इसमें LED हेडलाइट और DRL दिए गए हैं। बाइक में सभी हाइट वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी सीट हाइट 793 mm की है। यह हाई स्पीड बाइक है। बाइक में स्टाइलिश हेडलाइट दी गई है।

10.72 bhp की पावर

Hero Super Splendor Xtec का बेस मॉडल 85149 रुपये और टॉप मॉडल 89226 रुपये का आता है। इसमें 2 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। बाइक में 10.72 bhp की पावर जनरेट होती है। बाजार में इसके तीन कलर आते हैं। यह बाइक 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक के आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें टर्न इंडीकेटर ऑडोमीटर और रियर टाइम इंफो मिलती है। Super Splendor Xtec का कंपटीशन TVS Raider 125 और Honda SP 125 से होता है। बाइक में सिपंल एग्जॉस्ट दिया गया है। यह सिंगल सीट के साथ आती है। इसमें डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है।

मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री बने मोहन यादव, पूर्व सीएम ने लगाई मुहर

0

Madhya Pradesh New CM Update: पिछले महीने पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा ने तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की थी इसके बाद सीएम पद को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन बना हुआ था. छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी सीएम पद को लेकर कन्फ्यूजन खत्म हो चुका है. भाजपा विधायक दिल की बैठक की बात मध्य प्रदेश के नए सीएम के रूप में मोहन यादव को चुना गया है.

कौन हैं मोहन यादव?

मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शिक्षा मंत्री थे. 2013 में मोहन यादव को पहली बार दक्षिण उज्जैन की सीट से विधायक चुना गया था. इस बार यानी 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उज्जैन दक्षिण की सीट से मोहन यादव 12941 वोटो से कांग्रेस के चेतन प्रमनारायण यादव को हराया था.

हरियाणा के सीएम ने किया ऐलान

विधायक दल की बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव के नाम का ऐलान किया. जिसके बाद मोहन यादव ने बैठक दल को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही.

भाजपा ने कमल के नाम लड़ा था चुनाव

मध्य प्रदेश विधानसभा 2024 का चुनाव भाजपा के लिए बड़ी कठिन था लेकिन चुनाव से पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान न करते हुए कमल के निशान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जिसके बाद कुल 166 सीटों पर जीत मिली. भाजपा द्वारा पिछले आठ दिनों से सीएम पद के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.

ये भी पढ़ें: केंद्र के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार,कहा- जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग

Rohit Sharma की कप्तानी पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा “अगर ऐसा किया तो…”

0

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है ऐसे में टीम की कमान तीन अलग-अलग कप्तानों के हाथ में है. T20 की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं तो वहीं वनडे की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंप गई है. हालांकि टेस्ट सीरीज में रोहित वापस से टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे. वही इसको लेकर अब भारत की पूर्व दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान ने बड़ी बात कही है. इरफान ने रोहित की कप्तानी पर बयान दिया है.

क्या बोले इरफान

इरफान पठान के मुताबिक अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत जाते हैं तो उनका नाम भारत के इतिहास में सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तान और प्लेयर के रूप में दर्ज हो जाएगा. वहीं आगे इरफान ने बोला रोहित शर्मा कप्तान के साथ ओपनिंग बल्लेबाज भी है और उन्होंने इंग्लैंड में जिस तरह खेला वह बिल्कुल काबिले तारीफ था. उनका मानना है कि रोहित ने जिस तरह इंग्लैंड में बल्लेबाजी की थी वह दक्षिण अफ्रीका में भी उसी तरह बल्लेबाजी करने के लिए खुद को तैयार करेंगे.

रोहित संभालेंगे कमान

आपको बता दे भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां उसे तीन T20, तीन एक दिवसीय और दो टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के दो टेस्ट सीरीज जिसमें से एक सेंचुरियन तो वही दूसरा केपटाउन में खेला जाएगा. इसकी कमान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी वही टीम में कई दिग्गज खिड़की वापसी भी करेंगे.

Mohammad Shami की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, देखें वीडियो

0

Mohammad Shami: विश्वकप में अपने गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाले मोहम्मद शमी की चर्चा इन दिनों काफी तेज है. दरअसल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए लंबी लाइन तक लगा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो खुद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. इस वीडियो में फैंस की एक लंबी कतार देखी जा सकती है.

देखें वीडियो

अपको बता दे मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके फार्म हाउस का बताया जा रहा है जिसमें फैंस एक लंबी कतार में खड़े दिख रहे हैं. फैंस मोहम्मद शमी से मिलने वा एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते दिखे. वहीं इसी के साथ फैंस की बढ़ती तादाद को देखते हुए मोहम्मद शमी के सुरक्षा में भी इजाफा किया गया. शमी से मिलने के लिए फैंस बेहद बेसब्र दिख रहे थे.

बढ़ी लोकप्रियता

आपको बता दे मोहम्मद शमी ने विश्व कप के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस विश्व कप सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. विश्व कप में मोहम्मद शमी ने कुल 24 विकेट चटकाएं, वही मोहम्मद शमी ने 7 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी की लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाएंगे.

यहां पर लाखों में नहीं हजारों में मिल रही है TVS Apache RTR, खूबसूरत दिखने के साथ देती है बढ़िया माइलेज

0

TVS Apache RTR 200 4V : भारत में स्पोर्ट्स बाइक्स की हमेशा से डिमांड रही है. लेकिन उनकी कीमत इतनी अधिक होती है कि हर कोई इसे खरीदने में सक्षम नहीं है. ऐसे में यदि आप भी उन्हीं ग्राहकों में से एक है और किस्त के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आपके लिए सेकंड हैंड बाइक एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.

भारत में ऐसी कई वेबसाइट मौजूद है जो कम कीमत पर बढ़िया सेकंड हैंड गाड़ी उपलब्ध कराती है. आज के इस लेख में आपको TVS Apache RTR 200 4V के बारे में बताएंगे, जिसे आप लाखों में नहीं हजारों के खरीद सकते हैं…

एक्स शोरूम कीमत

यदि आप नई TVS Apache RTR 200 4V बाइक खरीदते हैं तो आपको करीब 1.69 लाख रुपए खर्च करने पर सकते हैं. लेकिन सेकंड हैंड बाइक की खरीददारी करने पर ये आपको आधे से भी कम कीमत में मिल जायेगी.

दरअसल ओएलएक्स पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V बाइक को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां पर इसकी कीमत महज 70 हजार रुपए रखी गई है. ये मोटरसाइकिल 2018 मॉडल है और इसे अभी तक 13 हजार किलोमीटर तक ही चलाया गया है. बता दें, ये बाइक बढ़िया कंडीशन में है. ऐसे में इसे झट से खरीद लेना फायदे का सौदा हो सकता है.

Note; यहां दी गई सभी जानकारियां ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा ली गई है. ऐसे में यदि आप सेकंड हैंड गाड़ी की खरीददारी करते हैं तो सबसे पहले आवश्यक दस्तावेज और सही विक्रेता की जांच पड़ताल कर लें. Bloggistan इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: 60Km की रेंज, 25Kmph की टॉप स्पीड, आम आदमी के बजट में बिलकुल बैठता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

सेहत के लिए वरदान है मखाना, खाने से स्किन को मिलते हैं कई जबरदस्त फायदे

Makhana for Skin Health: खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए मखाना का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो मखाना के सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. मखाना में विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम मैग्नीशियम और फास्फोरस के तत्व अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो सेहत संबंधित कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. आईए जानते हैं मखाना के सेवन से स्किन हेल्थ के साथ-साथ और भी अन्य तरह के होने वाले फायदे के बारे में…

स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद है मखाना

मखाना में एंटी एजिंग नामक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. अमीनो एसिड से भरपूर मखाना के सेवन से त्वचा लंबे समय तक बेदाग नजर आती है जिससे ग्लोइंग बरकरार रहती है.

हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है मखाना

मखाना हार्ट हेल्थ के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होता है. मखाना में पाए जाने वाले तत्व शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित रखते हैं जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर रहता है. हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की समस्या से परेशान लोगों को मखाना का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए.

वजन कंट्रोल के लिए फायदेमंद है मखाना

मखाना में फाइबर और प्रोटीन के तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो लंबे समय तक पेट को भरे रखने का काम करते हैं जिससे भूख बहुत ही कम लगती है जिससे वजन तेजी से घटता है. मखाना डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होता है.

मखाना से ब्लड शुगर लेवल मेंटेन

मखाना खाने से बॉडी में इन्सुलिन लेवल मेंटेन रहता है जिससे हाई ब्लड शुगर लेवल का खतरा कम होता है. डायबिटीज की समस्या से परेशान लोगों को मखाना का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में खांसी की समस्या से परेशान लोगों के दूध फायदेमंद या खतरनाक, आज ही जानें

Business Idea: चलते फिरते हर रोज कमा लेंगे हजारों रुपए, जानें क्या है बिजनेस प्लान

0

Business Idea: आज भारत में नौकरी को लेकर युवाओं के बीच सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं. कुछ लोग बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन उनके पास पैसा कोई आईडिया नहीं है जहां से वह कम लागत में हर रोज का आसानी से 2 से 4,000 रुपए की कमाई कर सके. तो आज हम उन्हीं लोगों के लिए एक ऐसा बिजनेस प्लान लेकर आए हैं. जिसे आप टहलते-टहलते शुरू कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

दरअसल, आज के समय में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं और उस वहां से सफर करने के लिए लोगों को वहां में पेट्रोल या डीजल फिल करना होता है. अब ऐसे में लोगों को किसी पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल और डीजल भरवाना होता है. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आप एक चलता फिरता पेट्रोल पंप खोलकर हर रोज आसानी से 3 से ₹4000 की कमाई कर सके तो आपके लिए कैसा रहेगा. आइए जानते है कैसे?

कैसा होगा पेट्रोल पंप?

बता दें कि, पेट्रोल पंप एक ट्रक के उपर शानदार तरीके से डिजाइन करके सीट किया जाता है. इसमें आप अपने अनुसार 2, 4, 6 या 8 हजार लीटर कैपिसिटी टैंक के साथ डिजाइन करवा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कम से कम 10 से 12 लाख रुपए खर्च करने होते हैं कीमत का खर्च ट्रक की कैपेसिटी के अनुसार होता है.

यहां करें अप्लाई

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक प्राइवेट लिमिटेड या फिर एलएलपी या पार्टनरशिप फॉर्म का रूप देना होगा. इसके बाद कंपनी को स्टार्टअप के तौर पर रजिस्टर करवाना होगा. इसके लिए आपको रिपोर्ट्स एनर्जी बाकी का सभी काम देखेगी. वहीं आप अब चलता-फिरता डीजल पंप खोलने के लिए लाइसेंस और परमिशन जरूर लेने हालांकि इसके लिए आप किसी भी पेट्रोलियम कंपनी से मदद ले सकते हैं और वहां से आपको पूरी सहायता दी जाएगी.

कितना होगा मुनाफा ?

वहीं अगर मुनाफा की बात की जाए तो अगर आप इस छोटे पैमाने पर यानी की 3000 लीटर कैपेसिटी टैंक वाले पंप से शुरू करते हैं और हर रोज 2000 लीटर पेट्रोल डीजल की सप्लाई करते हैं तो आसानी से ₹4000 हर रोज का और महीने का 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे होगी अंधाधुंध कमाई, आज से ही शुरू करें कम लागत वाला ये बिजनेस

सर्दियों में खांसी की समस्या से परेशान लोगों के दूध फायदेमंद या खतरनाक, आज ही जानें

Milk during Cough: खांसी, सर्दी या जुकाम के दौरान कई तरह की चीजों को खाने का मन करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कफ की समस्या से परेशान लोगों के लिए दूध बेहद ही फायदेमंद होता है. जुकाम के दौरान दूध को गर्म कर उसमें हल्दी या शहद मिलाकर पीने से बलगम की समस्या खत्म होती है. आइए जानते हैं खांसी, सर्दी या जुकाम के दौरान दूध कितना फायदेमंद होता है.

दूध पीने से कफ की समस्या खत्म

कफ की समस्या से परेशान लोगों के लिए दूध कोई खास असरदार नहीं होता है. लेकिन कफ के दौरान दूध पीने से बलगम में वृद्धि नहीं होती है. कई अध्ययनों में कम के दौरान दूध पीने से गले में ठंडक मिलने की भी बात की गई है.

खांसी के दौरान दूध नुकसानदायक

खांसी की समस्या से परेशान लोगों को दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल दूध में पाए जाने वाले तत्व खांसी के बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं जिससे जुकाम की समस्या भी बढ़ जाती है. खांसी के दौरान दूध में हल्दी मिलाकर पीने से गले का खराश खत्म होता है.

दूध के साथ शहद खांसी के लिए फायदेमंद

दूध और शहद दोनों ही प्रोटीन और कैल्शियम के तत्व माने जाते हैं जिसके सेवन से शरीर की इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होती है. सर्दी के दिनों में दूध के साथ-साथ मिलाकर पीने से खांसी और जुकाम की समस्या भी ठीक होती है.

खांसी के दौरान ऐसे दूध खतरनाक

खांसी की समस्या से परेशान लोगों को केवल दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. खांसी के दौरान दूध में शहद, हल्दी या गुड़ मिलाकर पीने से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. खांसी, सर्दी या जुकाम के दौरान दूध में चीनी मिलाकर पीना खतरनाक होता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: चिकन या मटन खाने के बाद इन चीजों का सेवन है बेहद ख़तरनाक, जानें

फ्रीजर में फटाफट जमा हो जा रहा बर्फ का पहाड़, तो ऐसे करें ठीक

0

Fridge Ice Defrost: लोग अपने घरों में फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन लोगों की कुछ छोटी गलतियां जिसकी वजह से लोगों को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. अक्सर लोगों को फ्रिज में फ्रीजर वाले हिस्से में बर्फ की मोटी परत जमने की समस्या का सामना करना पड़ता है.

लेकिन आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जो आपके बेहद काम आएंगे और आप आसानी से इससे छुटकारा पा जाएंगे.

दरअसल, मौसम कोई भी हो लोग अपने घरों में फ्रिज का इस्तेमाल करते ही करते हैं. खाने के समान से लेकर अन्य तरह के खाद्य पदार्थ को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लोगों के फ्रिज के फ्रीजर में बर्फ की पहाड़ी इकट्ठा होने लगती है जिसकी वजह से नीचे रखा हुआ सामान भी ठंडक नहीं पता है. अगर आप भी समोसे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीचे देगा कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखें.

इन बातों का रखें ख्याल

  • अगर आप बार-बार फ्रिज का दरवाजा खोलते हैं तो ऐसा ना करें क्योंकि नमी अधिक होने की वजह से यह समस्या बार-बार आती है.
  • आप अपने फ्रिज का दरवाजा बार-बार ना खोले और फ्रीजर को भी बार-बार खोलने से बच्चे दरवाजे का रबर और टाइट जरूर और अगर आपको लगता है कि वह ढीला हो चुका है तो उसे काट कर दूसरा लगा दें.
  • अगर सब कुछ सही है फिर भी फ्रीजर में बर्फ इकट्ठा हो रही है तो आप फ्रीजर के टेंपरेचर को जरूर सेट करें.

ये भी पढ़ें: फोन पर कभी नहीं दिखेगा कोई विज्ञापन, बस फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग

क्या पत्नी को है अपने पति का व्हाट्सएप अकाउंट चेक करने का अधिकार? देखें क्या है नियम

0

WhatsApp Update: व्हाट्सएप आज हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. हम अपने ऑफिस के काम से लेकर अपने फैमिली के लोगों से बात करने के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो वही शादीशुदा जिंदगी में कई ऐसे जुड़े हैं. जिनके साथ ही एक दूसरे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट को खंगालते रहते हैं.

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा पत्नी अपने पति या पति अपने पत्नी के व्हाट्सएप अकाउंट चेक करता है तो उसको लेकर कोई कानून बनाया गया है या नहीं? आइए जानते हैं…

क्या है कानून ?

दरअसल, आर्टिकल-21 के तहत राइट टू प्राइवेसी (Right to Privacy) की माने तो एक पत्नी अपने पति का सोशल मीडिया अकाउंट किसी भी दबाव में आकर या दबाव डालकर चेक नहीं कर सकती है यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है. अगर पति अपनी मर्जी से अकाउंट चेक करने की अनुमति देता है या फिर पत्नी अपने मर्जी से अकाउंट चेक करने की अनुमति देता है तो वह चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर दोनों की अनुमति नहीं है तो एक दूसरे का अकाउंट नहीं चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: फोन पर कभी नहीं दिखेगा कोई विज्ञापन, बस फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग