Telegram Story Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) की तरह स्टोरी लगाने वाले फीचर को टेलीग्राम (Telegram) ने हाल के दिनों में रोल आउट किया है. इस कमाल के फीचर की मदद से अब आप अपने दोस्तों तक टेलीग्राम के माध्यम से स्टोरी शेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपके द्वारा लगाई गई स्टोरी ठीक ऊपर के सेक्शन में दिखाई देगी. यहां यहां से यूजर्स टेलीग्राम स्टोरी पर जाकर शेयर भी कर सकते हैं. तो आइए इस फीचर को कैसे यूज करें समझते है?
दरअसल, टेलीग्राम के इस नए फीचर की मदद से आप स्टोरी पर जाकर किसी भी व्यक्ति को प्राइवेट रिप्लाई भी कर सकते हैं. वहीं फास्ट रिप्लाई देने के लिए बगल में दिए गए सेक्शन फास्ट रिप्लाई और रिएक्शन को सेलेक्ट कर जवाब दे सकते हैं. लोगों का मानना है कि, ये फीचर बिलकुल इंस्टाग्राम की तरह है.
ऐसे करें इस्तेमाल
• सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर टेलीग्राम एप को ओपन करना होगा.
• अब आपकी स्क्रीन के दाहिने तरफ नीचे कोने में कैमरा आईकॉन पर जाकर टैप करना होगा.
• इसके बाद आपको अपनी गैलरी में जाकर किसी भी फोटो को सेलेक्ट या फिर कैमरे से फोटो कैप्चर कर उसे वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ शटर बटन का इस्तेमाल करते हुए ऐड कर लेना होगा.
• यहां आपको फील्ड में कैप्शन जोड़ने के लिए कहां जायेगा. जिसे आप अपने अनुसार जोड़ सकते है.
• अब आप नीचे की तरफ दिए गए नेक्स्ट के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें.
• इसके बाद आपको आपको किन किन लोगों को स्टोरी दिखाना है. वो स्लेक्ट कर लें और Post story के ऑप्शन पर जाकर अपडेट कर दें.
ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो की टिकट अब चुटकियों में WhatsApp से होगी बुक,जानें पूरा प्रोसेस
क्या है ऐसा खास इस फीचर में ?
• टेलीग्राम के इस नए फीचर में यूजर को स्टोरी लगाने के लिए फीचर मिल जाता है.
• यहां से यूजर किसी भी इमेज, लोकेशन टैग, टेक्स्ट जैसे तमाम तरह के फीचर का इस्तेमाल कर सकता है.
• यूजर्स अपनी गैलरी में जाकर फोटो सेलेक्ट कर स्टोरी लगा सकते हैं.
• लोग इस ऐप को ओपन करने के बाद इमेज सर्च और सर्च फंक्शन के साथ-साथ GIF का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Instagram पर भी इसी तरह
आज के समय में सोशल मीडिया का सबसे चर्चित अप इंस्टाग्राम पर भी लोग इसी तरह स्टोरी अपलोड करते हैं. यहां लोग स्टोरी की तरह वीडियो रिल्स के माध्यम से अपलोड करते हैं. हालांकि, लोग इस प्लेटफार्म से अच्छी कमाई भी करते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल