टेकअब चोरों की लगेगी वाट, आज ही घर में...

अब चोरों की लगेगी वाट, आज ही घर में लगवाएं WiFi वाला सिक्योरिटी Camera, जानें कितनी है कीमत

-

होमटेकअब चोरों की लगेगी वाट, आज ही घर में लगवाएं WiFi वाला सिक्योरिटी Camera, जानें कितनी है कीमत

अब चोरों की लगेगी वाट, आज ही घर में लगवाएं WiFi वाला सिक्योरिटी Camera, जानें कितनी है कीमत

Published Date :

Follow Us On :

आजकल छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. लोगों के घरों में CCTV Camera होने बावजूद भी सतिर चोर लाखों का माल नजर झपके ही उड़ा ले जाते है. ऐसे में लोग घर से बाहर जाने के लिए कई बार सोचते हैं. घर उनका होने के बावजूद भी बाहर जाने के लिए उन्हें कई बार सोचना पड़ जाता है. लेकिन अब उन्हें घर से बाहर जाने के लिए सोने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि मात्र ₹3000 के खर्चे में वॉयरलैस सिक्योरिटी कैमरा उनके लिए उनके घर की सुरक्षा के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. यह कैमरा वाईफाई कनेक्टिविटी से नाइट विजन में 300 डिग्री व्यू जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है.

दरअसल हम जिस कमरे की बात कर रहे हैं. उसका नाम CP Plus 3Mp Full HD WiFi CCTV Home Security Camera है. इस कैमरे को आप ऑनलाइन अमेजॉन से 2,207 रुपए में आसानी से खरीद सकते है. कमाल की बात ये है कि, इस कैमरे को कंपनी ने 360 डिग्री व्यू मोशन डिटेक्शन, वर्चुअल अस्सिटेंट और क्लाउड मॉनिटर के साथ नाइट विजन का सपोर्ट दिया है.

ये भी पढे़: WhatsApp पर किसी को वीडियो भेजने से पहले, करें ये छोटी सी Setting ऑन, लोग हो जायेंगे फिदा

PHILIPS Smart Indoor WiFi Security Camera HSP1000

अगला कैमरा ग्राहकों के लिए फिलिप्स कंपनी ने 2,349 रुपए में खरीदने का मौका दे रही है. जिसमें कंपनी ने मोशन एंड साउंड डिटेक्शन, नाइट विजन टू वे टॉक और बिल्ट इन सायरन के साथ 2 साल की वारंटी भी दे रही है.

Realme 360 ​​Deg 1080p वाईफ़ाई स्मार्ट कैमरा

सूची में अगला कैमरा रियलमी कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर अपने ग्राहकों के लिए 2,999 रुपए में ऑफर कर रही है. इस कमरे में कंपनी ने फीचर्स के लिए ए मोशन डिटेक्शन मॉनिटर 3D नाइट कैंसिलेशन और इंफ्रारेड नाइट विजन फीचर के साथ जोड़ा है.

टीपी-लिंक टैपो 360° 2MP 1080p फुल एचडी कैमरा

अगला और बेहतरीन सिक्योरिटी कैमरा अमेजॉन पर 2,999 में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इस कैमरे को 360 डिग्री व्यू, एनहांस नाइट विजन, टॉक बैंक और फुल एचडी पिक्चर और आई पावर्ड मोशन डिटेक्शन के साथ जोड़ा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you