व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए जल्द ही फोटो कैप्शन एडिट फीचर को जोड़ने जा रहा है. जिसे हाल के दिनों में रोल आउट करने का प्लान कर रहे हैं. कंपनी हालांकि अभी तक कुछ यूजर्स को इस बारे में जानकारी मिल चुकी है. अभी तक यूजर्स केवल टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर पाते थे, लेकिन अब आने वाले फीचर्स की मदद से फोटो कैप्शन भी एडिट कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि फोटो के अलावा यूज़र डॉक्यूमेंट, वीडियो और GIF कैप्शन भी आसानी से बदल सकते हैं.
कंपनी की ओर से कहा गया कि यह फीचर यूजर्स के लिए काफी कम का फीचर होने वाला है. क्योंकि इसमें लोगों का काफी समय बचेगा और वह अपना सही मैसेज आसानी से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं. लेकिन एक जरूरी बात मैसेज केवल उसी डिवाइड से एडिट किया जा सकेगा जिस डिवाइस से मैसेज भेजा गया है. कहने का मतलब है कि आप किसी भी लिंक डिवाइस से फोटो कैप्शन को एडिट नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़े : Smartphone Tips: कहीं कोई और तो नहीं सुन रहा आप की प्राइवेट बातें, इस सेटिंग को जरूर चेक करें
iOS पर जल्द मिल जायेगा इसका अपडेट
दरअसल व्हाट्सएप (WhatsApp) सेटिंग पेज iOS को अभी रीडिजाइन कर रहा है. जिसमें सेटिंग टैब अब कंपनी you के नाम से करने वाली है. यह ऑप्शन आपको बॉटम बार के राइट साइड में देखने को मिल जाएगा जहां से आप अपनी प्रोफाइल पर जा सकते हैं. कमाल की बात है कि जब एक बार मल्टीपल अकाउंट फीचर रोल आउट कर दिया जाएगा तो आप आसानी से सीधे अपने अकाउंट भी चेंज कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने सेक्शन को और बेहतर तरीके से यूजर्स को समझाने के लिए प्रवेश तीन बिंदु पर फोकस किया है. जिसमें प्राइवेसी सेटिंग से लेकर प्रोफाइल सेटिंग और संपर्क सूची तक शामिल है. वही अभी के समय में प्रोफाइल फोटो के ठीक ऊपर क्यूआर कोड और शॉर्टकट भी दिया गया है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल