Nothing Phone 1 को पिछले साल मार्केट में लॉन्च किया था. उस समय यह फोन अपने खास तरह के डिजाइन के कारण यूजर्स को काफी रास आया था. अब हाल ही में इसके सक्सेसर के तौर पर कंपनी ने कुछ अपग्रेड फीचर्स के साथ Nothing Phone (2) को मार्केट में उतारा है. दोनों ही फोन सेम डिजाइन के साथ आते हैं कुछ फीचर्स भी मिलते जुलते हैं तो ऐसे में यूजर्स कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर किस फोन को खरीदा जाए. इस लेख में हम आपको इन दोनों ही फोन्स के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आप अपने लिए सही विकल्प चुन पाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं.
डिजाइन
डिजाइन के मामले में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है. हालांकि पहले फोन से अतिरिक्त के तौर पर स्टमाइजेबल फंक्शनैलिटी को अनुमति देने के लिए LED सेगमेंट को बढ़ा दिया है. इसके अलावा देखें तो सेल्फी कॉर्नर को साइड में खिसका दिया गया है. इसके साथ ही इस लेटेस्ट फोन में अपने मनपसंद की रिंगटोन बना सकते हैं ये सुविधा विगत फोन में नहीं देखने को मिली थी.
डिस्प्ले
डिस्प्ले के लिहाज से देखें तो नथिंग फोन 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले प्रदान की गई थी जबकि हालिया लॉन्च नथिंग फोन 2 में 120Hz के अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले है जो कि प्रोटेक्शन के साथ गोरिल्ला ग्लास की सुविधा के साथ आती है.
कैमरा
कैमरा दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल सेटअप वाला मिलता है. हालांकि नथिंग फोन 1 में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था जिसे लेटेस्ट फोन में Sony IMX890 में अपग्रेड कर दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा रहा है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह अपग्रेड के तौर पर आया है. पहले 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था जबकि अब 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है.
कलर और बैटरी
इसको वाइट और डार्क ग्रे कलर में पेश किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें पॉवर के लिए 4700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जबकि पहले फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई थी, नथिंग फोन 2 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करता है. कंपनी दावा करती है ये 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.
ये भी पढ़ें- 45 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए Noise airbuds Mini 2 ईयरबड्स,कीमत जानकर उछल उठेंगे
कीमत और स्टोरेज
कीमत और स्टोरेज के मामले में देखें तो इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 8GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये खरीदा जा सकता है तो 12GB/256GB वाले वेरिएंट कीमत 49,999 रुपये निर्धारित की गई है वहीं टॉप वेरिएंट 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 54,999 रखी गई है. नथिंग फोन 2 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट और सिलेक्टेड रिटेल स्टोर्स पर खरीददारी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. नथिंग फोन 1 को 32,999 रुपये की कीमत पर शुरू किया था लेकिन अब ये ऑफर्स में 30 हजार से कम की कीमत पर मिल जाएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल