Water Purifier Buying Tips: लोगों के घरों में लगा वॉटर प्यूरीफायर (Water Purifier) जब पानी को अच्छी तरीके से साफ करना बंद कर देता है या फिर पानी की सप्लाई स्लो कर देता है. तो लोग उसे उसके अंदर हुई गड़बड़ी को ठीक करा कर दोबारा से इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा लोग उसे बदलकर दूसरा यानी नया वॉटर प्यूरीफायर खरीद लाते हैं. लेकिन अगर आप नया वाटर प्यूरीफायर खरीदने गए हैं तो खरीदने से पहले ही आपको अपने जेहन में कुछ जरूरी बातें जरूर बैठ लेनी चाहिए. ताकि आपको किसी तरह का कोई नुकसान उठाना ना पड़े.
रिप्लेसमेंट फिल्टर किट
जब कभी भी आप नया वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीदने जाएं तो आप उसके रिप्लेसमेंट फिल्टर किट के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी इकट्ठा कर लें. क्योंकि कई बार कंपनियां रिप्लेसमेंट फिल्टर किट को लेकर सर्विस प्रोवाइड नहीं करती है. ऐसे में आपको भारी खर्च उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Diwali Sale: 8000 से भी सस्ती कीमत में मिल रही Apple Watch, यहां से करें झटपट ऑर्डर
वाटर कैपेसिटी
आप जब नया वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीदने जाएं तो आप अपने परिवार के अनुसार उस वॉटर प्यूरीफायर की वाटर कैपेसिटी को चेक कर लें. क्योंकि कई बार लोग जल्दबाजी में उसकी फीचर्स और कीमत को देखकर खरीद लेते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.
जरूर चेक करें फिल्टर क्वालिटी
नया प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीदते समय आप जल्दबाजी कभी भी ना करें और फिल्टर की क्वालिटी को जरूर जाते क्योंकि कई बार डुप्लीकेट क्वालिटी के फिल्टर लगे होते हैं और ऐसे में आप कुछ दिन यूज करते हैं तो वह खराब हो जाता है और आपको मजबूर 1,000 रुपए से 1500 रुपए खर्च करना पड़ जाता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल