USB Type-C Charger: आजकल स्मार्ट गैजेट कम्पनियां फोन,लैपटॉप और टैबलेट की चार्जिंग के लिए अलग अलग डिजाइन के अपने चार्जर देती हैं. जिसके कारण लोगों को अलग – अलग चार्जर रखने पड़ते हैं, जिससे खर्च भी बढ़ता है और असुविधा भी बढ़ती है. इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने तीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस – डिजिटल टेलीविजन रिसीवर, यूएसबी टाइप-सी चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड पेश किए हैं.
बीआईएस का कहना है कि इसका उद्देश्य देश में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सामान्य चार्जिंग समाधान प्रदान है. जिससे सिर्फ यूएसबी टाइप-सी यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट से ही दूसरे सभी डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं.
इस संबंध में उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सेक्रेटी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मार्च 2025 तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए स्टैंडर्ड चार्जिंग पोर्ट के रूप में यूएसबी टाइप-सी अपनाने के लिए कंपनियां तैयार हैं. कुछ समय बाद प्रत्येक डिवाइस का एक यूएसबी पोर्ट होने के बाद ग्राहकों को कई तरह चार्जर नहीं खरीदने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा पहला स्वदेशी 5G स्मार्टफोन ,Made In India चटाएगा China को धूल