Upcoming Phones: अगर आप आने वाले दिनों में कोई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार आपको बढ़िया फोन हाथ लगवा सकता है क्योंकि अगस्त महीने की शुरूआत हो चुकी है और इस महीने कंपनियों ने भी स्मार्टफोन पेश करने के लिए कमर कस ली है. इस महीने कई ऐसे फोन पेश किए जाने हैं जिनका लंबे समय से बज क्रिएट किया जा रहा था, इस लेख में हमने ऐसे हैंडसेट्स मुख्य तौर पर शामिल किए हैं जो मिड रेंज और प्रीमियम रेंज दोनों ही कैटेगरी में आते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.
Redmi 12 5G
इस फोन की लॉन्च डेट 1 अगस्त है यानी ये मार्केट में पेश किया जा चुका है. सबसे अच्छी बात है इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है. इसको 10 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर लिया जा सकता है. फोन स्पेक्स के तौर पर 6.79 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी प्लस पैनल और 90 हर्टज के फ्रेश रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 5 जेन 2 चिपसेट दिया गया है. वहीं ऑप्टिक्स के तौर पर 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा मिलता है.
Motorola G14
मोटोरोला की तरफ से आने वाला ये फोन भी पेश किया जा चुका है. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जो कि 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ समर्थन के साथ आता है. इसमें Unisoc T616 चिपसेट मिलता है. साथ ही फोन उन्नत किस्म की ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करता है क्योंकि इसमें डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट वाले स्टीरियो टाइप स्पीकर दिए गए हैं. फोन को पावर देने के लिए 5000 MAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये के आस-पास पड़ जाती है.
Infinix GT 10 Pro
इनफिनिक्स की तरफ से पेश किया जाने वाला ये फोन कल यानी 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस में अनुमानित तौर पर 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का होगा. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 चिपसेट से संचालित हो सकता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : Flipkart Big Saving Days Sale: खुशखबरी, सेल में खरीदें रक्षाबंधन के लिए शानदार तोहफे, ऑफर्स की है भरमार
Samsung Galaxy F34 5G
यह फोन भी अगस्त के महीने में लॉन्च के लिए तैयार है. इसमें 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का होगा. फोन को पावर देने के लिए 6000 MAh की बैटरी दी जा सकती है. इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है हालांकि ये फोन बजट रेंज में ही पेश किया जाएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल