Gmail एक ऐसा ऐप है जो आज के समय में हर स्मार्टफोन में पाया जाता है. जीमेल की मदद से ईमेल, फोटो आदि चीजें भेजी और प्राप्त की जाती है. जीमेल पर अक्सर आप देखते होंगे कि फालतू के मैसेज भी काफी संख्या में आते हैं जिसके कारण आपका स्टोरेज भर जाता है. इसलिए आज हम आपको वो तरीका बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपने फालतू के मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
मिलता है इतना जीबी स्टोरेज फ्री
आपको बता दें कि जीमेल पर आपको मुफ्त में यूज करने के लिए 15 GB स्टोरेज दिया जाता है. जब ये स्टोरेज भर जाता है तो आपको स्टोरेज को या तो खरीदना पड़ता है या फिर अपने स्टोरेज को खाली करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: घर के कोने में रखी फ्रिज को इतने साल में बदल डालें, वरना कभी भी हो सकता है बम जैसा धमाका
ऐसे एक क्लिक में डिलीट होंगे मेल
- सबसे पहले जीमेल में दिखाई देने वाले चेक बॉक्स पर जाकर क्लिक करें.
- अब आपके सारे ईमेल सलेक्ट हो जाएंगे.
- इसके बाद ब्लू कलर में राइट साइड में Select All X Conversation in Primary का विकल्प आपको दिखाई देगा.उसे पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही सारे ई मेल सलेक्ट हो जाएंगे और फिर आप डिलीट पर क्लिक करके उन्हें डिलीट कर दें.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल