भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava जल्द ही बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो शानदार फीचर्स से लैस होगा. ये फोन Lava Blaze 2 के नाम से आएगा और ये येलो ऑरेंज मिक्स कलर वेरिएंट में आएगा. माना जा रहा है कि, Lava Blaze 2 स्मार्टफोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आएगा. आइए जानते हैं इसकी फुल डिटेल्स.
अप्रैल में होगा लॉन्च
माना जा रहा है कि, कंपनी Lava Blaze 2 स्मार्टफोन को अप्रैल के शुरुआत में लॉन्च करेगी. इस फोन को बजट सेगमेंट में लाया जाएगा. लॉन्च के कुछ ही दिन बाद ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा. हाल ही में Lava Blaze 2 को लेकर इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन जानकारी सामने आई है जिससे पता चलता है कि ये एक बजट फोन होगा.
ये भी पढ़ें: Solar AC Vs Inverter AC: सोलर या इनवर्टर AC में कौन सा है बेहतर,ना हों कंफ्यूज,यहां जानें सब कुछ
संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक जानकारी के अनुसार, Lava Blaze 2 में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.जो एचडी+ पैनल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. इस फोन में यूनिसोक T616 चिपसेट मिल सकता है और ये स्मार्टफोन रियर ग्लास डिजाइन के साथ आएगा.
इतनी हो सकती है कीमत
अभी तक कंपनी Lava Blaze 2 स्मार्टफोन की अधिकारिक लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन मशहूर टिप्सटर मुकुल शर्मा के अनुसार Lava Blaze 2 स्मार्टफोन 2 अप्रैल को लॉन्च होगा और ये फोन 10,000 रुपए से कम की कीमत में आएगा. माना जा रहा है कि, Lava का स्मार्टफोन यूनिसोक चिपसेट से लैस होगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें