Water Sprinkler Fan: अप्रेल महीने की शुरूआत हो चुकी है। इस महीने से कूलर,पंखें, एसी की धड़ाधड बिक्री की भी शुरूआत हो जाती है, कुछ लोग तपती गर्मी और धूप से बचने के लिए एसी खरीदते हैं तो कुछ लोग पंखे खरीदते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो किफायती कीमतों पर अच्छे कूलर, पंखे खरीदना चाहते हैं। कुछ लोगों को पानी की बौछार करने वाले पंखे भी पंसद होते है। तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं सस्ती कीमतों पर मिलने वाले Water Sprinkler Fan जो आपके लिए एकदम फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं।
DIY CRAFTS FAN
अगर आप Sprinkler fan खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो ये फैन आपके लिए एकदम शानदार साबित हो सकता है। वैसे तो मार्केट में अनेकों फैन मौजूद हैं लेकिन इस फैन की खासियत अलग ही है। DIY CRAFTS FAN की 6,875 रुपये है लेकिन इन दिनों इसे अमेजन से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस फैन पर 80 % की जबरदस्त छूट मिल रही है। छूट के साथ 1,375 रुपये हो जाती है। फैन की खासियत की बात करें तो इस रेंज में आने वाला ये एक बेस्ट Sprinkler fan है। ये फैन आपको पाइप, टाइप कनेक्टर के साथ मिलता है।
ये भी पढ़ें : Twin Powerbank: बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा है ये पावरबैंक, कमाल के हैं फीचर्स, एक बार की चार्जिंग में करेगा कई फोन चार्ज
Commercial Domestic Big Spray Mist Fan
ये फैन भी किफायती कीमत पर अमेजन पर मौजूद है, इस फैन में एक वाटर टैंक दिया गया है। जिसमें आप कुछ लीटर पानी भर सकते हैं और ये पानी एक खास Sprinkler के जरीए पानी की बौछार करता है। शानदार तकनीक से लैस ये पंखा अमेजन पर 15,800 की कीमत पर उपलब्ध है लेकिन इन दिनों इस पंखे पर कई तरह के खास ऑफर्स भी चल रहे है। ऑफर्स के कारण ये फैन आपको सस्ती कीमत पर मिल सकता है। तो देर किस बात की खरीद लीजीए ये शानदार स्प्रिंक्लर फैन और लुफ़्त उठाइए गर्मीयों का।
DIY Water Sprinkler Fan
DIY Sprinkler Fan अमेजन पर महज़ 1,942 रुपये की कीमत पर मौजूद है। गर्मीयों के मौसम में यह स्प्रिंक्लर फैन क्वालिटी के मामले में काफी शानदार है। इसकी खास बात है इसमें कुछ लीटर पानी डाला जा सकता है। जो पंखे में लगे स्प्रिंक्लर की मदद से बाहर आता है। अगर आप भी इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑफर्स के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं।
DIY Water Sprinkler Fan
DIY Sprinkler Fan अमेजन पर महज़ 1,942 रुपये की कीमत पर मौजूद है। गर्मीयों के मौसम में यह स्प्रिंक्लर फैन क्वालिटी के मामले में काफी शानदार है। इसकी खास बात है इसमें कुछ लीटर पानी डाला जा सकता है। जो पंखे में लगे स्प्रिंक्लर की मदद से बाहर आता है। अगर आप भी इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑफर्स के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं।
आपके लिए – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े