Tecno Spark 10C launch: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno mobile ने हाल ही स्मार्टफोन बाजार में स्पार्क 10 सीरीज के लेटेस्ट फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल अफ्रीकन मार्केट में उतारा है. इस फोन को कई शानादार फीचर्स के साथ कस्टमर्स के लिए पेश किया है. इस लेख में आपको इसी फोन के स्पेसीफिकेशन और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.
Tecno Spark 10C के स्पेसीफिकेशन
Tecno के द्वारा इस फोन को 5000 Mah की बडी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का बढिया सपोर्ट देखने को मिल जाता है. इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज प्रदान किया गया है. 6.6 इंचस की बडी स्क्रीन के साथ आने वाला ये डिवाइस 1620×720 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. वहीं फोन तीन कलर्स वेरिएंट में आता है. जिसमें मेटा ब्लू, मेटा ब्लैक और मेटा ग्रीन को शामिल किया गया है. बता दें कि, इसे 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया गया है. इसमें Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. वहीं सिक्योरिटी के मकसद से इसमें साइड फिंगरप्रिंट की फेसिलिटी भी प्रदान की गई है.
कब होगा भारत में लॉन्च
इस फोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर ऑफिशियल तौर पर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कंपनी जल्द ही इस फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में पेश करेगी. रिपोट्स के अनुसार इसे कुछ ही महीने के अंदर इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस कंपनी के पुराने लाइनअप के स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो इन्हें भी कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने बाद भारत में पेश किया था.
ये भी पढ़ें: Nokia Magic Max: एप्पल की टक्कर पर नोकिया लॉन्च करेगा दमदार फोन, जानिए आपके लिए कितना बेहतर है ये स्मार्टफोन
Tecno Spark 10C की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो इसे अफ्रीका में इसे 170 डॉलर यानि तकरीबन 14,000 रूपये की रेंज में लॉन्च किया गया है. वहीं भारत में इसकी कीमत वहाँ के मुकाबले थोड़ी एक्सपेंसिव हो सकती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें