Summer Queen A1 Mini AC: गर्मी का प्रकोप तो हर किसी को परेशान कर ही रहा है साथ ही दूसरी तरफ हल्की-फुल्की बारिश ने उमस भरा माहौल कर दिया है. ऐसे मौसम में लोग पंखे कूलर से भी राहत पाने में असफल हो रहे हैं लेकिन फिर भी गर्मी से छुटकारा मिलने का नाम नहीं ले रहा. हम आपके लिए एक ऐसा एसी लेकर आए हैं, जिसको आप बिना बिजली के खर्च के यूज कर सकते हैं. खास बात है इसमें सिर्फ आपको 300 रुपये ही खर्च करने पड़ेगे तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें-10 हजार से भी कम में आता है Moto G13 स्मार्टफोन, दिए गए हैं धाकड़ फीचर्स, देखें डिटेल
Summer Queen A1 Mini AC
जिस कूलिंग एसी के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम Summer Queen A1 मिनी एसी है. जो गर्मी के सीजन काफी हद तक का राहत देने का काम करेगा. यह एसी यूएसबी से चार्ज होने वाली बैटरी के दम पर काम करता है. इसको आप बिना दीवार लटकाए कूलिंग का मजा ले सकते हो. इसे स्टडी टेबल पर रखकर पढ़ाई की जा सकती है. इसके अलावा खाना बनाते समय किचिन में भी इसका यूज किया जा सकता है. इसकी असल कीमत 1,299 रुपये है लेकिन आपको फिलहाल मात्र 300 रुपये ही चुकाने होंगे क्युंकि इस पर 77 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हो.
Mini Portable AC
यह एसी भी अमेजन पर भारी-भरकम छूट के साथ सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है लेकिन फिलहाल आपको इसे लेने के लिए 1,899 रुपये चुकता करने होंगे. इसमें आपको इन-बिल्ट-बैटरी दी जाती है यानी बिजली के झंझट के बिना ही आप कूलिंग का आनंद ले सकते हो. इसको कहीं भी यूज किया जा सकता है. यह बहुत लाइटवेट के साथ आती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल