Sim Card Tips: आज के स्मार्टफोन लोगों के लिए इतना जरूरी बन गया है कि बहुत सारे कामों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.लेकिन सिर्फ़ फोन के द्वारा ही सब नहीं होता उसमें पड़ी सिम भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. कभी-कभी अक्सर आप देखते होंगे कि स्मार्ट फोन के अंदर सिम तो होती है लेकिन स्क्रीन पर No Sim Card लिखा हुआ आता है.कई बार हम कोशिश करते हैं कि ये समस्या सही हो जाए. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यह लिखा हुआ क्यों आता है.
इसलिए लिखा आता है No Sim Card
फोन में कई बार सिम कार्ड का बहुत लंबे समय तक पड़े रहने,फोन गिर जाने के कारण,सिम कार्ड में सॉफ्टवेयर या नेटवर्क की दिक्कत के कारण ये समस्या आती है.यह समस्या कैसे ठीक होती है आइए अब आपको इसके बारे में बताते हैं.
ऐसे होगी ठीक
- कई बार सिम कार्ड इनएक्टिवेट हो जाता है. इसके लिए तुरंत कंपनी से संपर्क करें जिससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
- जब ये समस्या दिखाई दे तो सिम को स्मार्टफोन में से निकालकर उसे हल्का फुल्का साफ करके उसके स्लॉट में सही तरह से लगाएं.
- कई बार फोन के सिम स्लॉट में गंदगी जम जाती है.इसलिए समय-समय पर अपने सिम स्लॉट को साफ करते रहें और सिम को भी साफ करके लगाते रहें.
- फिर भी समस्या का समाधान ना हो तो सिम कार्ड को दूसरे फोन में लगा कर देखें.अगर वहां भी यही समस्या स्क्रीन पर दिखाई दे रही है तो मोबाइल इंजीनियर या कंपनी से संपर्क करें.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल