Geyser Buying Guide: ठंड ने लोगों को कपाना शुरु कर दी है। ठंड के मौसम में सभी पानी गर्म ही खोजते हैं, फिर वह चाहे नहाने के लिए हो या बर्तन धोने के लिए। गर्म पानी के लिए लोग गीजर खरीदना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता है कि उनके लिए कौन सा गीजर बेस्ट होगा। गीजर की वास्तिव कैपेसिटी कितनी होनी चाहिए। इन्हीं सब को लेकर ज्यादातर लोग गीजर खरीदते समय कई चूक कर देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए गीजर खरीदने के लिए खास जानकारी ले कर आएं हैं, जो आपके बहुत काम आने वाली है।
कितनी कैपेसिटी का गीजर आपके लिए बेस्ट
सामान्यतः तो गीजर तीन तरीके के आते हैं इंस्टेंट, स्टोरेज वॉटर टैंक और सोलर हीटर। इसमें जो गैस गीजर होते हैं उनमें गीजर के अंदर पानी को स्टोर करने की जरूरत नहीं होती। वहीं स्टोरेज वॉटर टैंक गीजर बिजली से चलता है, जिसमें 10 से 15 लीटर तक पानी एक बार में गर्म हो जाता है। वहीं सोलर गीजर में आप एक बार में 1 से 100 लीटर तक पानी गर्म कर सकते हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से गीजर का चुनाव कर सकते हैं।
गीजर की शेप
अगर आप बाथरूम में गीजर का यूज कर रहे हैं, तो उसकी शेप बहुत मायने रखता है। बाथरूम में यूज किए जाने वाले गीजर होरिजेंटल साइज में आते हैं जो 1.5 से 2 फीट साइज के होते हैं और आसानी से दीवार पर लगाए जा सकते हैं। वहीं दूसरी शेप के गीजर छत या दूसरी जगह पर इंस्टॉल करने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: मात्र ₹417 की मंथली EMI पर खरीदें Motorola का ये 5G फोन, फटाफट देखें ऑफर
गीजर में कैसा पानी करें सप्लाई
गीजर में पानी सप्लाई करने को लेकर लोगों को सही जानकारी नहीं पता होती है। जिस वजह से उनके गीजर जल्दी खराब हो जाते हैं। अगर आप गीजर यूज कर रहे हैं तो आपको उसमें हार्ड वॉटर और मैग्निशियम और खरी पानी यूज करने से बचना चाहिए। अगर आप इस तरीके के पानी को सप्लाई करेंगे तो आपका गीजर जल्दी खराब हो जाएगा।
कौन सा गीजर आपके लिए बेस्ट
बाजार और ई-कॉमर्स साइट पर आपको आसानी से बहुत सारे गीजर देखने को मिल जाएंगे। यहां आपको सभी तरीके के बजट में गीजर मिलेंगे, जिसमें आप सस्ता गीजर चुनने की गलती कर सकते हैं। इसलिए यहां हम आपको बता रहे है की गीजर चुनते समय सिलेक्टिव ब्रांड जो विश्वसनीय है उनको ही तवज्जो दें। इन गीजर के साथ आपको वारंटी और गारंटी भी मिलती है। साथ ही यह लंबे समय तक साथ देते हैं और इनमें करंट का भी खतरा न के बराबर होता है।
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल