Scam Alert: ट्राई यानी कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने फ्रॉड कॉल करने वालों के लिए कमर कस ली है दरअसल ट्राई ने हाल ही में एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है जिसके मुताबिक स्पैम कॉल करने वाले फ्रॉड व्यक्ति अब बच नहीं पाएंगे. क्योंकि दूरसंचार नेटवर्क एक व्यवस्था जिसका नाम CNP है, लागू करने जा रही है. जिसके अंतर्गत कोई भी मोबाइल उपभोक्ता कॉल आने पर काॅलर की पहचान कर पाएगा जिससे फ्राॅड कॉल पर रोक लगेगी.
फिलहाल True Caller और anti-spam जैसे एप्लीकेशंस की सहायता से हम फर्जी कॉल की पहचान कर लेते हैं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ये एप पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है ट्राई ने सीएनपी व्यवस्था लागू करने के मामले में एक परामर्श पत्र जारी किया है जिस पर संबंधित पक्ष 27 दिसंबर तक विचार-विमर्श कर सकते हैं. इन सलाह सुझाव पर 2023 के शुरुआती महीने में ही संज्ञान ले लिया जाएगा.
स्पैैम काॅलर्स पर लगेगी रोकथाम (Spam callers will be stopped)
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के परामर्श पत्र के मुताबिक भारतीय दूरसंचार विभाग इस बात पर पहल करेगा कि फोन उपभोक्ता के पास कम से कम फर्जी कॉल्स की इनकमिंग हो. साथ ही बार बार कॉल कर परेशान करने वाले स्पैैम काॅलर भी सचेत रहे. हालांकि फ्रॉड कॉल पर लगाम लगाने वाली इस रणनीति को लोगों का काफी प्रोत्साहन मिल रहा है.
अनसेव्ड नंबर का भी नाम होगा शो (Unsaved number will also be named show)
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई जल्द ही इन फीचर्स को लागू करेगा. जिससे आम आदमी का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि संबंधित उपभोक्ता के मोबाइल में चाहे वह नंबर सेव हो या फिर नहीं उसके मोबाइल में उसके बावजूद भी कॉलर का नाम शो होगा. जिससे काॅॅलर को पहचानने में आसानी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- सावधान : कहीं आपके फोन से गुपचुप तरीके से फोटोज तो नहीं हो रहे लीक, ऐसे करें तुरंत चेक, जानें