Samsung: जब से सरकार ने लैपटॉप के आयात पर पाबंदी लगाई है तब से लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों के सामने एक ही विकल्प रह गया है कि वह देश में ही लैपटॉप का उत्पादन करें. भारत सरकार भी इस पर काफी जोर भी दे रही है. अब जानकारी मिल रही है की दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग भारत में अपने लैपटॉप को बनाने की शुरुआत कर सकती है.
इस जगह लगाया जाएगा प्लांट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग का एक प्लांट जो कि ग्रेटर नोएडा में है वहां पर लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को लगाने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है की अगले कुछ महीने में सैमसंग इस प्लांट में लैपटॉप बनाना शुरू कर देगी. जानकारी मिल रही है कि इस प्लांट में हर साल 70000 तक लैपटॉप बनाए जा सकेंगे. सैमसंग के इस फैसले से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
लैपटॉप की पाबंदी पर केंद्रीय मंत्री ने दिया ये बयान
केंद्रीय सूचना और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि सरकार ने बाहर से लैपटॉप पर आयात को रोकने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि बाहर से आयात लैपटॉप के द्वारा लोगों की महत्वपूर्ण जानकारी लीक होने की संभावना बढ़ गई थी. लोगों का डाटा सरकार के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार ने फैसला लिया है.
बढ़ाई जा रही है आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग
बता दें इससे पहले आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में आईफोन के निर्माण को शुरू कर चुकी है. एप्पल की योजना है कि भारत में आईफोन का उत्पादन और ज्यादा किया जाए. इसी क्रम में आईफोन 15 सीरीज का निर्माण भी भारत में ही किया जा रहा है और इस सीरीज प्रति काफी क्रेज भी भारत में देखा जा रहा है और लंबी-लंबी लाइन लगाकर लोग आईफोन 15 सीरीज की खरीदारी कर रहे हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल