Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग बीते काफी समय से एक मिड सेगमेंट स्मार्टफोन पर काम कर रही है. यह फोन एम सीरीज के तहत भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है. जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं. बता दें ये फोन Galaxy M33 5G के अपग्रेडेट वर्जन के तौर ही मार्केट में लाया जा रहा है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.
Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च डेट
मिली जानकारी के मुताबिक यह हैंडसेट अगले महीने 7 जुलाई को भारतीय खरीददारों के लिए लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस को लॉन्च के बाद कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन से लिया जा सकेगा. इसके कुछ फीचर्स की डिटेल कन्फर्म हुई है. इसमें फ्रंट साइट में मिड में एक वॉटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जाएगा लेकिन तीनों ही सेंसर एक दूसरे से अलग होने की बात कही गई है.
संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6.46 इंच की sAMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. फोन को पॉवर देने के लिहाज से 6,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है. जो फास्ट चार्जिंग के साथ जान फूंकने का काम करेगी. बताया गया सिंगल चार्जिंग में यह बैटरी दो दिन तक आपका साथ निभाएगी. वहीं बात कैमरे की करें तो इसमें आपको ब्लर फ्री 50 मेगापिक्सल नो शेक कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा मॉन्सटर शॉट 2.0 मोड, ब्राइट नाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, फन मोड जैसे कैमरा फीचर्स की सुविधा दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Google perspectives filter: गूगल ने पेश किया नया फीचर, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
अनुमानित कीमत
इसकी कीमतों के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है इस मिड बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा. देखने वाली बात होगी कंपनी का यह फोन मिड सेगमेंट में यूजर्स के लिए कितना कारगर साबित होगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल