Redmi Buds 4 Active: कम कीमत में धांसू साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो कल ही लांच हुए Redmi Buds 4 Active आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.Redmi के ईयरबड्स पर बैटरी लाइफ भी शानदार मिलेगी.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू Redmi Buds 4 Active की डिटेल के बारे में.
फीचर्स
Redmi Buds 4 Active में 30 घंटे के बैटरी बैकअप देने की बात कहीं गई है इसे चार्जिंग केस बर्ड्स के द्वारा 4 बार फुल चार्ज किया जा सकता है फास्ट चार्जिंग की बात करें तो उसे 10 मिनट चार्जिंग के बाद लगभग 2 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा.
ये भी पढ़ें :Motorola का 200 MP कैमरे वाला फोन जल्द मारेगा धांसू एंट्री,ब्लॉगर्स की आ जाएगी मौज,देखें फीचर्स
मिलेगी एकदम साफ आवाज
ईयरबड्स में एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है जिसके द्वारा एकदम क्लियर वॉइस मिलती है.ईयरबड्स में डायनेमिक ड्राइवर आता है. ईयरबड्स में टच कंट्रोल मिलता है. पानी से बचाव के लिए ईयरबड्स को IPX4 की रेटिंग मिली हुई है.
कीमत
Redmi Buds 4 Active की कीमत की बात करें तो इसे 23 जून तक ₹1199 में खरीदा जा सकता है,लेकिन इसकी कीमत ₹1399 है.ग्राहक इसे 20 जून से खरीद सकते हैं.ईयरबड्स ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया,एयरटेल स्टोर से उपलब्ध होंगे.इन्हें बॉस ब्लैक और एयर वाइट कलर में खरीदा जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल