Pedestal Fan: भारत के अधिकतर हिस्सों में खूब गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC और कूलर खरीदना चाहते हैं लेकिन कई लोग कूलर,AC को कई बार थोड़ा महंगा होने की वजह से खरीद नहीं पाते हैं.अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आपको ऐसे पंखों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि भीषण गर्मी में भी आपको ठंडा कर देंगे और ये कीमत में काफी सस्ते हैं.ये पंखे आपके बिजली के बिल में भी काफी बचत करेंगे.
Usha mist air pedestal fan
मशहूर ब्रांड Usha का ये फैन बिजली बचाने में आपकी काफी मदद करेगा. चलते वक्त बिजली की खपत कम करता है और जब चलता है तो इसकी स्पीड इतनी अच्छी होती है कि यह काफी ठंडी हवा देता है. पंखे की कीमत की बात करें तो इसकी एमआरपी ₹3900 है लेकिन विजया सेल्स से इसे खरीदने पर यह ग्राहक को ₹2999 का मिल जाएगा.
ये भी पढ़े- Galaxy M14 5G की पहली सेल शुरू,6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ इन फीचर्स है लैस
Bajaj Esteem 400 MM Pedestal Fan
बजाज का ये पेडेस्टल फैन ओवरलोड थर्मल ट्रैक्टर के साथ पेश किया गया है जो कि एक फ्यूज के रूप में काम करता है. मोटर में बड़ा नुकसान होने से बचाता है. इस फैन के अंदर फुल कॉपर मोटर दी गई है जो किसी भी फैन के अंदर शानदार परफॉर्मेंस की एक गारंटी होता है. इसके द्वारा पंखा बड़ी तेजी के साथ स्पीड को पकड़ता है और तेज और ठंडी हवा देता है.इसकी कीमत की बात की जाए तो इससे ग्राहक 2319 रूपए में खरीद सकते हैं.
Bajaj Neo spectrum 400 mm Pedestal Fan
बजाज के इस फैन में भी ओवरलोड थर्म प्रोटेक्टर दिया गया है जोकि इसके अंदर मोटर के नुकसान को होने से बचाता है और एक क्विज के रूप में काम करता है.इस फैन के अंदर भी ये खासियत है कि यह स्पीड को बड़ी जल्दी पकड़ता है. इसकी कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे 2919 रूपए में खरीद सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल