हाल ही में One97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड ने भारत में अपना लेटेस्ट Paytm Card Soundbox लांच कर दिया है. इस नये साउंडबॉक्स के साथ पेटीएम टैप एंड पे की सुविधा भी दे रही है. कंपनी ने इसके लिए Visa, Rupay, American Express और Mastercard जैसे अन्य सभी नेटवर्क के साथ साझेदारी की है. पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का कहना है कि व्यापारी इस नई टैप एंड पे सुविधा अब आसानी पेमेंट ले सकेंगे. इसके साथ कारोबारियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Paytm Card Soundbox के खास फीचर्स
आपको बता दें कि कंपनी पेटीएम कार्ड साउंडबॉस के साथ दो तरह के बेनिफिट एक साथ दे रही है. अब इसमें कार्ड और क्यूआर कोड दोनों के साथ पेमेंट लेने की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ की इस साउंडबॉक्स में अब पेमेंट अलर्ट को 11 भाषाओं में सुना जा सकता है.
4जी और 5जी नेटवर्क सपोर्ट
नया पेटीएम कार्ड साउंडबॉस 4जी नेटवर्क सपोर्ट करता है. साउंडबॉक्स के लांचिंग पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि यह 5जी नेटवर्क के साथ भी उपलब्ध है. इस साउंडबॉक्स में बिल्ट इन टैप एंड पे फंक्शन काम करता है. इस फीचर के साथ व्यापारी कार्ड के साथ एक बार में 5000 रुपए तक का पेमेंट रिसीव कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: TDS Meter: क्या आप भी पी रहें बोतल का पानी, तो नमक के कीमत में मिल रहे इस डिवाइस से चेक करें पीने लायक है या नहीं
5 दिन का बैटरी बैकअप और दमदार आवाज
इस नये साउंडबॉक्स में चार वॉट का स्पीकर दिया गया है. ऐसे में पेमेंट अलर्ट साफ और तेज सुनाई देता है. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी पांच दिन तक चलती है.
इस कीमत में उपलब्ध
पेटीएम ने कहा है कि नये साउंडबॉक्स की कीमत 999 रुपये है. हालांकि, कंपनी इसे ईएमआई पर दे रही है. अगर चाहें तो इस साउंडबॉक्स 99 रुपये प्रति महीने की किस्त में खरीद सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल