Oukitel R T6: अगर आप कम कीमत में धांसू फीचर से लैस टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो Oukitel द्वारा लॉन्च किया गया Oukitel R T6 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है .इस टैबलेट में कंपनी ने 20000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. आइए आपको इस टैबलेट के बारे कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.
खासियत
Oukitel R T6 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. टैब में 400 नीट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.इस लैपटॉप को आसानी से पकड़ने के लिए हैंडल भी दिया गया है जिससे इसके हाथ से गिरने का खतरा नहीं रहता और यह ज्यादा सुरक्षित रहता है. टैब में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है. यूजर चाहे तो रैम एक्सपेंड भी कर सकता है. टेबलेट में मीडिया टेक MT8788 प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी
टैब में 20000 Mah की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे 33 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. वीडियो गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए यह टेबलेट बैटरी के मामले में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. कंपनी के मुताबिक ये उसका सबसे पावरफुल टेबलेट है.
कीमत
Oukitel R T6 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 252 डॉलर ( 21,175) है. ग्राहक इसे Aliexpress से खरीद सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल