Oneplus Nord Buds 2: अगर आप सस्ते दामों में कोई अच्छी क्वालिटी के ईयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले Oneplus Nord Buds 2 ईयरबड्स के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं. इनकी कीमत और फीचर्स.
Oneplus Nord Buds 2 फीचर्स
Oneplus Nord Buds 2 में 12.4 mm के डुअल डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. वन प्लस के इन नए ईयरबड्स में ENC यानि एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा भी प्रदान की गई है. ये तकनीक बाहर की आवाज को 25 डीबी तक रोकने की कैपिसिटी रखती है. इनमें सिलिकॉन के ईयर टिप्स दिए जाते हैं. वहीं इनको IP55 की रेटिंग दी गई है. कंपनी ने इनमें लेटेस्ट तकनीक Dolby Atmos के साथ Dirac साउंड ट्यूनिंग और मास्टर इक्विलाइजर फीचर भी दिया है. खास बात है कि ये फीचर्स ट्रांसपेरेंसी मोड्स में देखने को मिलते हैं.
बैटरी
इन ईयरबड्स में 350 Mah की बैटरी दी जाती है. कंपनी क्लेम करती है कि इन्हें एक बार की चार्जिंग में 36 घंटे तक यूज़ किया जा सकता है. वहीं ईयरबड्स भी 4 से 5 घंटे चल जाते हैं. इनको मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक यूज में लाया जा सकता है. इनको चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Daikin 1.5 Ton Split AC: गर्मी में घर को बना देगी एकदम कूल ये एसी, बिजली खर्च न के बराबर, तुरंत जानें डिटेल
कीमत और ऑफर्स
Oneplus Nord Buds 2 की कीमत 2,999 रुपये है. ये कई कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं. जिनमें ब्लैक और व्हाइट शामिल हैं. इनको सेल में भी खरीदा जा सकता है. कई शानदार सेल इन ईयरबड्स पर पिछले कई दिनों से चल रही हैं. इसके अलावा ये Oneplus Nord 2 के साथ फ्री दिए जा रहे हैं. इनकी खरीददारी कंपनी के रिटेल स्टोर से और ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल