फ्लैगशिप सेगमेंट में विस्तार करने के लिए वन प्लस पिछले काफी दिनों से Oneplus Ace 2 Pro स्मार्टफोन पर काम कर रही है. खबर है कंपनी की इस अपकमिंग सीरीज के तहत दो हैंडसेट मार्केट में पेश किए जाएंगे. इनके बारे में लॉन्च से पहले ही हल्की-फुल्की लीक्स सामने आना शुरू हो चुकी हैं. हम आपको इस सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस के बारे में हम आपको बता रहे हैं तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं इसमें क्या कुछ देखने को मिल सकता है.
Oneplus Ace 2 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
वन प्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले जो कि ओलेड पैनल के साथ आएगी. इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144 हर्टज का हो सकता है. हाल ही इसकी रैम को लेकर एक चीनी वेबसाइट पर दावा किया गया है कि इसमें 24 जीबी रैम दी जा सकती है और 1 टीबी तक स्टोरेज कैपिसिटी दी जा सकती है हालांकि इसके बारे में कुछ भी जानकारी कन्फर्म नहीं है क्युंकि कंपनी ने इस पर कोई भी अपडेट नहीं दी है.
प्रोसेसर
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Plus Gen 2 के साथ आ सकता है. बता दें वन प्लस का यह पहला फोन को होगा जो इस प्रोसेसर से संचालित होगा. अगर स्मार्टफोन इस प्रोसेसर के साथ आएगा तो निश्चित तौर पर इसकी कीमत फ्लैगशिप सेगमेंट में आकर ठहरेगी.
ये भी पढ़ें: Vivo Y36 5G VS Oppo A78 5G: प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक जानें कौन सा है आपके लिए परफेक्ट, किसमें पैसे होंगे वेस्ट
कैमरा सेटअप और बैटरी
इस फोन में Sony IMX890 सेंसर दिया जा सकता है जो कि 50-मेगापिक्सल का होगा. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन की सुविधा भी दी जाएगी. फोन को पावर देने के लिए 5,000 MAh की बैटरी दी जाएगी जो 100 या 150 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आएगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल