Nothing Phone 2: अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदने की सोच रहे हैं जो प्रीमियम हो साथ ही मिड बजट रेंज के अंदर आता हो तो आपके लिए एक बेहतरीन फोन बहुत जल्द कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है. हाल ही में Nothing Phone 2 का टीज रिलीज किया गया है. जिसे लेकर यूजर्स में अभी से तगड़ा क्रेज बन गया है. इस फोन को जुलाई -अगस्त के माह तक पेश किए जाने की बात कही गई है. बता दें कि कंपनी इस फोन नथिंग फोन वन के सक्सेसर के तौर पर पेश करने के मूड में हैं. ब्रांड ने ये फोन भी इसी साल लॉन्च किया था. कुछ ही महीनों में कंपनी का इस सेगमेंट में ये दूसरा फोन होने वाला है तो चलिए आपको इसके मोटा-माटी स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दे देते हैं.
Nothing Phone 2 के संभावित फीचर्स
Introducing Fold (1).
— Nothing (@nothing) May 1, 2023
The latest innovation from our community member @3DPrintedCat.
We’re always looking for fresh ideas and perspectives, and our Discord community is the perfect place to share yours. Join us at https://t.co/ZzWekUWUxL and be a part of the conversation! pic.twitter.com/QhL7VpLRP7
इस फोन में कंपनी पिछले हैंडसेट के मुकाबले कुछ फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर लेकर आने वाली है. टीज के आधार पर दी गईं डिटेल्स के अनुसार इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का पावरफुल प्रोसेसर सपोर्ट देखने को मिल सकता है. पहली झलक में फोन काफी क्लासिक लुक में दिख रहा है. इस फोन में एप्पल की तरह ही सेटेलाइट कनेक्ट का फीचर भी कंपनी ऑफर कर सकती है. फिलहाल ये फोन कंपनी की आधिकारिक साइट पर जोरदार तरीके से टीज हो रहा है. बता दें मिली जानकारी के अनुसार इसके बैक पैनल पर लाल रंग की लाइट देखने को मिलने वाली है. इसमें यूजर्स को GlPYH इंटरफेस की खूबी भी ऑफर की जा सकती है.
ऐसा हो सकता है डिजाइन
फोन की पहली झलक को देखकर कहा जा सकता है. इसकी लुक पिछले फोन से हल्का फुल्का मिलता जुलता सा हो सकता है हालांकि फीचर्स के मामले में उससे कहीं आगे होगा. इसमें कंपनी उन फीचर्स का सुविधा प्रदान कर सकती है. जो इस रेंज में कोई और कंपनी ऑफर नहीं करती है.
ये भी पढ़ें- Convertible AC 1.5 Ton: इन एयर कंडीशनर से मिलती है बर्फ जैसी कूलिंग, बिजली का खर्च भी होता है न के बराबर, जानें डिटेल
कीमत और लॉन्च
कंपनी ने जो टीज रिलीज किया है उसके आधार पर ये फोन जुलाई-अगस्त के माह में पेश किया जा सकता है. हालांकि पहले ये यूरोपिय मार्केट में दस्तक देगा. उसके बाद इसे कहीं और लॉन्च करने की प्लानिंग की जाएगी. इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन संभावना है कि इसकी कीमत में पिछले फोन की कीमत के मुकाबले बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल