Nokia T21 Tablet: अगर आप भी सस्ते दामों में टैबलेट लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए नोकिया से बढ़िया टैबलेट नहीं मिल सकता हैं क्योंकि नोकिया लाया है अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर्स वाला Tablet. खरीदने वालो का मन खुश हो जायेगा. इस टैब में दमदार बैटरी के अलावा और भी बहुत कुछ खास हैं ,तो चलिए जानते हैं इसके दमदार फीचर्स.
Nokia T21 Tablet Launch Price in India: नोकिया पिछले कुछ महीनों से अपने स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट को भी पेश कर रहा हैं.हाल ही में HMD Global ने इंडोनेशिया में नोकिया सी21 (Nokia C21 Plus) और नोकिया सी31 (Nokia C31) नामक फोन को पेश किया था, जिसके बाद अब कंपनी की ओर से Nokia T21 Tablet लॉन्च कर दिया हैं.
इंडोनेशिया में नोकिया टी21 टैबलेट को लॉन्च किया गया है.यहां पर नोकिया टी21 टैबलेट की कीमत 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी भारतीय कीमत के मुताबिक 17,500 रुपये के करीब हैं.उम्मीद है कि नोकिया का ये टैबलेट 29 दिसंबर, 2022 तक भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। ये पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया टी20 टैब का ही अपग्रेड वर्जन है. पिछले साल आए टी20 टैबलेट की तरह इस लेटेस्ट टी21 टैबलेट में भी कंपनी की तरफ से 2K रिजॉल्यूशन ऑफर करने वाली डिस्प्ले दी गई है. आइए आपको इस Nokia Tablet की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.
इसके दमदार फीचर्स और विशेषताएं:
Display (डिस्प्ले):
मजबूत एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आने वाले नोकिया टी21 टैबलेट में 10.36 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 2K (1200 × 2000 पिक्सल) रिजॉल्यूशन ऑफर करती हैं. ये टैब 360 निट्स पीक ब्राइटनेस, 5:3 आस्पेक्ट रेशियो और Wide vine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.
Processor (प्रोसेसर):
वही अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के कंपनी की तरफ से यूनिसॉक टी612 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू मौजूद हैं.
Software (सॉफ्टवेयर):
ये लेटेस्ट टैब एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है, कंपनी ने वादा किया है कि इस टैब को 2 एंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड और 3 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
Camera and Battery (कैमरा और बैटरी) :
नोकिया T21 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया हैं.वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है.अगर इसके बैटरी क्षमता की बात करे तो यह 2 दिन से भी अधिक चलेंगे. क्योंकि इसमें 8200maH की बैटरी दी गई हैं जो 2 दिन से अधिक चलेगी.यह 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
बता दें कि इस डिवाइस में डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट मौजूद है. इस टैब में कंपनी की तरफ से डुअल स्पीकर सेटअप मिलता है, साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया गया है.
Connectivity (कनेक्टिविटी):
इस टैब में ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एलटीई (ऑप्शनल), वाई-फाई, ग्लोनास और एनएफसी (सिर्फ एलटीई वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Nokia T21 Price:
इस Nokia Tablet के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 17 हजार 500 रुपये होने की उम्मीद है. फिलहाल कंपनी ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर नोकिया टी21 को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा. इस टैबलेट को चारकोल ग्रे रंग में उतारा गया है.