Nikon Z8: अगर आप वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं और कोई मिड रेंज कैमरा की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं. इस कैमरे में सारे बुनियादी फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. बता दें हाल ही में निकोन के द्वारा विगत कैमरा को Nikon Z8 के तौर पर रिप्लेस किया है. कंपनी का कहना है ये कैमरा इसी साल मई माह के अंत तक सेल के उपलब्ध होगा तो चलिए आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं.
Nikon Z8 के स्पेसिफिकेशन
इस मिररलेस कैमरा कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इसमें हाई फ्रेम रेट 4K 120p ग्रेटर फिल्म मेकिंग फ्लेक्सिबिलिटी का फीचर दिया गया है. इसकी क्वालिटी को 8.3K/60P (सिर्फ एन रॉ में) या यूएचडी/30P के साथ तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक 8K क्वालिटी में 90 मिनट तक रिकॉर्ड करने की क्षमता मिल जाती है जबकि, Z8 4K UHD/60p में ये बढ़कर 125 मिनट तक हो जाती है. निकोन का ये कैमरा उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. जो N-RAW, ProRes RAW, 10-बिट Apple ProRes 422 HQ और 8 बिट-H265 SDR फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं.
ये मिलती है खासियत
Nikon Z8 कैमरा की खासियत की बात करें तो इसमें प्री-रिलीज कैप्चर फंक्शन प्रदान किया जाता है. हाई स्पीड-फ्रेम का इस्तेमाल करते हुए रिकॉर्ड कर सकते हैं. कैमरे में 10 बिट स्टिल इमेज के लिए HLG(HEIF) फॉर्मेट और प्री-कैप्चर जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है. इसमें हाई परफॉर्मेंस ऑटो फोकस के साथ 24 बिट प्रो ऑडियो क्वालिटी के साथ एआई एल्गोरिद्म दिया गया है.
ये भी पढ़ें : TATA को मिली बड़ी कामयाबी,अब भारत में कम्पनी करेगी iPhone का निर्माण,पढ़ें पूरी ख़बर
कीमत और उपलब्धता
निकोन के इस कैमरे को लॉन्च होने के बाद कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा. इसकी संभावित कीमत 3,43,995 रुपये या इससे अधिक भी हो सकती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल