Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. इसी क्रम में जियो अब 395 रूपए के एक नए प्लान को पेश करने वाली है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को ढेरों सुविधाएं मिलेंगी.आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Jio 395 Rs Plan
रिलायंस जिओ के नए लांच होने वाले ₹395 प्लान के अंतर्गत यूजर को 84 दिन की वैधता मिलेगी. यानी कि 28 दिन की वैधता के हिसाब से देखें तो ये प्लान 3 महीने तक मात्र ₹395 में चलेगा.प्लान में यूजर को लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा.इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 6 जीबी डाटा मिलेगा. डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट के स्पीड 64Kbps हो जाएगी. प्लान में यूजर को 1000 SMS का लाभ भी दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- jio bharat V2: मुकेश अंबानी हुए देश के लोगों पर फिदा, लॉन्च किया 999 रुपये में 4जी कनेक्टिविटी वाला फोन, जानें फीचर्स
Jio 99 Rs Plan
रिलायंस जिओ के 99 रूपए वाले इस सब्सक्रिप्शन जिओ सावन प्रो प्लान में यूजर्स को म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड जिओ ट्यून्स,अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो दिया जाएगा. बिना किसी विज्ञापन के यूजर इसका फायदा उठा सकते हैं. ये प्लान 1 महीने तक के लिए मिलता है.
269 Rs plan
269 रूपए में 28 दिन की वैधता वाले प्लान के अंतर्गत यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा. अगर यूजर 56 दिन की वैधता के साथ इस प्लान को लेना चाहता है तो उसे ₹529 वाला प्लान खरीदना पड़ेगा. वही 84 दिन के प्लान के लिए यूजर को ₹739 देने होंगे.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल