QR Code scam: आज के समय में भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी तेजी से बढ़ रहा है.अब वो समय आ गया है जब हर कोई घर बैठे ही पैसों का लेन देने आसानी से कर लेता है.लेकिन भारत में जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन बैंकिंग आसान होती जा रही है वैसे-वैस ऑनलाइन धोखाधड़ी के केसों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज-कल बहुत सारे धोखेबाज फ़िशिंग लिंक, सिम स्वैप, विशिंग कॉल और ना जाने किन-किन तरीकों को अपना कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं.
QR कोड से होता है स्कैन
इस लूटपाट में सायबर अपराधी अब क्यूआर कोड स्कैम के जरिए भी लोग लूट रहे हैं. ये ठग आपको बातों में पहले तो फंसा लेते हैं और फिर आपसे किसी भी तरीके से आपका क्यूआर कोड ले लेते हैं और उन्हें चूना लगाकर पैसों की चपत लगा देते हैं. तो आज हम आपको क्यूआर कोड स्कैम के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं.
ये भी पढे़:बिजली बिल से आ गए हैं तंग, तो घर में लगवाएं फ्री में Solar Panel, जानें कहां चल रहा ऑफर
कैसे QR कोड स्कैम को दिया जाता है अंजाम
क्यूआर कोड के जरिए स्कैम करने वाले स्कैमर लोगों सबसे पहले आपका भरोसा जीतते हैं और फिर आपको समझाते हैं कि आप उन्हें आपना क्यूआर कोड दे दें और इसके साथ ही ओटीपी भी दें दें. इसके बाद वो आपको पैसा प्राप्त करा देंगे. जबिक ये सभी धोखेबाजी लोग होते हैं और आपको लूटना चाहते हैं. क्यूआर कोड सिर्फ पैसे भेजने के लिए स्कैन किया जाता है. पैसे प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल नहीं होता है. अगर आपको भी कोई पैसे रिसीव कराने के लालच में लाकर क्यूआर कोड स्कैन कराने और ओटीपी उसे दर्ज करा देते हैं तो ये आपके लिए घातक होगा और आपके अकाउंट साफ हो जाएगा.
QR कोड स्कैम से बचने के तरीके
आप भी अगर क्यूआर कोड स्कैम से बचना चाहते हैं तो अपनी यूपीआई आईडी या बैंक खाते की जानकारी किसी अनजान इंसान को ना दें. OLX और उस जैसे अन्य साइटों पर कुछ भी बेचने के समय आप नकद लेनदेने करे ना क्यूआर कोड को स्कैन के जरिए पैसे प्राप्त करें. क्यूआर कोड स्कैनर की डिटेल भी समय-समय पर चैक करते रहे. आपको कोई भी क्यूआर कोड स्टिकर जैसा दिखता तो उससे बचे और स्कैन ना करें. इसके साथ ही अपना ओटीपी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें. इसके साथ ही ऑनलाइन टांजेक्शन के समय क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल