Mappls: हम अक्सर ही यात्रा करते समय गूगल मैप का सहारा लेते हैं. हालांकि, कई बार गूगल मैप की वजह से हम मुश्किल में भी फंस जाते हैं. ऐसे हम आपको ऐसे एक एप के बारे में बताएंगे जो गूगल मैप से बेहतर काम करता है. हम आपको मैप्ल्स एप के बारे में बनाने जा रहे हैं. भारत की ज्यादातर गाड़ियों इसी मैप और जीपीएस का इस्तेमाल होता है. इस एप के मैप माय इंडिया नाम की कंपनी चलाती है.
रोड और ओवरब्रिज में नहीं होंगे कन्फ्यूज
अक्सर जब यात्रा के दौरान रोड और ओवरब्रिज आते हैं, तो हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि हमें ओवरब्रिज से चलना है या रोड का इस्तेमाल करते हुए है ड्राइव करना है. लेकिन मैपल्स के जरिए हम 3डी व्यू के जरिए इसका पता लगा सकते हैं और इसके साथ यह मैप वाइस असिस्टेंट के जरिए मदद करते रहता है.
ये भी पढ़े:अब टेलीग्राम जैसी इस सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे WhatsApp यूजर्स,पढ़ें पूरी डिटेल
सड़क के गड्ढों और चालान से भी बचाएगा एप
कई बार हमें हाइवे की स्पीड लिमिट पता नहीं होती है, ऐसे में हम तेज गति से गाड़ी दौड़ा देते हैं और फिर भारी भरकम चालान भरना पड़ता है. ऐसे यह एप आपको हाइवे की स्पीड लिमिट के सूचना भी देगा. इसके साथ ही मैपल्स सड़क के गड्ढों की भी जानकारी देगा, जिससे हम सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बचें रहें.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल