टेकboAt Ultima Vouge की हुई धमाकेदार लॉचिंग, फीचर्स और...

boAt Ultima Vouge की हुई धमाकेदार लॉचिंग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देख उड़ जाएंगे होश

-

होमटेकboAt Ultima Vouge की हुई धमाकेदार लॉचिंग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देख उड़ जाएंगे होश

boAt Ultima Vouge की हुई धमाकेदार लॉचिंग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देख उड़ जाएंगे होश

Published Date :

Follow Us On :

boAt ने अपनी नई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच अल्टिमा वोग (boAt Ultima Vouge) लॉन्च की है. यह boAt वेव जेनेसिस के बाद लॉन्च की गई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वेव जेनेसिस को लॉन्च किया गया था. Smartwatch में सिलिकॉन, चमड़े और धातु की पट्टियों के विकल्प के साथ एक घुमावदार चौकोर डायल डिज़ाइन है.

boAt Ultima Vouge
boAt Ultima Vouge

डिस्प्ले 

अल्टिमा वोग में DIY वॉच फेस के साथ 1.96 इंच बड़ी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है जिसमें एक इन-बिल्ट माइक, एक डायल पैड है और 20 कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की सुविधा है.

boAt अल्टिमा वोग के स्पेसिफिकेशंस

• 1.96″ एचडी (410 x 502 पिक्सल) Always on AMOLED स्क्रीन, 600 निट्स की ब्राइटनेस
• 100+ क्लाउड-आधारित वॉच फेस
• ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
• शॉर्ट डायल पैड
• 100+ स्पोर्ट्स मोड
• एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
• Google फ़िट और Apple हेल्थ के साथ संगत
• IP67 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट
• स्वास्थ्य निगरानी के लिए हार्ट रेट, SpO2, मेंस्ट्रुअल, स्ट्रेस और अन्य डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग
• सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, अलार्म, काउंटडाउन, स्टॉपवॉच, डीएनडी, फाइंड माई फोन
• 240mAh बैटरी, 7 दिन तक की बैटरी लाइफ

बोट अल्टिमा वॉच प्राइस

boAt अल्टिमा वोग स्मार्टवॉच मेटल ब्लैक, ब्राउन लेदर, जेट ब्लैक, बेज और डीप ब्लू रंगों में आती है. लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 2999 रुपये है, जबकि मेटैलिक स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 3299 रुपये है. यह पहले से ही Amazon और boAt की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you