ठंड का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में लोग अपने घरों में गीजर (Geyser) और हीटर (Heater) का इस्तेमाल करते हैं. जैसे गर्मी के महीना में कूलर और AC का अधिक इस्तेमाल होता है. ठीक उसी तरह ठंड के महीने में भी हीटर और गीजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है. लेकिन हीटर (Heater) और गीजर यूज करने के बाद महीने के अंत में बिजली बिल का जो पर्चा आता है तो उसमें मोटी रकम दिखाई देती है.
ठीक उसी तरह जब गर्मी के महीने में एसी के इस्तेमाल के बाद आता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी तरकीब बताने वाले है. जिसे अगर आप फॉलो करते है तो कम बिजली बिल भरना होगा..
सर्दी में हिटर और गीजर बड़े काम का
सर्दी के महीने में हीटर (Heater) और गीजर का इस्तेमाल लोगों के लिए बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकि ठंड इतनी अधिक होती है कि टंकी में रखी हुई पानी को हाथ से टच करने का मन नहीं करता है और उसी तरह हाड़ कपा देने वाली ठंड की वजह से लोग अपने घरों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए लोग अपने घरों में ठंड के महीने में खासकर इन दो प्रोडक्ट को जरूर यूज करते हैं.
ये भी पढ़ें: SmartWatch में WhatsApp यूज करने का ये है आसान तरीका, जानें तुरंत
खराब हो गया है तो ठीक करें
अगर आपका गीजर (Geyser) या हीटर खराब हो गया है. लंबे समय से खराब चल रहा है तो आप उसे बदलकर दूसरा खरीद रहे या फिर अगर वह अधिक बिजली बिल खपत कर रहा है तो उसे हटा दें उसका इस्तेमाल न करें. क्योंकि इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का महत्व केवल उतना ही होता है. जितना कि यह पहली बार में इस्तेमाल किए जाते हैं.
लंबे समय तक चालू न रखें
आप इन दोनों इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लंबे समय तक इस्तेमाल में ना रखें. जितना जरूरत हो इस समय के लिए ऑन करें उसके बाद इसे बंद कर रखें. क्योंकि अक्सर लोगों के घरों में जब एक बार ऑन कर दिया जाते हैं तो उन्हें ऑन ही छोड़ दिया जाता है. अगर आप भी ही कुछ कर रहे हैं तो समझ जाए और अपने जेब पर बोझ बनने से बचाएं.
हाई कैपेसिटी वाले
अगर आप नया गीज़र या हीटर खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें की आप 5-स्टार रेटिंग और हाई कैपेसिटी वाले गीजर हीटर को खरीदें. क्योंकि हाई कैपेसिटी वाले गीजर और हीटर कम बिजली खपत करते हैं. इन्हें उसे करते समय जब कमर गर्म हो जाए तो आप इन्हें बंद भी कर सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल