Geyser Use tips: ठंड का मौसम शुरू होते ही लोग अपने घरों में गीजर का इस्तेमाल करने लगते हैं. गीजर और हीटर के पानी से लोग नहाने से लेकर बर्तन, कपड़े धोने तक का सारा काम करते हैं. लेकिन गीजर (Geyser) इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. वरना बिजली के झटके से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. तो आइए जानते है आपको किन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए..
लगातार ऑन न रखें
आज लोग गीजर (Geyser) इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं ज.बकि गीजर का काम खत्म होने के बाद उसे बंद कर देना चाहिए. वरना हमेशा ऑन रहने की वजह से गीजर (Geyser) लगातार गर्म होता रहता है और इसके कई सारे नुकसान होते हैं जैसे कि, बिजली बिल बढ़ता रहता है, उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है. यहां तक की गीजर भी पूरी तरह खराब हो जाता है. कभी-कभी अधिक हिट होने की वजह वह ब्लास्ट भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Google Meet पर बिना मुंह धोए भी आप दिखेंगे सुंदर,आ गया है ये जबर फीचर,जानें
गैस गीजर वाले जरूर लगवाएं ये डिवाइस
आज के समय में कुछ लोग बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए अपने घरों में गैस वाले गीजर (Geyser) का इस्तेमाल करते हैं. इन गीजर में बटन और प्रोपेन नाम का गैस होता है. जो कार्बन डाइऑक्साइड को जनरेट करता है और आसानी से गैस की मदद से पानी कम कर देता है. लेकिन अगर आपके घर में गैस वाला गीजर है तो आप उसे कूल रखने के लिए एग्जॉज फैन जरूर लगाए.
इन खास बातों का रखें ख्याल
• बाथरूम में गीजर (Geyser) लगाते समय आप इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि, आपके घर में बच्चे हैं तो गीजर इतनी दूर पर लगाए ताकि बच्चे आसानी से उसे छू न पाएं. अगर वो ऐसा करते हैं तो कभी भी उन्हें बिजली का झटका लग सकता है.
• गीजर खरीदते समय आपको यह बात जरूर ध्यान रखना चाहिए कि, आप सस्ते कीमत वाले गीजर को कभी ना खरीदें. क्योंकि उनकी क्वालिटी खराब होती है और कभी भी वह ब्लास्ट हो सकते हैं. जिसकी वजह से आपके घर में बड़ा हादसा हो सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल