Itel S23: कम दाम में अधिक रैम और की चाहत रखने वाले यूजर्स की आईटेल ने सुन ली है. जी हां हाल ही कंपनी की तरफ से कम दाम में कई फीचर्स से लैस स्मार्टफोन पेश किया गया है. कंपनी ने इस फोन को बतौर एंट्री लेवल भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च किया है. ये फोन मिडिल क्लास के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है क्यूंकि इसमें कम दाम में कंपनी के द्वारा लगभग सारे बुनियादी फीचर्स दे दिए गए हैं. जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इस फोन के स्पेक्स और कीमत के बारे में.
कम दाम तगड़ी है रैम और स्टोरेज
Itel के द्वारा पेश किए गए Itel S23 में रैम और स्टोरेज को लेकर कंपनी की तरफ से किसी तरह की कंजूसी नहीं की गई है. इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज प्रदान की गई है. हालांकि जिस वेरिएंट के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है. खबर है कि ये फोन 14 जून से अमेजन इंडिया पर सेल के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हो जाएगा. आईटेल के इस फोन में आपको बैक पैनल रंग बदलने वाला मिलने की बात कही गई है.
फोन के स्पेसिफिकेशन
Itel S23 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें परफॉर्मेंस के लिए 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन 8 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिलेगा. जिसके बगल में एलईडी लाइट भी लगी होगी. वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी कंपनी ऑफर कर रही है. फोन को पावर देने के लिए 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. जिसे सिंगल चार्जिंग में करीब 15 घंटे तक यूज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंं- Best Earbuds for fathers: कम कीमत में आने वाले ये ईयरबड्स आपके लिए पिताजी के लिए होंगे शानदार तोहफा, देखें लिस्ट
कीमत
इस फोन की कीमत 8,799 रुपये रखी गई है. इस प्राइस प्वाइंट पर कंपनी का ये फोन कितना सफल होता है देखने वाली बात होगी लेकिन कहना गलत नहीं कंपनी ने किफायती दाम तमाम फीचर्स से लैस फोन यूजर्स के सामने पेश किया है. बता दें ये फोन Mystery White और Starry Black c कलर ऑप्शन के साथ आता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल