iQOO 11s को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने कमर कस ली है. इसे 4 जुलाई को चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ब्रांड ने अपकमिंग फोन के बारे में कुछ अपडेट शेयर की है. हाल ही में जारी किए पोस्टर से पता चलता है. इस संस्करण में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज की सुविधा देखने को मिलेगी. इस लेख में हम इसी फोन के कॉन्फ़िगरेशन के बारे में बात कर रहे हैं.
iQOO 11s के बारे में जरूरी बातें
आईकू ने पुष्टि की है कि इस फोन में 16 जीबी LPDDDR4x रैम और 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज दिया जाएगा. डिवाइस 8 जीबी तक वर्चुअल रैम के साथ आएगा. बीते महीनों एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि इसमें चार कॉन्फ़िगरेशन पेश किए जाएंगे जिनमें जैसे 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज, और 16 जीबी रैम + 1 टीबी होगा. इसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा. जिनमें ब्लैक,व्हाइट और ब्लू शामिल हैं.
फोन के स्पेसिफिकेशन
फिलहाल जो विवरण निकल कर आए हैं. उनके आधार पर इसमें फ्लैट डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका साइज 6.78-इंच का होगा. इसे E6 AMOLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले के साथ में लाया जाएगा. इस डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है. फोन में ओरिजिन ओएस 3.0-आधारित एंड्रॉइड 13 दिया जाएगा. परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Amazon prime day का बज चुका है बिगुल, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान पर मिलेगी बंपर छूट,पढ़ें डिटेल
कैमरा और बैटरी
इस फोन में पॉवर देने के लिए 200W फास्ट चार्जिंग वाली 4,700mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है. इसके ऑप्टिक्स की बात करें तो इसके रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. इसके अन्य कैमरों की जानकारी अभी नहीं मिली है. डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक समर्पित डिस्प्ले चिप जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल