IPhone 14 pro vs IPhone 15 pro: दुनिया की दिग्गज टेक निर्माता कंपनी Apple हर साल आईफोन सीरीज को अपग्रेड के तौर पर पेश करती है. जब भी इस कंपनी की कोई सीरीज मार्केट में उतारी जाती है. उसके साथ ही अगली सीरीज के बारे में भी रूमर्स फैलने लगते हैं. जैसे इन दिनों IPhone 15 pro के बारे में फैल रहे हैं. फिलहाल कंपनी की तरफ से आईफोन 15 सीरीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन कई जगह इसके संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी बता दिए गए हैं तो चलिए हम भी कर लेते हैं संभावनाओं के आधार पर IPhone 14 pro vs IPhone 15 pro का कंपेरिजन.
प्रोसेसर और रैम
आईफोन 14 प्रो कंपनी के ही Apple A16 Bionic प्रोसेसर के साथ में पेश किया जाता है जबकि आगामी सीरीज के आईफोन 15 प्रो में इससे थोड़ा शक्तिशाली प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो कि Apple A15 Bionic होगा. दोनों ही की रैम क्रमश: 6GB और 12GB हो सकती है. जबकि ये स्टोरेज देखें तो आईफोन 14 प्रो में 128 जीबी नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है तो आईफोन 15 प्रो में 256 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलने की संभावना है.
डिस्प्ले के आधार पर
आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि 1179×2556 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है जबकि 461 PPI भी इसमें देखने को मिलेगा. वहीं आईफोन 15 प्रो की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की ही डिस्प्ले मिलेगी जो कि 1170×2532 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 457 PPI रेट के साथ आएगी.
कैमरा
कैमरे के लिहाज से देखें तो इनमें क्रमश: 48 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप,12 MP + 12 MP + 12 MP देखने को मिल सकता है. सेल्फी के लिए दोनों ही 12MP के सेंसर के साथ टिक सकते हैं.
ये भी पढ़ें- How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम
बैटरी
आईफोन 15 प्रो 14 प्रो की तुलना में बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 4,300 MAh के पावर वाली बैटरी दी जा सकती है जबकि विगत फोन यानी 14 प्रो 3,200 MAh की बैटरी के साथ में आता है.
कीमत
एप्पल आईफोन 14 की कीमत अमेजन पर फिलहाल 119,999 रुपये है तो आईफोन 15 प्रो की संभावित कीमत 82,990 रुपये हो सकती है हालांकि इसके बारे में फिलहाल कुछ भी पुख्ता तौर पर अपडेट सामने नहीं आया है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल