Meta अपने यूजर्स के पर्सनल डाटा को लेकर लंबे समय से काम कर रहा है. क्योंकि पिछले कई सालों से लगातार कंपनी के ऊपर इस मामले को लेकर उंगलियां उठाई जा रही हैं. ऐसे में लोगों की प्राइवेसी और ऑनलाइन एक्टिविटी को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने अपनी ओर से Activity off Meta को लॉन्च कर दिया है.
इसकी मदद से यूजर्स आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि कौन उनके पर्सनल डाटा को उसे कर रहा है और आसानी से उसे रिमूव भी कर सकते हैं. आइए जानते है कैसे ?
ये भी पढ़ें: Youtube ने ये नए फीचर किए लॉन्च,मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं
ऐसे रखें Instagram पर नजर
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Instagram App को ओपन कर प्रोफाइल पिक्चर में जाना होगा.
- इसके बाद टाइप राइट कॉर्नर में तीन आइकंस दिखाई देंगे जिन पर क्लिक कर आप सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर चले जाएं.
- अब यहां पर आपको Activity पर टैप कर Activity Off Meta Technology पर जाना होगा.
- अंत में आपको Disconnect Future Activity पर क्लिक कर ऑन के ऑप्शन को एक्टिव कर देना होगा.
ऐसे रखें Facebook पर नजर
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Facebook App को ओपन कर प्रोफाइल पिक्चर में जाना होगा.
- इसके बाद टाइप राइट कॉर्नर में तीन आइकंस दिखाई देंगे जिन पर क्लिक कर आप सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर चले जाएं.
- अब यहां पर आपको Your Facebook Information पर टैप कर Off Facebook Activity पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको Manage Your Off Facebook Activity पर क्लिक कर Manage Future Activity ऑप्शन को एक्टिव कर देना होगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल