Infinix Smart 7: Infinix किफायती रेंज के स्मार्टफोन बनाने के लिए जाती है. इस कंपनी ने जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस वाले फोन बहुत कम कीमत में पेश किए हैं. इसी साल फरवरी महीने में ब्रांड की तरफ से बजट रेंज में आने वाला एक स्मार्टफोन पेश किया गया था, यह डिवाइस उस समय 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया था लेकिन अब कंपनी ने इस लाइनअप में 128 जीबी वाले वेरिएंट को पेश किया है. खास बात है इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है. इस लेख में हम इसी फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानने वाले हैं.
Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलती है जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और वॉटर ड्रॉप नॉच है. इसमें टास्किंग के लिए Unisoc SC9863A SoC चिपसेट दिया जाता है. इसको 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसकी रैम को एसएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. फोन एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ एक्सओएस 12 प्री-इंस्टॉल, डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट, डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 की सुविधा से सजा हुआ है.
बैटरी और कैमरा
डिवाइस एक प्रभावशाली 6,000mAh बैटरी द्वारा संचालित है, जो सिंगल चार्जिंग में एक दिन आसानी से चल सकती है. इसमें ऑप्टिक्स के लिहाज से AI लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जबकि सामने की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. इसमें सुरक्षा के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है.
ये भी पढ़ें- बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Noise ColorFit Thrive स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियों की डिटेल
कीमत और ऑफर्स
यह फोन 27 प्रतिशत की छूट के साथ 7,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. इसको नाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और एज़्योर ब्लू रंग विकल्पों के साथ लिया जा सकता है. इस पर ग्राहकों के लिए एक्सचेंज का ऑफर भी मौजूद है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल